बर्थडे पर सलमान ने भांजी आयत के साथ 'तम्मा तम्मा' पर किया डांस, बेहद क्यूट है वीडियो

सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को 56वां बर्थडे था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए ऐक्टर ने अपने पनवेल फार्महाउस पर एक ग्रैंड पार्टी रखी। 27 दिसंबर को ही सलमान की भांजी आयत (Salman Khan's niece Aayat's birthday) का बर्थडे था और इसलिए जश्न में किसी बात की कमी नहीं रखी गई। बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इनमें से एक वीडियो में सलमान, आयत को गोद में लिए केक कटवाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक अन्य वीडियो में सलमान, आयत (Salman dances with Aayat) को गोद में उठाए नाच रहे हैं। सलमान, आयत के साथ 'तम्मा तम्मा' () सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस बेहद ऐक्साइटेड हो गए हैं। यह वीडियो वाकई बेहद क्यूट है। सलमान खान के डिजाइनर ऐशले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर पनवेल फार्महाउस की पार्टी का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में आयत के लिए बनाए गए थीम बर्थडे सेलिब्रेशन का खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पार्टी में बर्थडे केक से लेकर आयत लिए डॉल्स और अन्य चीजें भी केक से बनाई गई थीं। पढ़ें: सलमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया था। इस पुराने वीडियो में सलमान और जेनेलिया एकदम फुल एनर्जी के साथ डांस कर रहे थे। वहीं सलमान के बहनोई और आयत के पापा आयुष शर्मा ने भी ऐक्टर को बर्थडे विश किया। आयुष ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैपी बर्थडे भाई।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qp6n26

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक