Posts

Showing posts from December, 2021

आलिया-रणबीर के न्यू इयर हॉलिडे की तस्वीरें आईं सामने, जंगल सफारी में कर रहे इंजॉय

Image
के मौके पर कई कपल्स हॉलिडे मनाने के लिए बाहर निकल गए हैं। इन कपल्स में और भी शामिल हैं। अब इनके न्यू इयर वकेशन की तस्वीरें सामने आ गई हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ रणबीर कपूर भी वकेशन इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों किस जगह छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन इतना कन्फर्म है कि यह एक वाइल्ड लाइफ सफारी है। आलिया ने अपने इस वकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'साल 2022 को कुछ हकुना मताता एनर्जी दे रही हूं। सुरक्षित रहें, मुस्कुराएं, सादा बने रहें और ज्यादा प्यार करें। हैप्पी न्यू इयर।' वैसे आलिया ने जैसे हकुना मताता लिखा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल इस समय अफ्रीका में कहीं हो सकता है। आलिया और रणबीर की इन तस्वीरों को फैन्स के अलावा बॉलिवुड सिलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं। इस पर अर्जुन कपूर का कॉमेंट दिलचस्प है जहां उन्होंने पोस्ट पर कॉमेंट किया है, 'नादान परिंदे।' अर्जुन कपूर खुद ...

विक्की कौशल ने दिखाया था चुलबुला अंदाज, शादी की अनदेखी तस्वीरें वायरल

Image
(Vicky Kaushal) और (Katrina Kaif) ने बीते 9 दिसंबर को शादी की है। दोनों की शादी के दौरान परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे। शादी के बाद दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। अब कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के पहले फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें ( Unseen Photos) सामने आई हैं। में कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, आनंद तिवारी सहित कई गेस्ट शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में विक्की कौशल ऐक्टर अंगद बेदी और कटरीना कैफ के भाई साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, कटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे के अलावा शादी में आए गेस्ट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हए हम एक साथ इस नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।' कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के तुरंत बाद हनीमून की छोटे सी ट्रिप पर गए और फिर अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स में बिजी हो गए। कटरीना कैफ डायेरक्टर श्रीराम राघवन क...

साल 2022 में अनुष्का शर्मा कर सकती हैं कमबैक का बड़ा ऐलान, 3 बड़े प्रॉजेक्ट्स में ओटीटी का भी नाम

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शादी के बाद गिनी चुनी फिल्मों में ही नजर आईं हैं। अक्सर वह पति विराट कोहली और बेटी वामिका संग समय बिताती नजर आती हैं। लेकिन अब फिल्मी गलियारों से अनुष्का शर्मा की बॉलिवुड वापसी (Comeback) की खबरें आने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो अनुष्का शर्मा 3 बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ धमाकेदार कमबैक करने जा रही हैं। ख़बरों की माने तो अनुष्का शर्मा अगले साल कमबैक करेंगी। इसके लिए उनकी तैयारी लगभग पूरी भी चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अनुष्का के पास तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें दो थिएट्रीकल रिलीज और एक ओटीटी फिल्म शामिल हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, अनुष्का की ओटीटी फिल्म भारत की सबसे महंगा डिजिटल प्रोजेक्ट हो सकता है। अनुष्का के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फ़िलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं है। माना जा रहा है कि नए साल पर इनका ऐलान किया जा सकता है। अनुष्का शर्मा के फ़ैन्स काफ़ी लंबे समय से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में अनुष्का शर्मा नए साल में अपने फ़ैन्स को यह तोहफ़ा दे सकती है। अनुष्का शर्मा ने हिंदी सिनेमा में कई हिट फ़िल...

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को बताया 'ईको-फ्रेंडली पटाखा', जानें क्या है इसके पीछे का कारण

Image
बॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर और स्वीट कपल की बात की जाए तो उसमें और का नाम जरूर लिया जाएगा। अलग-अलग मौकों पर जब रणबीर और आलिया साथ नजर आते हैं तो उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाते हैं। पब्लिक अपीयरेंस में रणबीर और आलिया एक-दूसरे के प्रति प्यार भी खूब जताते हैं। हाल में यह कपल एक टीवी शो में पहुंचा जहां दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। शो के दौरान आलिया से पूछा गया कि रणबीर कपूर की सुपरपावर क्या है? इसके जवाब में आलिया ने कहा कि रणबीर का शांत स्वभाव उनकी सुपरपावर है। उन्होंने कहा कि जब भी वह परेशान होती हैं तो रणबीर उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं। आलिया ने कहा, 'रणबीर तूफान में भी शांत रहने वालों में से हैं और यही उनकी सुपरपावर है।' इसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की बात में अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि वह एक ऐसी पटाखा हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। रणबीर ने आलिया की तारीफ में कहा कि जब आलिया किसी के आसपास रहती हैं तो उसे शांत ही रहना पड़ता है क्योंकि वह जल्दी-जल्दी नाराज होती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी के डायरेक्शन म...

74 की मुमताज ने ठुकराई संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', कहीं इस सीन पर तो नहीं थी आपत्त‍ि?

Image
बॉलिवुड फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर इन दिनों तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह अपनी आने वाली 'हीरामंडी' () वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज के साथ 70 दशक की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज का नाम भी जुड़ा। 'हीरामंडी' से मुमताज (Mumtaz) के कमबैक के बारे सुन फैंस खासा खुश थे लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि ऐक्ट्रेस ने ये ऑफर ठुकरा दिया है। हाल में ही खबरें सामने आई थीं कि 74वर्षीय मुमताज को 'हीरामंडी' में मुजरा करने के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन अभिनेत्री के पति को ये पसंद नहीं आया कि वह इस उम्र में पर्दे पर डांस करें। इस सिलसिले में हमारी सहयोगी वेबसाइट Bombay Times ने मुमताज से 'हीरमंडी' व उनके कमबैक को लेकर बातचीत की। Bombay Times ने जब मुमताज से इस वेब सीरीज के सिलसिले में पूछा तो ऐक्ट्रेस ने कहा कि, 'आप लोगों से कभी कुछ चीज छिपती है क्या? कैसे पता चल जाता है आप लोगों को? खैर मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था। मुझे उनके ऑफिस से कॉल आया। संजय लीला भंसाली के सेकेट्री...

अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' पर अब अजमेर में बवाल, गुर्जर समाज ने किया विरोध-प्रदर्शन

Image
बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म को लेकर अजमेर (Ajmer) में जमकर विरोध प्रदर्शन (protest) हो रहा है। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट (Boycott) करने की मांग की है। साथ ही बड़ी संख्या में जमा होकर रैली निकाली है। बता दें अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का जब पोस्टर रिलीज हुआ था तो भी लोगों ने ऐक्टर के लुक पर नाराजगी जताई थी। अजमेर में गुर्जर समाज के लोगों ने 'पृथ्वीराज' फिल्म को लेकर प्रदर्शन किया। भारी संख्या में लोग कलेक्टर दफ्तर पहुंचे। लोगों ने रास्ता जाम करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर थे न कि राजपूत। लोगों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 'पृथ्वीराज' फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, पहले गुर्जर समाज के नेताओं को ये फिल्म दिखाई जाए और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे रिलीज किया जाए। साथ ही फिल्म के टाइटल को बदलने की भी मांग कर रहे हैं। गुर्जर समाज के अध्यक्ष हरचंद ने कहा कि फिल्म में इतिह...

फिल्मों के सेट से ये क्या-क्या उठा लाती हैं ऐक्ट्रेसेस, किसी ने लिया तकिया तो कोई ले आईं गाउन

Image
फिल्मों में ऐक्ट्रेसेस अपने किरदार में ढलने के लिए न जाने क्या-क्या करती हैं और कई बार वे अपने रोल से हमेशा कनेक्टेड फील करती हैं। ये हिरोइनें खुद भी अपने किरदारों के लुक पर खुद मोहित हो उठती हैं। उनके आउटफिट पर केवल फैन्स ही नहीं बल्कि वे खुद भी फिदा हो जाती हैं। फिल्मी सेट पर ऐसे कई किस्से हुए हैं, जब शूटिंग वाले कपड़े ही नहीं बल्कि कुछ और भी सामान उठाकर कई ऐक्ट्रेसेस अपने घर ले आईं। हाल में ही में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने बताया था कि वह फिल्म के सेट से कुछ साड़ियां चुरा लाई थीं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे एक नहीं बल्कि कई किस्से हैं, जहां ऐक्ट्रेसेस ने पहले भी कई बार ऐसा काम किया है। साड़ी चुराकर ले आईं सान्या पहले बात सान्या मल्होत्रा की ही करें। सान्या ने हाल ही में राजीव मसंद के 'ऐक्टर्स राउंट चेबल 2021' में अपना यह मजेदार किस्सा सुनाया। सान्या ने बताया कि फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के सेट से उन्होंने एक नहीं बल्कि कई साड़ियां चुराई हैं। सान्या ने कहा कि फिल्म में उनके साड़ी वाले किरदार से उन्हें गजब प्यार हो गया था और उनका दिल उनकी ही साड़िय...

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने की दिल्ली में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की रिक्वेस्ट

Image
() के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने को लेकर दखल का अनुरोध किया। ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के साथ कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों और जिम को बंद करने के लिए 'येलो अलर्ट' घोषित किया। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बैठक में मार्च 2020 से कई बार बंद होने के कारण उद्योग के समक्ष आई 'प्रतिकूल आर्थिक स्थिति' को रेखांकित किया। एक बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने मनीष सिसोदिया को सूचित किया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के 'येलो अलर्ट' को लागू करने के मद्देनजर दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद करने के सरकार के फैसले से 'भारी अनिश्चितता' पैदा हुई है। इससे फिल्मों की रिलीज की तारीख में भी बदलाव करना पड़ा है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीवीआर लिमिटेड के अध्यक्ष अजय बिजली ने किया। कोविड-19 के खिलाफ सरकार के प्रयासों की सराहना ...

सारा अली खान ने दिखाए 2021 के खूबसूरत पल, ऐक्ट्रेस ने शेयर किया खास वीडियो

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने अपना एक वीडियो () शेयर किया है। उन्होंने साल को अलविदा कहते हुए ये पोस्ट शेयर किया है। सारा अली खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सारा अली खान ने अपने इस वीडियो में साल 2021 के खास पलों को दिखाया। इसके बैकग्राउंड में फरहान अख्तर की आवाज में कविता चल रही है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, '2021 के पल जिन्होंने मुझे जिंदा होना महसूस कराया।' बताते चलें कि सारा अली खान इस समय विक्की कौशल के साथ मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रही हैं, जिसके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। तस्वीरों में सारा अली खान की मांग में सिंदूर दिख रहा है। वहीं अन्य तस्वीरों और वीडियो में वह विक्की कौशल के साथ बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' में बिहार की लड़की 'रिंकू...

Kiss के बाद लोग कहने लगे, प्रिंस चार्ल्स मुझसे शादी करेंगे या लेडी डायना से : पद्मिनी कोल्हापुरे

Image
'गहराई' और 'सत्यम शिवम सुंदरम' जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने वालीं पद्मिनी को शोहरत मिली 'इन्साफ का तराजू', 'प्रेम रोग', 'प्यार झुकता नहीं' और 'सौतन' जैसी फिल्मों से। आज सालों बाद उन्होंने कोकिला कंठी लता मंगेशकर की आवाज में गाए हुए इस गाने 'ये गलियां ये चौबारा' को अपनी आवाज में रीक्रिएट किया है। इस खास बातचीत में वे अपने गाने, औरत होने की चुनौतियों, ग्रेट शो मैन राज कपूर, ऋषि कपूर, प्रिंस चार्ल्स, गहराई में न्यूड सीन देने और लता मंगेशकर जैसे कई पहलुओं पर बात करती हैं। आपने सालों बाद अपनी आवाज में ये गलियां ये चौबारा जैसे गाने को रीक्रिएट करने का फैसला क्यों किया? मेरे बेटे प्रियांक शर्मा ने पारस के साथ मिलकर धमाका रेकॉर्ड्स की शुरुआत की। वे इसकी लॉन्चिंग मेरे गाने के साथ करना चाहते थे। उनके जेहन में सबसे पहले यही गाना आया। जब मुझे पता चला, तो मैंने यही कहा कि लता जी (लता मंगेशकर) का गाया हुआ और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के आइकॉनिक गाने को हम कैसे रीक्रीएट कर सकते हैं। प्रियांक ने लता जी को फोन किया और गाने क...

बदल गया 'झांसी रेलवे स्टेशन' का नाम, 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' सुन जयकार कर उठीं कंगना

Image
खुद को सबसे बड़ी देशभक्त बताने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने से बेहद खुश हैं। यह खुशी इसलिए भी डबल है क्योंकि रानी लक्ष्मीबाई का किरदार वह खुद पर्दे पर जी चुकी हैं। बता दें कि यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' कर दिया है और इस नए नाम को लेकर कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं है। कंगना ने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुशी जताई है। एक पोस्ट में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम- वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने की जानकारी दी है और एक अन्य पोस्ट में इस नए नाम पर जयकार किया है। कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट शेयर किया है जिसमें रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की बात कही गई है। इस ट्वीट में लिखा गया है- उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जय हो। कंगना रनौत खुद पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई की भ...

विक्की कौशल के भाई सनी को डेट कर रही हैं शरवरी वाघ? जानिए क्या बोलीं ऐक्ट्रेस

Image
शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) ने इस साल फिल्म 'बंटी और बबली 2' () से बॉलिवुड डेब्यू किया था। लेकिन डेब्यू से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही। पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि शरवरी वाघ, विक्की कौशल () के भाई ऐक्टर सनी कौशल () को डेट कर रही हैं। इन खबरों को तब और बल मिला, जब शरवरी, विक्की कौशल और कटरीना कैफ () की शादी में शामिल होंने सवाई माधोपुर पहुंचीं। इसके बाद शरवरी जब शादी से वापस लौटीं तो मुंबई एयरपोर्ट पर वह सनी कौशल के साथ दिखीं। लेकिन शरवरी और सनी कौशल के बीच असल में क्या है? यह ऐक्ट्रेस ने हाल ही बताया। 'इंडिया डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, शरवरी वाघ ने सनी कौशल संग डेटिंग की खबरों पर कहा कि यह सब अफवाह है। शरवरी ने कहा, 'हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए और पिछले 4 सालों से दोस्त हैं। अफवाह, अफवाह ही होती है और यह भी एक अफवाह ही है कि हमारे बीच कुछ है।' शरवरी और सनी कौशल ने कबीर खान की सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में साथ काम किया था। डेब्यू से पहले शरवरी वाघ ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में असिस्ट किया। उनक...

विक्‍की कौशल संग सारा तो कटरीना के साथ सिद्धांत, 2022 में रोमांस का तड़का लगाएंगी ये 'हॉट एंड फ्रेश' जोड़‍ियां

Image
Bollywood New On-Screening Jodis: 2021 खत्म होने के साथ ही लोगों को आने वाले साल 2022 का बेसब्री से इंतजार है। ये वो वक्त होता है, जब एक अलग ही एक्साइटमेंट होती है। कोई न्यू ईयर पर लाइफ को लेकर रेजोल्यूशन लेता है तो कोई कुछ नया और अलग करने की ठानता है। कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि आने वाला हर नया साल नई उम्मीदों को जगाता है। अब जब सब कुछ 'नया नया' है तो हम भी आपके लिए कुछ नया लेकर आए हैं। जी हां, हम उन बॉलिवुड जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाली हैं। नए साल में विक्की कौशल संग सारा अली खान 'रोमांस' का तड़का लगाएंगी तो कटरीना कैफ भी सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग नज़र आएंगी। दरअसल, बॉलिवुड की ये जोड़ियां भी कमाल की होती हैं। कभी-कभी इनकी केमिस्ट्री फैंस को इतनी ज्यादा पसंद आ जाती है कि वो इन्हें हमेशा साथ में देखना चाहते हैं, जैसे शाहरुख और काजोल। वहीं, कई बार तो साथ में काम करते-करते ऑनस्क्रीन जोड़ियां रियल लाइफ में भी कपल बन जाती हैं- जैसे रितेश और जेनेलिया। लेकिन यहां हम आपको हम आपको सिर्फ 'बॉलिवुड की नई जोड़ियों...

Sunny Leone पर भड़के KRK, कहा- इंडस्‍ट्री वाले तो नंxx लड़कियां ढूंढते हैं, SRK ने भी उसे 'देवी' बना दिया

Image
सनी लियोनी () के नए सॉन्‍ग 'मधुबन में राध‍िका नाचे' (Madhuban Mein Radhika Nache) पर बवाल मचा हुआ है। कहीं उनके पुतले जलाए जा रहे हैं, तो कहीं साधु-संतों से लेकर आम लोगों ने चेतावनी दे डाली है। इस बीच हालांकि मेकर्स ने गाने के लिरिक्‍स रिप्‍लेस करने की भी बात की है, लेकिन विवाद फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच बड़बोले कमाल आर खान () ने सनी लियोनी पर निशाना साधते हुए बॉलिवुड सुपरस्‍टार्स को घेरा है। ऐक्‍टर, डायरेक्‍टर, प्रड्यूसर और कथ‍ित नंबर-1 क्रिटिक केआरके ने सनी लियोनी के अतीत का जिक्र करते हुए कहा है कि वो पॉर्न इंडस्‍ट्री से फिल्‍मों में आईं और बावजूद इसके इंडस्‍ट्री ने उन्‍हें सपोर्ट किया। पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को भी घेरा सनी लियोनी के इस नए सॉन्‍ग पर कई धार्मिक समूहों ने भी आपत्त‍ि जताई है। गाने को हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला बताया जा रहा है। साथ ही इसमें सनी लियोनी के डांस को भी अश्‍लील कहा जा रहा है। अब केआरके ने इस मुद्दे में अपनी राय रखते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है। वीडियो का टाइटल है, 'सनी लियोनी ने हिंदू धर्म का अपमान क...

कटरीना ने सलमान को उनके 56वें बर्थडे पर दिया यह खास गिफ्ट, इन स्टार्स ने भी दिए करोड़ों के तोहफे!

Image
ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को 56वां बर्थडे था। इस मौके पर सलमान ने अपने पनवेल फार्महाउस पर एक शानदार पार्टी ( birthday party) रखी। चूंकि उसी दिन सलमान की भांजी आयत (Aayat) का भी बर्थडे था, इसलिए सारे अरेंजमेंट और भी एक्स्ट्रा स्पेशल थे। सलमान के बर्थडे को यादगार बनाने में फैंस से लेकर उनके दोस्तों ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। खबर है कि सलमान को फिल्म इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने (Salman Khan birthday gifts) करोड़ों के महंगे गिफ्ट दिए। हाल ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ शादी के बंधन में बंधीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी सलमान को एक महंगा गिफ्ट दिया। क्या आप जानते हैं कि वह क्या था? 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना ने सलमान (Katrina's gift to Salman) को गोल्ड का एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये है। वहीं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने ऐक्टर को Chopard ब्रांड की 10-12 लाख की घड़ी बतौर बर्थडे गिफ्ट दी। वहीं सलमान के भाइयों अरबाज और सोहेल ने उन्हें BMW S 1000 RR (23-25 लाख कीमत) और Audi RS Q8 गिफ्ट की, जिसकी कीमत...

सलमान खान ने फार्म हाउस से निकल कर चलाया ऑटो, देखें पूरा है भाईजान का VIDEO

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार सलामन खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। सलमान का एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान अपनी कार छोड़कर ऑटो चलाते नजर आ रहे है। सलमान का यह वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सलमान के फार्म हाउस से निकलने का है। इस वीडियो में सलमान अपनी कार से उतर कर ऑटो में सवार हो जाते हैं। इसके बाद सलमान ऑटो में सवार होकर उसे चलाने लगते हैं। सलमान का यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है। देखें, सलमान का यह वीडियो: वर्क फ्रंट की बात करें सलमान हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए। आने वाले वक्त में वह 'टाइगर 3' और 'पठान' में नजर आएंगे। सलमान ने हाल ही 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल भी अनाउंस किया। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eFoNWJ

कटरीना की बहन ने शेयर कीं हल्दी सेरिमनी की अनदेखी तस्वीरें, इस अंदाज में दिखे विक्की के ससुरालवाले

Image
कटरीना कैफ () ने 9 दिसंबर को विक्की कौशल () के साथ शाही अंदाज में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। न्यूली वेड कटरीना और विक्की ने शादी की रस्मों की कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं। लेकिन अब विक्की की साली यानी कटरीना की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने हल्दी सेरिमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसाबेल कैफ ने लिखा है, 'यादें'। विक्की और कटरीना ने राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर में सिक्स सेसेंज फोर्ट में सात फेरे लिए थे। यह बेहद निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद 10 दिसंबर को कटरीना और विक्की हनीमून के लिए रवाना हो गए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वापसी के बाद कटरीना और विक्की मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और बिजी शेड्यूल के चलते प्लान टाल दिया गया। इसाबेल और कटरीना की सभी बहनें विक्की कौशल को अपने जीजाजी के रूप में पाकर बेहद खुश हैं। इसाबेल ने विक्की कौशल का अपनी फैमिली में...

इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर बनेगा अजय देवगन की 'रेड' का सीक्वल, काली कमाई के चिट्ठे पर होगी 'Raid 2'

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election) से पहले कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर आयकर विभाग की छापेमारी में 177 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई। इस मामले ने देशभर की राजनीति को गरमा दिया है। अब बॉलिवुड प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक () ने इस केस पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है। फिल्म निर्माता ने मंगलवार को अजय देवगन की फिल्म '' (Raid) के सीक्वल का ऐलान किया। कुमार मंगत ने 'रेड' सीक्वल के टाइटल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर व कन्नौज के रहने वाले इत्र व्यापारी पीयूष जैन () केस पर वह फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम 'रेड 2' () होगा। काशी फिल्म फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन के दौरान कुमार मंगत पाठक ने ये घोषणा की। फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने बताया कि वह 'रेड 2' की तैयारी में जुट चुके हैं। वह इस कहानी में दिखाएंगे कि कैसे कानपुर इत्र व्यापारी के घर आईटी का छापा पड़ा और उसके घर के दीवारों से पैसा निकला। हालांकि 'रेड 2' में अजय देवगन नजर आएंगे कि नहीं, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस...

