फिल्मों के सेट से ये क्या-क्या उठा लाती हैं ऐक्ट्रेसेस, किसी ने लिया तकिया तो कोई ले आईं गाउन

फिल्मों में ऐक्ट्रेसेस अपने किरदार में ढलने के लिए न जाने क्या-क्या करती हैं और कई बार वे अपने रोल से हमेशा कनेक्टेड फील करती हैं। ये हिरोइनें खुद भी अपने किरदारों के लुक पर खुद मोहित हो उठती हैं। उनके आउटफिट पर केवल फैन्स ही नहीं बल्कि वे खुद भी फिदा हो जाती हैं। फिल्मी सेट पर ऐसे कई किस्से हुए हैं, जब शूटिंग वाले कपड़े ही नहीं बल्कि कुछ और भी सामान उठाकर कई ऐक्ट्रेसेस अपने घर ले आईं। हाल में ही में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने बताया था कि वह फिल्म के सेट से कुछ साड़ियां चुरा लाई थीं। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे एक नहीं बल्कि कई किस्से हैं, जहां ऐक्ट्रेसेस ने पहले भी कई बार ऐसा काम किया है। साड़ी चुराकर ले आईं सान्या पहले बात सान्या मल्होत्रा की ही करें। सान्या ने हाल ही में राजीव मसंद के 'ऐक्टर्स राउंट चेबल 2021' में अपना यह मजेदार किस्सा सुनाया। सान्या ने बताया कि फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के सेट से उन्होंने एक नहीं बल्कि कई साड़ियां चुराई हैं। सान्या ने कहा कि फिल्म में उनके साड़ी वाले किरदार से उन्हें गजब प्यार हो गया था और उनका दिल उनकी ही साड़ियों पर टंगा था। सान्या ने कहा, 'मैंने उन साड़ियों को फिल्म के सेट से चुराया है और इसमें से एक पहना भी है।' बूट्स उठाकर ले आई थीं कियारा आडवाणी ऐसा ही एक किस्सा कियारा आडवाणी से भी जुड़ा है। कियारा ने फिल्म फगली से बॉलिवुड में डेब्यू किया। कियारा इसी फिल्म के सेट से अपने लिए बूट्स उठाकर ले आई थीं और फिर अपना कहकर उन्होंने इसे अपने पास रख लिया। हालांकि, कियारा ने इस बूट को अपनी पहली फिल्म से जुड़ी याद के तौर पर सहेज रखा है। ऐसा करती थीं सोनाक्षी सोनाक्षी की बात करें तो वह अपनी हर फिल्म के सेट से कुछ न कुछ लेकर जाती हैं। सोनाक्षी शुरुआत में अपनी हर फिल्म के सेट से कुछ आउटफिट साथ जरूर ले जाया करती थीं। भूमि और सेट वाला गाउन भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म 'दम लगा के हइशा' में वह काफी अलग किरदार में नजर आईं । फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ उनकी ऐसी बेमेल जोड़ी की कहानी थी, जिससे देखने वालों को भी प्यार हो गया था। इस फिल्म में भूमि ने गुलाबी रंग का एक गाउन पहना था और उन्हें यह इतनी पसंद आई कि अपने साथ समेट कर घर भी ले आईं। 'बाहुबली' से तमन्ना ने ये उठाया फिल्म 'बाहुबली' में नजर आ चुकीं तमन्‍ना भाटिया भी इस फिल्म के सेट से अपने लिए कुछ घर लेकर आ गई थीं। यह था एक लॉकेट, जो फिल्म में उन्होंने पहना था। तमन्‍ना इस लॉकेट से इस तरह अटैच हो गईं कि उसे साथ घर ले आईं। हालांकि तमन्ना का कहना है कि उन्हें हर फिल्म के अपने किरदार से प्यार हो जाता है। तकिए पर आया नुसरत का दिल एक ऐसा ही किस्सा नुसरत भरूचा का भी है। कहते हैं कि फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के सेट से वह लाल रंग का तकिया ले आई थीं, जो हार्ट शेप में है। इस तकिया को वह हमेशा अपने साथ रखती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sMRycv

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक