बदल गया 'झांसी रेलवे स्टेशन' का नाम, 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' सुन जयकार कर उठीं कंगना

खुद को सबसे बड़ी देशभक्त बताने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने से बेहद खुश हैं। यह खुशी इसलिए भी डबल है क्योंकि रानी लक्ष्मीबाई का किरदार वह खुद पर्दे पर जी चुकी हैं। बता दें कि यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' कर दिया है और इस नए नाम को लेकर कंगना की खुशी का ठिकाना नहीं है। कंगना ने अपनी यह खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी खुशी जताई है। एक पोस्ट में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम- वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने की जानकारी दी है और एक अन्य पोस्ट में इस नए नाम पर जयकार किया है। कंगना ने सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट शेयर किया है जिसमें रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की बात कही गई है। इस ट्वीट में लिखा गया है- उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जय हो। कंगना रनौत खुद पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी हैं। ऐक्टिंग के साथ-साथ फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नाम बदलने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है। 3 महीने पहले गृह मंत्रालय को ये प्रस्ताव दिया गया था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31g38Sc

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक