कटरीना की बहन ने शेयर कीं हल्दी सेरिमनी की अनदेखी तस्वीरें, इस अंदाज में दिखे विक्की के ससुरालवाले
कटरीना कैफ () ने 9 दिसंबर को विक्की कौशल () के साथ शाही अंदाज में शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। न्यूली वेड कटरीना और विक्की ने शादी की रस्मों की कई प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं। लेकिन अब विक्की की साली यानी कटरीना की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने हल्दी सेरिमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए इसाबेल कैफ ने लिखा है, 'यादें'। विक्की और कटरीना ने राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर में सिक्स सेसेंज फोर्ट में सात फेरे लिए थे। यह बेहद निजी समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद 10 दिसंबर को कटरीना और विक्की हनीमून के लिए रवाना हो गए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वापसी के बाद कटरीना और विक्की मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और बिजी शेड्यूल के चलते प्लान टाल दिया गया। इसाबेल और कटरीना की सभी बहनें विक्की कौशल को अपने जीजाजी के रूप में पाकर बेहद खुश हैं। इसाबेल ने विक्की कौशल का अपनी फैमिली में स्वागत करते हुए एक प्यारा पोस्ट लिखा था। इसाबेल ने लिखा था, 'कल मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है। हम खुशकिस्मत हैं कि आप मिले। आपको ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें, यही दुआ करते हैं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31aBS7y
Comments
Post a Comment