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो की शूटिंग रुकी, ओमिक्रोन के डर से 1 वीक का ब्रेक

Image
कोविड- 19 का खतरा एक बार फिर तेजी से मंडराने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पैर पसारना शुरू कर दिया है और ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन वाले हालात नजर आ रहे हैं। ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए 'द कपिल शर्मा' शो ने भी ब्रेक लेने का फैसला लिया है। खबर है कि कपिल शर्मा के शो ने फिलहाल एक हफ्ते ब्रेक लेने का फैसला लिया है। नवभारतटाइम्स से हुई बातचीत में कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके शो ने एक हफ्ते का ब्रेक लिया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि आगे सबकुछ ठीक रहे। इस बारे में फिल्म कलाकारों, फिल्म निर्माण से जुड़े कामगारों और तकनीशियनों की संस्था फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (एफडब्लूआसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'ओमिक्रोन को लेकर डर बहुत है, माहौल गर्म है। सरकार की तरफ से हमें अभी कोई निर्देश नहीं आया है, फिर भी हमें देखना है कि क्या एहतियात बरता जाए। जैसा कि दिल्ली बंद हो गया, तो मुंबई भी मुश्किलों में है। अभी सरकार का दवाब नहीं आया है।' उन्होंने क...

अर्जुन कपूर और अंशुला समेत रिया कपूर को भी हुआ कोरोना, मलाइका का भी होगा टेस्ट

Image
कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और संक्रमण अब बॉलिवुड तक भी पहुंच गया है। हाल ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) और मलाइका () की बहन अमृता कोरोना की चपेट में आ गई थीं। अब खबर है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), उनकी बहन अंशुला (Anshula), रिया कपूर (Rhea Kapoor) और उनके पति करण बूलानी (Karan Boolani) को कोरोना संक्रमण हो गया है। इन चारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अर्जुन कपूर की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव (Arjun Kapoor corona positive) आने के बाद अब मलाइका अरोड़ा का भी टेस्ट किया जाएगा। अर्जुन हाल ही मलाइका के घर क्रिसमस पार्टी में गए थे और उसमें करीना व अमृता भी मौजूद थीं। पढ़ें: क्वारंटीन में हैं चारों, हल्के-फुल्के लक्षण ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन, रिया कपूर, अंशुला और करण बूलानी घर पर ही क्वारंटीन हैं। जब उनके परिवार से संपर्क किया गया तो बताया गया कि सभी में हल्के-फुल्के लक्षण हैं। बता दें कि अर्जुन और अंशुला को दोबारा कोरोना हुआ है। बीते साल (2020 में) दोनों को कोविड संक्रमण हो गया था। रणवीर शौरी के बेटे को भी कोरोना मंगलवार को ही ऐक्टर रणवीर शौरी का...

अब 'अतरंगी रे' के बॉयकॉट की मांग, 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने वाली फिल्म बता रहे लोग

Image
सुपरस्टार , धनुष और के लीड रोल वाली हालिया रिलीज फिल्म '' विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पिछले ही हफ्ते रिलीज हुई है और अब सोशल मीडिया पर इसके बॉयकॉट की मांग की जाने लगी है। ट्विटर पर #BoycottAtrangiRe ट्रेंड करने लगा है। 'अतरंगी रे' को 24 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सारा एक बिहार की लड़की रिंकू के किरदार में है जिसकी जबरन शादी एक तमिल लड़के विशू से करा दी जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि रिंकू एक जादूगर से प्यार करती है और उसके लिए अपने पति को छोड़ने के लिए भी तैयार है। इस जादूगर का नाम सज्जाद अली है और यह किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है। बस इसी बात पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस फिल्म का विरोध करने के लिए उतर आए हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं को क्रूर दिखाया गया है जो अपनी बेटियों की शादी जबरन करा देते हैं। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक हिंदू लड़की मुस्लिम के प्यार में पागल होकर अपने पति को भी छोड़ने के लिए तैयार है, इस तरह यह फिल्म 'लव जिहाद' को बढ़ावा दे रही...

बर्थडे पर सलमान ने भांजी आयत के साथ 'तम्मा तम्मा' पर किया डांस, बेहद क्यूट है वीडियो

Image
सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को 56वां बर्थडे था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए ऐक्टर ने अपने पनवेल फार्महाउस पर एक ग्रैंड पार्टी रखी। 27 दिसंबर को ही सलमान की भांजी आयत (Salman Khan's niece Aayat's birthday) का बर्थडे था और इसलिए जश्न में किसी बात की कमी नहीं रखी गई। बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनमें से एक वीडियो में सलमान, आयत को गोद में लिए केक कटवाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक अन्य वीडियो में सलमान, आयत (Salman dances with Aayat) को गोद में उठाए नाच रहे हैं। सलमान, आयत के साथ 'तम्मा तम्मा' () सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस बेहद ऐक्साइटेड हो गए हैं। यह वीडियो वाकई बेहद क्यूट है। सलमान खान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर पनवेल फार्महाउस की पार्टी का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में आयत के लिए बनाए गए थीम बर्थडे सेलिब्रेशन का खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पार्टी में बर्थडे केक से लेकर आयत लिए डॉल्स और अन्य चीजें भी केक से बनाई गई थीं। पढ़ें: सलमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो ...

रवीना टंडन ने अपने 'पहले हीरो' सलमान खान को बर्थडे पर भेजा Kiss, सांप को लेकर मारा ये Joke

Image
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) पिछली बार की तरह इस बार भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए () गए थे। वहां उनकी फैमिली के साथ फ्रेंड्स भी मौजूद थे। जश्न शुरू ही होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही सलमान को सांप ने काट लिया। जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरी इंडस्ट्री परेशान हो गई। फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे। कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए ऐक्टर के प्रति चिंता भी जाहिर की। इन सिलेब्स में ऐक्ट्रेस रवीना टंडन () भी शामिल थीं। हालांकि, उन्होंने चिंता जाहिर करने के साथ-साथ सलमान के लिए एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया है। रवीना ने सलमान के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। ऐक्ट्रस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने पहले 'हीरो' सलमान खान को बर्थडे विश किया है। उन्हें स्पेशल बताया। साथ ही सांप काटने वाली घटना पर मजाक भी किया है। उन्होंने पोस्ट में सलमान को टैग भी किया है। रवीना टंडन का पोस्ट रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे टू माई फर्स्ट हीरो। सलमान तुम हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहोगे। गर्मजोशी, देखभाल, तकरार, कई सालों की मस्ती और प्यार को चीयर्स...

प्रियंका चोपड़ा की जिंदगी पर्दे पर जीना चाहती हैं हरनाज संधू, करना चाहती हं देसी गर्ल की बायॉपिक

Image
हाल ही में 'मिस यूनिवर्स' (Miss Universe 2021 ) का खिताब जीत चुकीं हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बनना चाहती हैं। हरनाज ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की है कि वह प्रियंका चोपड़ा की बायॉपिक करना चाहती हैं, क्योंकि वह हमेशा से उनकी प्रेरणा रही हैं। हरनाज पहले भी प्रियंका चोपड़ा की तारीफें कर चुकी हैं। प्रियंका ने भी हरनाज की जीत पर सबसे पहले उन्हें 21 साल बाद इस क्राउन को वापस घर लाने की बधाई दी थी। बॉलिवुड हंगामा से बातचीत में हरनाज से पूछा गया कि वह किस सिलेब्रिटी की बायॉपिक में काम करना चाहती हैं? इसपर हरनाज ने कहा, 'प्रियंका चोपड़ा, मैं उनकी बायॉपिक का हिस्सा बनना बेहद पसंद करूंगी। मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी जर्नी से हमेशा मुझे प्रेरित किया है और हम जैसी लाखों को वह प्रेरित कर रही हैं।' हरनाज ने हमारे सहयोगी ETimes के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कुछ और बातें की थीं। हरनाज ने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा क्योंकि मैं कभी अपनी जिंदगी को प्लान नहीं करती हूं। लेकिन अगर मुझे मौका मिले तो मैं बॉलिवुड का हिस्सा ...

Celebs Death In 2021: सबको रोता-बिलखता छोड़ गए ये स्टार्स, किसी की हार्ट अटैक तो किसी की कोरोना ने ली जान

Image
साल 2021 शुरू होते ही कोराना की दूसरी लहर लेकर आया और जाते-जाते कई हस्तियों को अपने साथ ले गया। यह साल कई सेलेब्स के लिए बेहद दर्द भरा रहा। किसी का ब्रेकअप हुआ तो किसी ने अपने प्रियजन को हमेशा के लिए खो दिया। फिल्म और टीवी (Bollywood TV celebs death in 2021) इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे चल बसे, जिनके जाने के बाद फैंस बुरी तरह सदमे में आ गए। 1. दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के सबसे चहेते और उम्दा कलाकार रहे दिलीप कुमार () का 7 जुलाई 2021 को निधन हो गया था। 98 वर्षीय दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। दिलीप कुमार के जाने से वाइफ सायरा बानो को गहरा सदमा लगा था। धर्मेंद्र और शाहरुख खान को भी जैसे ही पता चला, वो भी तुरंत दिलीप कुमार के घर पहुंचे थे। 2. सुरेखा सीकरी टीवी शो 'बालिका वधू' में दादी सा का किरदार निभाने वालीं मशहूर ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी भी 2021 में सबको अकेला छोड़ गईं। नैशनल अवॉर्ड विनिंग सुरेखा सीखरी ने कई फिल्मों और सीरियलों में काम किया था। उनकी दमदार ऐक्टिंग का हर कोई कायल था। सुरेखा सीकरी का 16 जुलाई 2021 को सुबह कार्डिएक अ...

'अतरंगी रे' में सारा अली खान की परफॉर्मेंस देख रो पड़े सैफ-अमृता, बताया इब्राहिम का था ऐसा हाल

Image
सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल में ही आनंद एल राय (Aanand L. Rai) की निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आईं। इस फिल्म में सारा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ काम किया। 'अतरंगी रे' में सारा अली खान की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। अब सारा के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और मां अमृता सिंह ( Amrita Singh) का रिएक्शन सामने आया है। सारा अली खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पिता सैफ और मां अमृता उनकी परफॉर्मेंस को देख रो पड़े थे। वहीं सारा के भाई इब्राहिम अली खान ने भी बहन की एक्टिंग की तारीफ की। बता दें 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है। 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने 'अतरंगी रे' पर पैरेंट्स के रिव्यू को साझा किया। सारा से पूछा गया कि उनके माता पिता में से कौन सबसे ज्यादा कठोर क्रिटिक हैं? इस पर सारा ने कहा कि 'अतंरगी रे' के मामले में वह काफी लकी रही हैं क्योंकि उनके पैरेंट्स को उनकी फिल्म काफी पसंद आईं। सारा ...

शाहिद कपूर ने कहा, वैसी फिल्में करते हैं चूज़ जिसे देख उनके बच्चों को बाद में हो गर्व महसूस

Image
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'कबीर खान' की सफलता के बाद शाहिद ने ओटीटी वेब सीरीज़ पर भी छलांग लगाई है। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्शन राज एंड डीके (Raj & DK) कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने 20 साल के करियर, वेब सीरीज़ और दो रीमेक पर लंबी बातचीत की है। Bombay Times को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने करियर को लेकर दिल खोलकर ढेर सारी बातें कही हैं। शाहिद ने बताया कि फिल्मों की चॉइस अब अधिकतर वह अपनी रुचि या टेस्ट के आधार पर करते हैं। शाहिद ने बताया, 'फिल्म कबीर खान को रिलीज़ हुए करीब दो साल हो गए थे, मुझे महसूस हो रहा कि किसके पैर छू कर मैं थैंक यू बोलूं कि मेरी फिल्म फिर से थिएटर में रिलीज़ हो रही है। यह दुआ है, जो हमने हल्के में लिया था। युवा उम्र में आप कई चीजों की अहमियत नहीं समझते और वक्त के साथ उतार-चढ़ाव को देखकर आप अपने सामने आनेवाली हर चीज का सम्मान करना सीख जाते है। मैं अपनी लाइफ के उसी दौर से गुजर रहा हूं...

अलग-अलग गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचे सिद्धार्थ और कियारा, लेकिन एक साथ मालदीव हुए रवाना, देखें Video

Image
हिट फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) की रिलीज के बाद से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा () और कियारा आडवाणी () अक्सर चर्चा में रहते हैं। दोनों के अफेयर की खबरें बहुत बार आईं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, ये स्टार कपल कई मौकों पर साथ नज़र आता है और आज ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों नया साल सेलिब्रेट (New Year Celebration) करने मालदीव (Maldives) रवाना हुए हैं। कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां सिद्धार्थ ग्रीन जैकेट, ब्लैक जींस और व्हाइट टीशर्ट में बहुत हैंडसम दिखे। वहीं कियारा का विंटर लुक भी सभी को पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पासपोर्ट वगैरह चेक होने के बाद दोनों ने एयरपोर्ट के अंदर साथ में एंट्री की। रिश्ते को नहीं किया ऑफिशियल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की वेडिंग के बाद फैंस को कई सिलेब्स की शादी का इंतजार है। इनमें सिद्धार्थ और कियारा का नाम भी शामिल है। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियल नहीं किया है। फिल्म में दिखी थी शानदार केमिस्ट्री किय...

Year Ender 2021: अनुष्का शर्मा से करीना कपूर तक, इन सिलेब्स के घर गूंजी किलकारी

Image
Year Ender 2021: कोरोना वायरस ने इस साल भी जमकर कोहराम मचाया। दूसरी लहर ने न जाने कितने लोगों की जान ले ली। हर तरफ गमगीन और भयभीत कर देने वाली स्थिति बन गई थी, लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कुछ खबरें ऐसी आईं, जिसने लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाई। हम बात कर रहे हैं, उन सिलेब्स की, जिनके घर इस साल किलकारियां गूंजी हैं। (Anushka Sharma) से लेकर खान (Kareena Kaporo Khan) तक, इन 11 सिलेब्स के घर खुशियों का आगमन हुआ। करीना कपूर खान करीना कपूर खान ने इसी साल फरवरी महीने में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया है। वो पहले से ही तैमूर अली खान की मां हैं। करीना और सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी। अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। उन्होंने अभी तक अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया नहीं दिखाई है। नेहा धूपिया बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अक्टूबर महीने में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। वो और अंगद बेदी एक बेटे के पैरेंट्स बने। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मेहर रखा है। प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा ...

मशहूर कमीडियन Mushtaq Merchant का मुंबई में निधन, 'शोले' में भी कर चुके थे काम

Image
फिल्मों में काम कर चुके मशहूर कमीडियन और ऐक्टर का सोमवार 27 दिसंबर को मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में निधन हो गया। 67 साल के मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से डायबिटीज से जूझ रहे थे। मुश्ताक की फैमिली ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। मुश्ताक ने बॉलिवुड की कई मशहूर फिल्मों जैसे 'हाथ की सफाई', 'सीता और गीता', 'जवानी दीवानी', 'सागर', 'प्यार का साया' और 'फिफ्टी फिफ्टी' में काम किया था। मुश्ताक ने बॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में भी काम किया था लेकिन फिल्म की लंबाई के चलते उनका रोल काट दिया गया था। मुश्ताक ने डायबिटीज से परेशान होकर 16 साल पहले ही ऐक्टिंग छोड़ दी थी। इसके बाद मुश्ताक सूफी बन गए थे और केवल धार्मिक कार्यकलापों में खुद को बिजी रखते थे। मुश्ताक का अंतिम संस्कार पूरे धार्मिक रीत-रिवाजों के साथ किया जाएगा। from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3JlhdPb

2021 में इन हसीनाओं के वेकेशन फोटोज ने मचाया तहलका, नीले समंदर में घुला लाल इश्क!

Image
2021 में जैसे ही लॉकडाउन हटा, बॉलिवुड सेलेब्स वेकेशन पर निकल गए। तस्वीरें पोस्ट कर सोशल मीडिया पर जहां फैन्स ने तारीफ की, तो कुछ की महामारी के दौरान घूमने को लेकर भद्द भी पिटी। समुद्र की लहरों के किनार बैठीं इन अदाकाराओं ने सोशल मीडिया का टैम्परेचर तो बढ़ाया ही। साथ ही कइयों को दीवाना भी बनाया। आज ऐसी ही हसीनाओं को बारे में बात करेंगे, जिनके बारे में इस साल खूब वाहवाही बटोरी। आलिया भट्ट आलिया अपनी बहन और दोस्तों के साथ मालदीव की ट्रिप पर गई थीं। इस ट्रिप के दौरान आलिया की बहुत सारी दिलकश तस्वीरें सामने आई थीं। इसमें आलिया बीच पर बिकिनी पहने अठखेलियां करती नजर आ रही हैं। मौनी रॉय मौनी रॉय टीवी और बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं। वह भी मालदीव गई थीं और वहां से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थी। जान्हवी कपूर जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर भी खूब ऐक्टिव रहती हैं। इन्होंने भी अपने मालदीव वकेशंस की कुछ झलक फैन्स के साथ शेयर की थी। दिशा पाटनी दिशा पाटनी अपने फोटोशूट और पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह भी मालदीव में छुट्टिया...

सलमान के बर्थडे पर धर्मेन्द्र ने की लंबी उम्र की दुआ तो भाग्यश्री ने दोहराई दोस्ती वाली बात

Image
सलमान खान (Salman Khan's Birthday) के 56वें जन्मदिन पर केवल फैन्स से ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों की तरफ से भी खूब प्यार बरस रहा है। अपने चहेते इस स्टार को सभी बर्थडे पर विश कर रहे हैं और कई फिल्मी सितारों ने उनके लिए प्यार भरा मेसेज किया है। सलमान खान को धर्मेन्द्र, अजय देवगन, कटरीना कैफ, भाग्यश्री, आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारों मे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। धर्मेन्द्र ने सलमान को बर्थडे विश करते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ की है। उन्होंने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेन्द्र सलमान का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और दोनों गले मिल रहे हैं। धर्मेन्द्र ने सलमान के लिए लिखा है, 'हैपी बर्थडे सलमान, जीते रहो।' अजय देवगन ने सलमान को बर्थडे विश करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। अजय ने उनके लिए प्यार और खुशियों का विश किया है। भाग्यश्री ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'दोस्त वो होते हैं जो कि देखते ही लगे ये मेरा फ्रेंड है। दोस्ती, जो कभी नहीं बदलती।' माधुरी दीक्षित ने भी सलमान को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वहीं शिल्...

Salman Khan Panvel Farmhouse: 150 एकड़ में फैला है सलमान का पनवेल फार्महाउस, लग्जरी रिजॉर्ट जैसा है अंदर का नजारा

Image
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में हाल ही जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आए थे तो सलमान ने उनसे पूछा था, 'मुझे कहां वकेशन करना पसंद है? सलमान ने ऑप्शन भी दिए थे, लेकिन कार्तिक ने कहा कि सलमान को पनवेल फार्महाउस ()पसंद है। सलमान ने भी यह कबूल किया। सलमान को अपने पनवेल फार्महाउस के आगे कोई और जगह भाती ही नहीं। मुंबई की भाग-दौड़ और भीड़ से बच जब भी सुकून पाने की चाहत होती है, तो सलमान पनवेल फार्महाउस पर पहुंच जाते हैं। लॉकडाउन में की खेती, रेकॉर्ड किए गाने पिछले साल लॉकडाउन का पूरा वक्त सलमान ने पनवेल फार्महाउस पर ही बिताया। उन्होंने वहां न सिर्फ धान की खेती की, ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम किया, बल्कि 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का प्रोमो भी वहीं से शूट किया था। और तो और सलमान ने फार्महाउस पर ही अपने 3-4 गाने रेकॉर्ड करके रिलीज कर दिए थे। फार्महाउस का नाम बहन अर्पिता के नाम पर सलमान के इस पनवेल फार्महाउस का नाम उनकी बहन अर्पिता के नाम पर है। इसका नाम है अर्पिता फार्म्स, जोकि मुंबई से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें जिम से लेकर प्राइ...

Video: सलमान के बाद सिंगर को सांप ने चेहरे पर काटा, कैमरे के सामने हुआ रोंगटे खड़े करने वाला ये हादसा

Image
अभी बॉलिवुड से सलमान खान को सांप काटने की खबरें ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब एक सिंगर को सांप काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह सिंगर हॉलिवुड की हैं, जिनका नाम मेटा (Maeta) है, जिन्हें कैमरे के सामने ही सांप ने उनके मुंह पर काट लिया। सिंगर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया है। हालांकि, इस वीडियो को सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह सांपों के साथ फोटोशूट के लिए पोज़ देती दिख रही हैं। उनके साथ एक ब्लैक सांप पहले से नजर आ रहा है और इसी बीच एक शख्स उनके सामने सफेद सांप लाकर रखता है। अचानक वहां पड़ा ब्लैक सांप सिंगर के चेहरे पर काट लेता है और वह झटककर दूर चली जाती हैं। बता दें कि सलमान खान भी पिछले कुछ समय से सांप के काटने को लेकर काफी खबरों में छाए रहे हैं। दरअसल सलमान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर थे, जहां शनिवार रात उन्हें सांप ने काट लिया। इसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटलाइज कराना पड़ा और रविवार को उन्हें फुर्सत दे दी गई। हालांकि, यह सांप विषैला भी नहीं था। बाद में सलमान खान ने यह भी सुनाया कि उन्हें सांप ने कैसे काटा था। एनआ...

83 Movie Day 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी '83', तीन दिन में कमाए इतने करोड़

Image
कबीर खान () की फिल्म '83' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर ने उम्मीदें और बढ़ा दी थीं। यही वजह रही कि जब '83' रिलीज हुई, तो उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने फिल्म और कलाकारों की ऐक्टिंग को सराहा। '83' को 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि क्रिसमस वीकेंड ( bixके कारण फिल्म को फायदा होगा और अच्छी कमाई होगी। लेकिन यह फिल्म 3 दिन में करीब 44 करोड़ की कमाई कर पाई है। 'Box Office India' की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83' ने रविवार को कुल 16.50-17 करोड़ की कमाई की, जोकि शनिवार की कमाई के मुकाबले थोड़ी सी ही ज्यादा थी। शनिवार को फिल्म ने 15.50 करोड़ रुपये कमाए थे। '83' फिल्म 125 करोड़ में बनकर तैयार हुई, लेकिन लागत वसूल करने में अभी बहुत पीछे है। 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की कहानी बताती इस फिल्म ने मेट्रो शहरों में भी अच्छी कमाई की, लेकिन रविवार को यहां भी गिरावट दिखी। रिपोर्ट के मुताब...

Video: गिरते-गिरते बचीं मलाइका अरोड़ा, कार से उतरते ही हाई हील ने दिया धोखा

Image
मलाइका अरोड़ा (Malaik Arora) बीती रात करिश्मा कपूर के घर पार्टी मे पहुंचीं। इस पार्टी में मलाइका और उनकी पूरी गैंग शामिल हुई। मलाइका अर्जुन कपूर के साथ यहां पहुंची थीं। कार जैसे ही करिश्मा के घर के आगे पहंची, मलाइका के साथ एक हादसा होते-होते बचा। मलाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह अपनी कार से उतरती नजर आ रही हैं। मलाइका हाई हील में हैं और जैसे ही कार से नीचे पैर रखती हैं, उनका पैर बुरी तरह से मुड़ जाता है। हालांकि, अगले ही पल मलाइका खुद को संभाल भी लेती हैं। वीडियो में मलाइका अपने पैर मुड़ने की वजह भी बता रही हैं। मलाइका कहती नजर आ रही हैं कि गाड़ी ढलान पर खड़ी है। इसी ढलान की वजह से मलाइका के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा। बता दें कि करिश्मा कपूर के घर हुई इस पार्टी में करीना भी अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंची थीं। इसके अलावा मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं। करिश्मा के घर यह यह पार्टी डबल सेलिब्रेशन का मौका था। दरअसल क्रिसमस के साथ ही यह कोविड-19 से फाइट जीतने का सेलिब्रेशन भी था। हाल ही में करीना और अमृता दोनों कोरोना से संक्रमित हई थीं और पि...

सलमान खान के जन्मदिन पर कटरीना कैफ ने दी बधाई, इंस्टाग्राम पर लिखा एक प्यारा सा नोट

Image
सलमान खान () का आज जन्मदिन है। 27 दिसंबर को भाईजान ने अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेशन पनवेल फार्महाउस (Panvel Farmhouse) पर बीती रात दोस्तों और अपनों के साथ मनाया। तमाम लोग उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। ऐसे में नई नवेली दुल्हन कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी ऐक्टर को इस खास दिन पर बधाइया दीं। कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट किया। इसमें उन्होंने सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगाई। हैप्पी बर्थडे का एक कलरफुर जिफ अटैच किया। फिर साफ सफेद शब्दों में सलमान खान के अकाउंट को टैग करते हुए लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। हमेशा प्यार बरसता रहे और आप ऐसे ही रोशन फैलाते रहें।' कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के बाद फैन्स सलमान के एक पोस्ट का इंतजार कर रहे थे कि कभी तो वह कोई ट्वीट या स्टोरी शेयर करें, जिसमें कपल को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दें। लेकिन वह इंतजार तो पूरा नहीं हुआ। मगर ऐक्ट्रेस ने बधाई देकर साबित कर दिया कि सब न्यू नॉर्मल है। बता दें कि सलमान और उनकी भांजी आयत (बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी) का बर्थडे 27 ...

दर्शन करने तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचीं जान्हवी कपूर, पिंक साड़ी में लगीं बेहद खूबसूरत

Image
ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर () रविवार को आंध्र पद्रेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन () के लिए पहुंचीं। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। जान्हवी ने इस दौरान साउथ इंडियन स्टाइल की हाफ साड़ी और जूलरी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जान्हवी के साथ उनकी दोस्त भी थीं। मत्था टेकने के बाद उन्होंने प्रसाद लिया। बता दें कि जान्हवी अकसर धार्मिक यात्राओं पर जाती रहती हैं। पिछले महीने वह दोस्त सारा अली खान () के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए गई थीं। बीते साल मां की बर्थ ऐनिवर्सरी पर किए थे दर्शन बीते साल मां श्रीदेवी (Sridevi) की बर्थ ऐनिवर्सरी पर जान्हवी तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर गई थीं और प्रार्थना की थी। वहीं साल 2019 में जान्हवी तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। तब वह नंगे पैर 3500 सीढ़ियां चढ़कर तिरुपति का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। 3200 फीट की ऊंचाई पर मंदिर तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर समुद्र तल से 3200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इन 3 फिल्मों में आए...

बॉलिवुड को साउथ और हॉलिवुड से खतरा! अक्षय कुमार कर सकते हैं 2000 करोड़ की कमाई

Image
कोरोना की दूसरी वेव के बाद सिनेमाघरों में फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से नए साल को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीवाले काफी उत्साहित हैं। हालांकि अब उन्हें साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों से खतरा साफ महसूस हो रहा है, तो उन्होंने भी साउथ में घुसपैठ कर दी है। वहीं बड़ी रिलीज डेट्स अब खान सितारों के हाथों से फिसल रही हैं। पेश है नए साल में फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों को लेकर एक रिपोर्ट : काफी अरसे तक कोरोना के चलते बंद रहे सिनेमाघरों पर रौनक पहले 'सूर्यवंशी' और 'स्पाइडरमैन नो वे होम' जैसी फिल्मों ने लौटा दी है। 'सूर्यवंशी' के करीब 200 करोड़ और 'स्पाइडरमैन' के पहले ही हफ्ते में करीब 150 करोड़ की कमाई करने से फिल्म इंडस्ट्रीवालों को यकीन हो गया है कि दर्शक अच्छे कंटेंट के लिए सिनेमा में वापसी करने को तैयार हैं। ऐसे में, इंडस्ट्रीवाले आने वाले साल से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। इस बारे में बात करने पर पीवीआर लिमिटेड के चीफ ग्रोथ एंड स्ट्रैटिजी ऑफिसर प्रमोद अरोड़ा कहते हैं, ' देखिए दो साल से जो बड़ी फिल्में थीं, वो लोगों के सामने नहीं आ पाईं। तमाम बड़े निर्माता अपनी फिल्में...

ट्विंकल खन्ना ने खोला राज- ज्योतिष ने राजेश खन्ना से की थी भविष्यवाणी, कहा था मैं अक्षय कुमार से शादी करूंगी

Image
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ऐक्ट्रेस हैं। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राजेश खन्ना () की बेटी हैं। अक्षय कुमार () इनके पति हैं। कई किताबें लिख चुकी हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। चर्चित मुद्दे पर लिखती रहती हैं। हाल ही में इनका और जैकी श्रॉफ () का एक इंटरव्यू आया। दोनों एक यूट्यूब चैनल पर साथ में बातचीत करते नजर आए। इस दौरान दोनों ने कुछ-कुछ ऐसी बातें बताईं, जो थोड़ी हैरान करती हैं। ट्वीक इंडिया चैनल में खास बातचीत के दौरान दोनों ही सेलेब्स ने लाइफ के कई खुलासे किए। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया, 'जब मैं 10 साल का था, तभी मेरे भाई की मौत हो गई थी। उस समय वह 17 साल का था। नदी में किसी को बचाने के लिए गया था लेकिन खुद ही डूब गया। पिता ज्योतिषि थे। उन्होंने हालांकि पहले ही बोल दिया था कि आज दिन खराब है बाहर नहीं जाना। काम पर तो वह नहीं गया लेकिन समुद्र में किसी को बचाने उतर गया और कभी लौट कर नहीं आया।' जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि उनके पिता ने का था कि वह एक दिन ऐक्टर बनेंगे। वह बात सच भी हुई। उनका कहना है कि लोग ज्योतिष का मजाक बनाते हैं, जबकि उन्होंने तो भ...

रणबीर कपूर हैं परफेक्ट बॉयफ्रेंड, आलिया भट्ट के साथ इस वीडियो में रहा सबूत

Image
बॉलिवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक (Ranbir Kapoor) और (Alia Bhatt) जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए इस कपल ने प्रमोशन शुरू कर दिया है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए हैदराबाद गए हैं। दोनों का एक वीडियो () सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैदराबाद में प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट अपने कपड़े से कुछ सामान रखने के लिए कोशिश करती हैं। इसी दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को परेशान होते देख अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ा दिया और बिना कुछ कहे सामान को अपनी जेब में रख लिया। इस तरह से रणबीर कपूर ने साबित कर दिया वह परफेक्ट बॉयफ्रेंड हैं। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डिनर के लिए मुंबई के जुहू पहुंचे थे। इस मौके पर आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट तो थी हीं। इस मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को भीड़ के बीच प्रोटेक्ट...

सारा अली खान ने फ्लोरल बिकिनी में शेयर किया पुराना फोटो, दोस्तों की सता रही है याद

Image
ऐक्ट्रेस इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा अली खान फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। सारा अपनी काफी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी ऐसी ही एक खूबसूरत पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सारा अली खान अपनी हालिया शेयर की तस्वीर में अपनी दो सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं। सारा की यह तस्वीर किसी पुरानी वकेशन की नजर आ रही है। तस्वीर में सारा एक नीले रंग की फ्लोरल में दोस्तों के गले में हाथ डाले नजर आ रही हैं। सारा ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'तुम दोनों को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं।' इस बीच बता दें कि सारा की हालिया रिलीज फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार मुख्य किरदारों में हैं। सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म की तो घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह विक्की कौशल के साथ 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थ...

अजय देवगन की बेटी न्यासा के अंदाज पर फिदा हुए फैन, दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें हुईं वायरल

Image
बॉलिवड इंडस्ट्री के स्टार कपल अजय देवगन () और काजोल () की बेटी (Nysa Devgn) अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं। हालांकि, आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। न्यासा देवगन के फैन पेज से कुछ तस्वीरें () एक बार फिर शेयर की गई हैं। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। न्यासा देवगन के नाम से इंस्टाग्राम पर बने फैन पेज ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। न्यासा देवगन ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है। वह उनके दोस्त तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट भी कर रहे हैं। 18 साल की न्यासा देवगन इस समय स्विट्जरलैंड में अपनी इंटरनैशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले वह तीन साल के लिए सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थीं। मुंबई में स्कूलिंग पूरी करने के बाद वह सिंगापुर गई थीं। न्यासा देवगन अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं। हालांकि, उन पर इस बात कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, न्यासा देवगन के फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर उनकी मां काजोल ...

सलमान खान को काटने वाला सांप पकड़ा गया, सलीम खान ने बताया फिर क्या हुआ

Image
स्टार को शनिवार रात को उनके पनवेल के फार्म हाउस पर एक सांप ने काट लिया। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सलमान की पूरी फैमिली उन्हें देखने के लिए पनवेल फार्म हाउस पर पहुंच गई। जिस सांप ने सलमान को काटा था, वह जहरीला नहीं था और हॉस्पिटल में फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी सलमान अपने फार्म हाउस पर ही आराम कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सलमान के पिता ने हमारे सहयोगी ETimes से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, 'जब सलमान को नजदीकी हॉस्पिटल में इंजेक्शन लगवाने के लिए ले जाया गया तो निश्चित तौर पर हम सभी लोग परेशान हो गए थे। शुक्र है कि यह पता चला कि वह सांप जहरीला नहीं था।' जब आगे पूछा गया था तो सलीम खान ने बताया, 'सलमान अपने फार्म हाउस पर वापस आ गए और फिर कुछ घंटे के लिए सो गए। अभी वह बिल्कुल ठीक हैं और चिता करने की कोई बात नहीं लेकिन हां, डर तो लगा था।' सलीम खान ने बताया कि उनके फार्म हाउस पर स्टाफ के लोगों को भी कई बार सांप और बिच्छुओं ने काट लिया है। हालांकि फार्म हाउस के आसपास जंगली इलाके के ज्यादातर सांप जहरीले नहीं हैं। सलीम खान ने कहा, 'जब सलमान को स...

Spiderman क्रिसमस पर लगाई कमाई में छलांग, Pushpa भी दूसरे शनिवार रही सॉलिड

Image
हॉलिवुड फिल्म '' और तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की '' का हिंदी वर्जन पिछले एक हफ्ते से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं। क्रिसमस के दिन भी इन दोनों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। हालांकि '83' के रिलीज के बाद माना जा रहा था कि इनका बिजनस बहुत कम रह जाएगा लेकिन दूसरे शनिवार को इनकी कमाई देखकर ऐसा लगता नहीं है। पिछले एक हफ्ते से ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने अपने दूसरे शनिवार यानी क्रिसमस के दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई की है। क्रिसमस के दिन फिल्म की कमाई में 50 पर्सेंट की बढ़त देखी गई और बॉक्स ऑफिस पर इसने कुल 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह इस फिल्म ने अब तक कुल 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि अपने दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म कमाई में 175 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। तेलुगू फिल्म 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसने भी अपने दूसरे शनिवार यानी क्रिसमस के दिन कमाई में इजाफा किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार के दिन 3.5 करोड़ रुपये का सॉलिड बिजनस किया है। इस फिल...

हरनाज संधू ने कुछ यूं की थी Miss Universe की तैयारी, डॉक्टर योगी अमृतराज ने शेयर किए सीक्रेट्स

Image
के ताज हासिल कर बनने के सफर में उनके योग गुरु डॉक्टर योगी अमृतराज का योगदान भी कम नहीं रहा है। डॉक्टर योगी अमृतराज ऋषिकेश में तपोवन स्थित मां योग आश्रम (आरोग्य धाम) के निदेशक हैं और पिछले पांच सालों से मिस इंडिया पेजेंट की सुंदरियों को योग सेशन देने के साथ-साथ प्रतियोगियों की इच्छाशक्ति को जागृत करने, आत्मबल, विश्वास, मुस्कान व सकारात्मक सोच, शरीर, मन, आत्मा को ऊर्जावान बनाए रखने का प्रशिक्षण देते हैं। हरनाज को भी उन्होंने इन्ही मूल मंत्रों से संवारा। हरनाज से पहले वह मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी ट्रेंड कर चुके हैं। सुबह 4 बजे उठ जाया करती थी हरनाज एनबीटी से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया, 'हमारा काम सिर्फ योग करवाना नहीं है। हम आसन, प्राणायाम और मेडिटेशन करवाते हैं। पर उससे भी ज्यादा हम लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स पर काम करते हैं, क्योंकि जैसा खाए अन्न वैसा हो मन। मैं हरनाज को कहता था कि आपको रात को जल्दी सोना है, देर रात 10 बजे के बाद फोन पर समय नहीं बिताना है। सबसे ज्यादा बात ग्रैटिट्यूड (कृतज्ञता) पर होती रही। हम सभी को थैंक यू पापा, मम्मी, टीम, मुंबई शहर, मिस इंड...