रणबीर कपूर हैं परफेक्ट बॉयफ्रेंड, आलिया भट्ट के साथ इस वीडियो में रहा सबूत
बॉलिवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल में से एक (Ranbir Kapoor) और (Alia Bhatt) जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के लिए इस कपल ने प्रमोशन शुरू कर दिया है। रणबीर कपूर और अलिया भट्ट हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए हैदराबाद गए हैं। दोनों का एक वीडियो () सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैदराबाद में प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट अपने कपड़े से कुछ सामान रखने के लिए कोशिश करती हैं। इसी दौरान रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को परेशान होते देख अपना हाथ उनकी तरफ बढ़ा दिया और बिना कुछ कहे सामान को अपनी जेब में रख लिया। इस तरह से रणबीर कपूर ने साबित कर दिया वह परफेक्ट बॉयफ्रेंड हैं। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर डिनर के लिए मुंबई के जुहू पहुंचे थे। इस मौके पर आलिया भट्ट के साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट तो थी हीं। इस मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को भीड़ के बीच प्रोटेक्ट करते नजर आए। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास ब्रह्मास्त्र के अलावा कई फिल्में हैं। इसमें 'आरआरआर', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'जी ले जरा' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, रणवीर कपूर के पास 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा 'शमशेरा', 'एनिमल' और 'लव रंजन' की एक फिल्म हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yZcU7r
Comments
Post a Comment