रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को बताया 'ईको-फ्रेंडली पटाखा', जानें क्या है इसके पीछे का कारण
बॉलिवुड के सबसे पॉप्युलर और स्वीट कपल की बात की जाए तो उसमें और का नाम जरूर लिया जाएगा। अलग-अलग मौकों पर जब रणबीर और आलिया साथ नजर आते हैं तो उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाते हैं। पब्लिक अपीयरेंस में रणबीर और आलिया एक-दूसरे के प्रति प्यार भी खूब जताते हैं। हाल में यह कपल एक टीवी शो में पहुंचा जहां दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। शो के दौरान आलिया से पूछा गया कि रणबीर कपूर की सुपरपावर क्या है? इसके जवाब में आलिया ने कहा कि रणबीर का शांत स्वभाव उनकी सुपरपावर है। उन्होंने कहा कि जब भी वह परेशान होती हैं तो रणबीर उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं। आलिया ने कहा, 'रणबीर तूफान में भी शांत रहने वालों में से हैं और यही उनकी सुपरपावर है।' इसके बाद रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट की बात में अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि वह एक ऐसी पटाखा हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैं। रणबीर ने आलिया की तारीफ में कहा कि जब आलिया किसी के आसपास रहती हैं तो उसे शांत ही रहना पड़ता है क्योंकि वह जल्दी-जल्दी नाराज होती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही '' में नजर आने वाली है। फिल्म में , मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 में रिलीज होनी है। इस फिल्म के अलावा जहां आलिया जल्द ही 'हीरामंडी' और 'RRR' में नजर आने वाली हैं, वहीं रणबीर कपूर भी 'शमशेरा' और 'ऐनिमल' में नजर आने वाले हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eDLQ4A
Comments
Post a Comment