सलमान खान को काटने वाला सांप पकड़ा गया, सलीम खान ने बताया फिर क्या हुआ
स्टार को शनिवार रात को उनके पनवेल के फार्म हाउस पर एक सांप ने काट लिया। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सलमान की पूरी फैमिली उन्हें देखने के लिए पनवेल फार्म हाउस पर पहुंच गई। जिस सांप ने सलमान को काटा था, वह जहरीला नहीं था और हॉस्पिटल में फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी सलमान अपने फार्म हाउस पर ही आराम कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सलमान के पिता ने हमारे सहयोगी ETimes से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया, 'जब सलमान को नजदीकी हॉस्पिटल में इंजेक्शन लगवाने के लिए ले जाया गया तो निश्चित तौर पर हम सभी लोग परेशान हो गए थे। शुक्र है कि यह पता चला कि वह सांप जहरीला नहीं था।' जब आगे पूछा गया था तो सलीम खान ने बताया, 'सलमान अपने फार्म हाउस पर वापस आ गए और फिर कुछ घंटे के लिए सो गए। अभी वह बिल्कुल ठीक हैं और चिता करने की कोई बात नहीं लेकिन हां, डर तो लगा था।' सलीम खान ने बताया कि उनके फार्म हाउस पर स्टाफ के लोगों को भी कई बार सांप और बिच्छुओं ने काट लिया है। हालांकि फार्म हाउस के आसपास जंगली इलाके के ज्यादातर सांप जहरीले नहीं हैं। सलीम खान ने कहा, 'जब सलमान को सांप ने काटा तो हमारे स्टाफ ने उस सांप को पकड़ लिया था। हमने उन्हें कह रखा है कि जो सांप जहरीले नहीं हैं उन्हें मारा नहीं जाए। इसलिए जब हमें पता चला कि सलमान को काटने वाला सांप जहरीला नहीं है तो उसे हमने उसे वापस जंगल में छोड़ दिया। उसे फार्म हाउस से थोड़ा दूर जंगल में छोड़ा गया है।' बता दें कि सलमान खान हर साल क्रिसमस, 27 दिसंबर को पड़ने वाला अपना बर्थडे और न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने पनवेल के फार्म हाउस पर चले जाते हैं। देखना है कि इस साल सलमान की बर्थडे पार्टी में मुंबई और बॉलिवुड से कौन-कौन पहुंचता है। एक बार फिर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट फैल रहा है तो माना जा रहा है कि इस साल भी पार्टी में गिने-चुने लोग ही शामिल होंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yW08GY
Comments
Post a Comment