'अतरंगी रे' में सारा अली खान की परफॉर्मेंस देख रो पड़े सैफ-अमृता, बताया इब्राहिम का था ऐसा हाल
सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल में ही आनंद एल राय (Aanand L. Rai) की निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आईं। इस फिल्म में सारा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के साथ काम किया। 'अतरंगी रे' में सारा अली खान की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई है। अब सारा के पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और मां अमृता सिंह ( Amrita Singh) का रिएक्शन सामने आया है। सारा अली खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि पिता सैफ और मां अमृता उनकी परफॉर्मेंस को देख रो पड़े थे। वहीं सारा के भाई इब्राहिम अली खान ने भी बहन की एक्टिंग की तारीफ की। बता दें 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है। 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान ने 'अतरंगी रे' पर पैरेंट्स के रिव्यू को साझा किया। सारा से पूछा गया कि उनके माता पिता में से कौन सबसे ज्यादा कठोर क्रिटिक हैं? इस पर सारा ने कहा कि 'अतंरगी रे' के मामले में वह काफी लकी रही हैं क्योंकि उनके पैरेंट्स को उनकी फिल्म काफी पसंद आईं। सारा कहती हैं, 'मेरी मां हमेशा से ही बहुत इमोशनल हैं और वह ऐसी ही हमेशा रहेंगी। वहीं मेरे पिता बहुत मजबूत और बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं। लेकिन इस बार मैंने मॉम और डैड दोनों को रुला दिया है। दोनों को मुझ पर गर्व है। ये सक्सेस वाली भावना मेरे लिए काफी अजीब है।' सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि, 'हम दोनों कॉलेज से लेकर अब तक एक दूसरे से सवाल जवाब पूछने से ज्यादा मजाकिया रहते हैं। मैं आज भी उसके लिए गोलू मोलू बहन हूं, लेकिन इस बार इब्राहिम ने कहा कि उसे मुझ पर प्राउड है। वह सभी को बता रहा है कि देखो.. ये मेरी बहन है।' 'अतरंगी रे' में सारा अली खान ने बिहार की लड़की 'रिंकू' का किरदार निभाया। अक्सर इंग्लिश बोलने वाली सारा ने फिल्म में बढ़िया तरीके से क्षेत्रिय बोली को पकड़े रखा और उनका देसी अंदाज भी एकदम फिट बैठा। यही वजह है कि सारा की फिल्म में जमकर तारीफ हुई है। वह एक्टिंग के साथ इस बार डांस करती भी दिखी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zi1YCl
Comments
Post a Comment