Salman Khan Panvel Farmhouse: 150 एकड़ में फैला है सलमान का पनवेल फार्महाउस, लग्जरी रिजॉर्ट जैसा है अंदर का नजारा

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में हाल ही जब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आए थे तो सलमान ने उनसे पूछा था, 'मुझे कहां वकेशन करना पसंद है? सलमान ने ऑप्शन भी दिए थे, लेकिन कार्तिक ने कहा कि सलमान को पनवेल फार्महाउस ()पसंद है। सलमान ने भी यह कबूल किया। सलमान को अपने पनवेल फार्महाउस के आगे कोई और जगह भाती ही नहीं। मुंबई की भाग-दौड़ और भीड़ से बच जब भी सुकून पाने की चाहत होती है, तो सलमान पनवेल फार्महाउस पर पहुंच जाते हैं। लॉकडाउन में की खेती, रेकॉर्ड किए गाने पिछले साल लॉकडाउन का पूरा वक्त सलमान ने पनवेल फार्महाउस पर ही बिताया। उन्होंने वहां न सिर्फ धान की खेती की, ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम किया, बल्कि 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का प्रोमो भी वहीं से शूट किया था। और तो और सलमान ने फार्महाउस पर ही अपने 3-4 गाने रेकॉर्ड करके रिलीज कर दिए थे। फार्महाउस का नाम बहन अर्पिता के नाम पर सलमान के इस पनवेल फार्महाउस का नाम उनकी बहन अर्पिता के नाम पर है। इसका नाम है अर्पिता फार्म्स, जोकि मुंबई से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें जिम से लेकर प्राइवेट पूल समेत कई सुविधाएं हैं। रिजॉर्ट स्टाइल पूल और जिम पूल एकदम रिजॉर्ट स्टाइल में है। वहीं जिम भी सभी सुविधाओं से लैस है। चूंकि सलमान 'बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विप्मेंट' और 'SK27 Gym' फ्रैंचाइज के मालिक हैं। उन्होंने अपने फार्महाउस में बने जिम में भी इन इक्विप्मेंट्स को लगवाया हुआ है। आलीशान लिविंग रूम, लग्जरी सुविधाएं पनवेल फार्महाउस में कई सारे कमरे हैं और हर कमरे में लग्जरी सुविधाएं हैं। एक आलीशान लिविंग रूम है, जहां से बाहर का खूबसूरत नजारा दिखता है। लेकिन इन सुविधाओं से ज्यादा सलमान को यह चीज भाती है कि उन्हें पनवेल फार्महाउस आकर प्रकृति के और करीब रहने का मौका मिलता है। फार्महाउस में आलीशान बंगला पनवेल फार्महाउस में एक आलीशान बंगला भी है। पिछले साल लॉकडाउन के वक्त जब सलमान दोस्तों, यूलिया वंतूर और सोहेल खान के साथ वहां थे, तो वह वहां की साफ-सफाई करते और झाड़ू मारते दिखे थे। घोड़ों के लिए अस्तबल, कई और जानवर भी मौजूद सलमान के फार्महाउस में प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। सलमान को जानवरों से बेहद लगाव है और उन्होंने फार्महाउस में घोड़ों के लिए अस्तबल बनवाया हुआ है। सलमान अकसर घुड़सवारी की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वह घोड़ों को चारा खिलाते नजर आए थे। फार्महाउस में बीच में एक सिटिंग एरिया भी है, जहां खान परिवार अकसर बैठकर चाय पीता है और गप्पे मारता है। बुद्ध की एक बड़ी सी मूर्ति भी यहां मौजूद है, जहां शांति का अनुभव होता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Io9Fy

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक