Sunny Leone पर भड़के KRK, कहा- इंडस्ट्री वाले तो नंxx लड़कियां ढूंढते हैं, SRK ने भी उसे 'देवी' बना दिया
सनी लियोनी () के नए सॉन्ग 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban Mein Radhika Nache) पर बवाल मचा हुआ है। कहीं उनके पुतले जलाए जा रहे हैं, तो कहीं साधु-संतों से लेकर आम लोगों ने चेतावनी दे डाली है। इस बीच हालांकि मेकर्स ने गाने के लिरिक्स रिप्लेस करने की भी बात की है, लेकिन विवाद फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच बड़बोले कमाल आर खान () ने सनी लियोनी पर निशाना साधते हुए बॉलिवुड सुपरस्टार्स को घेरा है। ऐक्टर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर और कथित नंबर-1 क्रिटिक केआरके ने सनी लियोनी के अतीत का जिक्र करते हुए कहा है कि वो पॉर्न इंडस्ट्री से फिल्मों में आईं और बावजूद इसके इंडस्ट्री ने उन्हें सपोर्ट किया। पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा को भी घेरासनी लियोनी के इस नए सॉन्ग पर कई धार्मिक समूहों ने भी आपत्ति जताई है। गाने को हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला बताया जा रहा है। साथ ही इसमें सनी लियोनी के डांस को भी अश्लील कहा जा रहा है। अब केआरके ने इस मुद्दे में अपनी राय रखते हुए यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो का टाइटल है, 'सनी लियोनी ने हिंदू धर्म का अपमान किया?' केआरके वीडियो में बॉलिवुड के दिग्गजों पर निशाना साधते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक पॉर्न स्टार को इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना लिया। यही नहीं, वीडियो में वो आगे यह भी कहते हैं कि सनी लियोनी के सफल करियर को देख पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) जैसे लोग भी ऐप्स पर अश्लील वीडियो परोस रहे हैं। महेश भट्ट, एकता और शाहरुख पर निशानाकेआरके ने अपने वीडियो में महेश भट्ट (), एकता कपूर (Ekta Kapoor) और (Shahrukh Khan) का नाम लिया है और आरोप लगाया है कि इन्होंने सनी लियोनी के लिए मार्केटिंग की है। जानकारी के लिए बता दें कि सनी लियोनी ने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में 'लैला मैं लैला' सॉन्ग पर आइटम डांस किया था। 'इन लोगों ने उसे देवी बना दिया'केआरके कहते हैं, 'भट्ट साहब और एकता कपूर तो ऐसी लड़कियां ढूंढ़ते फिरते हैं जो नं** होने को तैयार रहे... सारे बॉलिवुड वालों ने सनी लियोनी का प्रमोशन करना शुरू कर दिया। शाहरुख ने भी सनी को अपनी फिल्म में ले लिया और बाकी लोगों ने भी सनी को देवी घोषित कर दिया।' केआरके ने वीडियो में दर्शकों को भी कोसा है। कहा कि लोग अपना दिमाग नहीं लगा रहे और मीडिया को आंख बंद कर के फॉलो कर रहे हैं जो सनी लियोनी को देवी की तरह बता रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pD03EU
Comments
Post a Comment