आलिया-रणबीर के न्यू इयर हॉलिडे की तस्वीरें आईं सामने, जंगल सफारी में कर रहे इंजॉय
के मौके पर कई कपल्स हॉलिडे मनाने के लिए बाहर निकल गए हैं। इन कपल्स में और भी शामिल हैं। अब इनके न्यू इयर वकेशन की तस्वीरें सामने आ गई हैं। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ रणबीर कपूर भी वकेशन इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों किस जगह छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन इतना कन्फर्म है कि यह एक वाइल्ड लाइफ सफारी है। आलिया ने अपने इस वकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'साल 2022 को कुछ हकुना मताता एनर्जी दे रही हूं। सुरक्षित रहें, मुस्कुराएं, सादा बने रहें और ज्यादा प्यार करें। हैप्पी न्यू इयर।' वैसे आलिया ने जैसे हकुना मताता लिखा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल इस समय अफ्रीका में कहीं हो सकता है। आलिया और रणबीर की इन तस्वीरों को फैन्स के अलावा बॉलिवुड सिलेब्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों पर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के लाइक्स और कॉमेंट्स आ रहे हैं। इस पर अर्जुन कपूर का कॉमेंट दिलचस्प है जहां उन्होंने पोस्ट पर कॉमेंट किया है, 'नादान परिंदे।' अर्जुन कपूर खुद अभी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और होम क्वॉरेंटीन हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 में रिलीज होनी है। इस फिल्म के अलावा जहां आलिया जल्द ही 'हीरामंडी' और 'RRR' में नजर आने वाली हैं, वहीं रणबीर कपूर भी 'शमशेरा' और 'ऐनिमल' में नजर आने वाले हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sRh9B0
Comments
Post a Comment