सलमान के बर्थडे पर धर्मेन्द्र ने की लंबी उम्र की दुआ तो भाग्यश्री ने दोहराई दोस्ती वाली बात
सलमान खान (Salman Khan's Birthday) के 56वें जन्मदिन पर केवल फैन्स से ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों की तरफ से भी खूब प्यार बरस रहा है। अपने चहेते इस स्टार को सभी बर्थडे पर विश कर रहे हैं और कई फिल्मी सितारों ने उनके लिए प्यार भरा मेसेज किया है। सलमान खान को धर्मेन्द्र, अजय देवगन, कटरीना कैफ, भाग्यश्री, आयुष्मान खुराना जैसे कई सितारों मे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। धर्मेन्द्र ने सलमान को बर्थडे विश करते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ की है। उन्होंने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें धर्मेन्द्र सलमान का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और दोनों गले मिल रहे हैं। धर्मेन्द्र ने सलमान के लिए लिखा है, 'हैपी बर्थडे सलमान, जीते रहो।' अजय देवगन ने सलमान को बर्थडे विश करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। अजय ने उनके लिए प्यार और खुशियों का विश किया है। भाग्यश्री ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है, 'दोस्त वो होते हैं जो कि देखते ही लगे ये मेरा फ्रेंड है। दोस्ती, जो कभी नहीं बदलती।' माधुरी दीक्षित ने भी सलमान को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'हैपी बर्थडे मेरे फॉरएवर रॉकस्टार सलमान खान।' बता दें कि सलमान खान ने अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बीती रात जमकर बर्थडे का जश्न मनाया। सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर सितारों की भारी भीड़ इकट्ठी नजर आई। सलमान के केक कटिंग वाला भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है, जिसमें वह अपनी भांजी संग केक काटते दिख रहे हैं। सलमान और उनकी भांजी आयत का बर्थडे एक ही दिन आता है, जो साल 2019 में पैदा हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ev7jHo
Comments
Post a Comment