इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर बनेगा अजय देवगन की 'रेड' का सीक्वल, काली कमाई के चिट्ठे पर होगी 'Raid 2'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election) से पहले कानपुर (Kanpur) में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर आयकर विभाग की छापेमारी में 177 करोड़ रुपये की बरामदगी की गई। इस मामले ने देशभर की राजनीति को गरमा दिया है। अब बॉलिवुड प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक () ने इस केस पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है। फिल्म निर्माता ने मंगलवार को अजय देवगन की फिल्म '' (Raid) के सीक्वल का ऐलान किया। कुमार मंगत ने 'रेड' सीक्वल के टाइटल के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर व कन्नौज के रहने वाले इत्र व्यापारी पीयूष जैन () केस पर वह फिल्म बनाएंगे और इस फिल्म का नाम 'रेड 2' () होगा। काशी फिल्म फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन के दौरान कुमार मंगत पाठक ने ये घोषणा की। फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने बताया कि वह 'रेड 2' की तैयारी में जुट चुके हैं। वह इस कहानी में दिखाएंगे कि कैसे कानपुर इत्र व्यापारी के घर आईटी का छापा पड़ा और उसके घर के दीवारों से पैसा निकला। हालांकि 'रेड 2' में अजय देवगन नजर आएंगे कि नहीं, इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले पाठक अजय देवगन की 'रेड' व 'दृष्यम' जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस कर चुके हैं। 'रेड' फिल्म की कहानी साल 1980 में सरदार इंदर सिंह के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड से जुड़ी थी। जिसमें लीड रोल में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज व सौरभ शुक्ला नजर आए। इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रेड' फिल्म ने कुल 154 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिले थे। कुमार मंगत के बारे में बात करें तो वह 'पैनोरमा स्टूडियो' के संस्थापक हैं जिसके तहत 'दिल तो बच्चा है जी', 'आकाशवाणी', 'आत्मा', 'अलोन', 'प्यार का पंचनामा', 'दृश्यम', 'रेड', 'पागलपंती', 'सेक्सशन 375',' खुदा हाफिद' जैसी फिल्मों को प्रॉड्यूस किया गया है। इसके अलावा कुमार मंगत अजय देवगन के प्रॉडक्शन हाउस 'अजय देवगन फिल्म्स' के भी को-प्रॉड्सूर हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qEqhGG

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक