The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो की शूटिंग रुकी, ओमिक्रोन के डर से 1 वीक का ब्रेक

कोविड- 19 का खतरा एक बार फिर तेजी से मंडराने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पैर पसारना शुरू कर दिया है और ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन वाले हालात नजर आ रहे हैं। ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए 'द कपिल शर्मा' शो ने भी ब्रेक लेने का फैसला लिया है। खबर है कि कपिल शर्मा के शो ने फिलहाल एक हफ्ते ब्रेक लेने का फैसला लिया है। नवभारतटाइम्स से हुई बातचीत में कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके शो ने एक हफ्ते का ब्रेक लिया है। उन्होंने बताया कि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि आगे सबकुछ ठीक रहे। इस बारे में फिल्म कलाकारों, फिल्म निर्माण से जुड़े कामगारों और तकनीशियनों की संस्था फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (एफडब्लूआसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने भी बातचीत की। उन्होंने कहा, 'ओमिक्रोन को लेकर डर बहुत है, माहौल गर्म है। सरकार की तरफ से हमें अभी कोई निर्देश नहीं आया है, फिर भी हमें देखना है कि क्या एहतियात बरता जाए। जैसा कि दिल्ली बंद हो गया, तो मुंबई भी मुश्किलों में है। अभी सरकार का दवाब नहीं आया है।' उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए काम करने का नियम रखा है, लेकिन सरकार का सहयोग मिलना चाहिए, जो नहीं मिलता है। उन्होंने कहा 'काम तो करना है, स्टूडियो में जहां डॉक्टर और ऐम्बुलेंस की जरूरत है वो लगा रखा है, आगे देखते हैं क्या हो सकता है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pBrQpx

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक