बॉलिवुड को साउथ और हॉलिवुड से खतरा! अक्षय कुमार कर सकते हैं 2000 करोड़ की कमाई

कोरोना की दूसरी वेव के बाद सिनेमाघरों में फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन से नए साल को लेकर फिल्म इंडस्ट्रीवाले काफी उत्साहित हैं। हालांकि अब उन्हें साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों से खतरा साफ महसूस हो रहा है, तो उन्होंने भी साउथ में घुसपैठ कर दी है। वहीं बड़ी रिलीज डेट्स अब खान सितारों के हाथों से फिसल रही हैं। पेश है नए साल में फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों को लेकर एक रिपोर्ट : काफी अरसे तक कोरोना के चलते बंद रहे सिनेमाघरों पर रौनक पहले 'सूर्यवंशी' और 'स्पाइडरमैन नो वे होम' जैसी फिल्मों ने लौटा दी है। 'सूर्यवंशी' के करीब 200 करोड़ और 'स्पाइडरमैन' के पहले ही हफ्ते में करीब 150 करोड़ की कमाई करने से फिल्म इंडस्ट्रीवालों को यकीन हो गया है कि दर्शक अच्छे कंटेंट के लिए सिनेमा में वापसी करने को तैयार हैं। ऐसे में, इंडस्ट्रीवाले आने वाले साल से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। इस बारे में बात करने पर पीवीआर लिमिटेड के चीफ ग्रोथ एंड स्ट्रैटिजी ऑफिसर प्रमोद अरोड़ा कहते हैं, ' देखिए दो साल से जो बड़ी फिल्में थीं, वो लोगों के सामने नहीं आ पाईं। तमाम बड़े निर्माता अपनी फिल्में बचा कर बैठे हुए थे कि सिनेमा कब खुलेंगे, वरना उनकी कमाई नहीं हो पाती। इसी कारण बड़ा लाइनअप नजर आ रहा है। सूर्यवंशी और स्पाइडरमैन जैसी फिल्मों ने अच्छी शुरुआत की है, तो अब हमें 83, जर्सी, पृथ्वीराज, आरआरआर और राधे श्याम जैसी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।' साउथ और हॉलिवुड का दिखेगा दम 'सूर्यवंशी' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई रजनीकांत की 'अन्नाथे' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए, तो अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज 'पुष्पा' ने भी पहले हफ्ते में 26 करोड़ की कमाई करके अपना दम दिखाया है। दरअसल, कोरोना काल के दौरान दर्शकों ने ओटीटी पर तमिल तेलुगू और कन्नड़ से हिंदी में डब फिल्में जमकर देखी हैं। दिवाली पर ओटीटी पर रिलीज हुई सूर्या की जय भीम सुपरहिट रही। ऐसे में, उत्तर भारत के दर्शकों के बीच साउथ की फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए साउथ के सितारे अपनी फिल्मों को हिंदी में बड़े लेवल पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 'बाहुबली' बनाने वाले राजामौली अपनी फिल्म आरआरआर को हिंदी में भी रिलीज कर रहे हैं, तो प्रभास की राधे श्याम को भी हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। उधर कन्नड़ सुपरस्टार यश की अप्रैल में रिलीज होने वाली केजीएफ 2 का तो हिंदी के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। साउथ स्टार अजित ने भी अपनी फिल्म वलीमई को तेलुगू के अलावा हिंदी में रिलीज करने की घोषणा की है। न सिर्फ साउथ फिल्मों बल्कि आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर हॉलिवुड फिल्मों का भी जबर्दस्त क्रेज नजर आने वाला है। कोरोना की दूसरी वेव के सबसे जबर्दस्त कमाई करने वाली फिल्म बनी हॉलिवुड फिल्म स्पाइडरमैन ने दिखा दिया कि भारतीय दर्शक हॉलिवुड फिल्मों को लेकर काफी क्रेजी हैं। इसी क्रेज को भुनाने के लिए तमाम बड़े हॉलिवुड स्टूडियो अपनी फिल्मों को अगले साल भारत में रिलीज करने वाले हैं। वहीं बहुप्रतीक्षित हॉलिवुड फिल्म अवतार का अगला पार्ट अवतार 2 भी दिसंबर 2022 में रिलीज के लिए घोषित है। बॉलिवुडवाले भी चले साउथ हिंदी के दर्शकों के बड़े मार्केट और यहां मिली स्वीकार्यता के चलते साउथ सिनेमा के बड़े सितारे हिंदी में अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं, तो लगे हाथों बॉलिवुडवालों ने भी साउथ में घुसपैठ की प्लानिंग कर ली है। फिल्मी दुनिया के जानकार कहते हैं कि अभी साउथ की बड़ी फिल्में साउथ में और बॉलिवुड की बड़ी फिल्में हिंदी में ही रिलीज होती थी। अभी तक चुनिंदा फिल्मों को ही निर्माताओं ने अपनी मूल भाषा से दूसरी भाषा में रिलीज किया है। लेकिन अब हिंदी के निर्माता भी अपनी फिल्मों को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जानकारों की अगर मानें, तो रणबीर कपूर की अगले साल सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को बतौर पैन इंडियन फिल्म साउथ समेत कई भाषाओं में पूरे देश में रिलीज किया जाएगा। वहीं अगस्त में रिलीज होने वाली प्रभास और सैफ अली खान की आदिपुरुष को भी उसके निर्माता कईं भाषाओं में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल, जानकारों का कहना है कि फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करने से निर्माताओं को अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा दर्शक मिलते हैं, जिससे उनकी कमाई बढ़ती है। साथ ही अब ओटीटी वाले भी बड़ी फिल्मों को कई भाषाओं में रिलीज करना चाहते हैं, इसलिए निर्माताओं को उस फिल्म की कई भाषाओं में डबिंग तो करानी ही पड़ती है। इंडस्ट्री के जानकारों की अगर मानें, तो आने वाले साल में एक और दिलचस्प ट्रेंड यह देखने को मिलने वाला है कि अब इंडस्ट्री में ऐसी फिल्मों का दौर शुरू होने वाला है, जिनका सीक्वल पहले से तय होगा। वरना अभी तक बॉलिवुड में फिल्म हिट होने पर उसका सीक्वल बनाने का ट्रेंड था। इसकी शुरुआत रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और टाइगर श्रॉफ की गणपत से होगी। दोनों की फिल्मों के अगले पार्ट इनकी रिलीज से पहले ही घोषित हो चुके हैं। ईद दिवाली क्रिसमस पर नए सितारे बॉलिवुड में हमेशा से ईद सलमान खान, दिवाली शाहरुख खान और क्रिसमस को आमिर खान की रिलीज डेट माना जाता है। हालांकि बीते कुछ सालों में शाहरुख इस मामले में थोड़ा चूक गए। लेकिन सलमान और आमिर आसानी से अपनी रिलीज डेट नहीं छोड़ते हैं। आमिर खान ने तो पहले ही अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट अप्रैल में घोषित कर दी है। हालांकि आमिर के क्रिसमस की रिलीज डेट छोड़ने पर हैरानी है। वहीं सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 की अभी शूटिंग चल रही है। ऐसे में, उन्होंने इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं की है। वहीं शाहरुख खान की अगली फिल्म पठान की भी शूटिंग चल रही है। ऐसे में, उम्मीद लगाई जा रही है कि वह भी 2022 में सिनेमाघरों में आएंगे। लेकिन तीनों खान सितारों के अपनी रिलीज डेट्स खाली छोड़ने का फायदा दूसरे सितारों बखूबी उठाया है। नए साल में टाइगर श्रॉफ नए सितारे के तौर पर उभरे हैं। टाइगर की फिल्म हीरोपंती 2 जहां अगले साल ईद पर रिलीज होगी। वहीं उनकी अगली फिल्म गणपत भी अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसका हाल ही में उन्होंने पहला लुक भी जारी किया है। उधर अजय देवगन ने भी अपनी फिल्म रनवे 34 की रिलीज डेट ईद 2022 पर घोषित की है। यानी कि ईद पर अजय और टाइगर की फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला है। उधर दिवाली पर अक्षय कुमार पहले ही अपनी फिल्म रामसेतु की रिलीज घोषित कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर सलमान खान और शाहरुख खान अपनी फिल्मों के लिए कौन सी रिलीज डेट्स चुनेंगे, क्योंकि बड़ी रिलीज डेट्स तो पहले ही बुक हो चुकी हैं। अक्षय का दिखेगा दम अक्षय कुमार को साल 2022 के सबसे बड़े सितारे के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी फिल्म पृथ्वीराज रिपब्लिक डे, बच्चन पांडे होली पर, रक्षाबंधन इंडिपेंडेंस डे और रामसेतु दिवाली की रिलीज डेट पर घोषित हो चुकी हैं। जबकि अभी इंडस्ट्रीवालों का यह मानना है कि जिस रफ्तार से अक्षय फिल्में साइन कर रहे हैं, उनकी एक-दो फिल्में और अगले साल में आ सकती हैं। इंडस्ट्री में चर्चा गर्म है कि अगले साल अक्की की फिल्में 2000 हजार करोड़ की कमाई करने वाली हैं। बेशक उन्होंने इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल दिया है। नए साल को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों को लेकर प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'अब हॉलिवुड भी थोड़ा हावी हो रहा है। उनकी बड़ी फिल्में दम दिखा रही हैं। स्पाइडरमैन ने अच्छी कमाई की, तो उसने आने वाली फिल्मों के लिए रास्ता खोल दिया है। हालांकि ओमिक्रोन की आहट साफ सुनाई दे रही है, तो मैं अभी भी सब सही होने के लिए इंडस्ट्री और अभी थोड़ा समय दूंगा। अभी हमें कुछ महीने और देखना चाहिए। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि मीडियम लेवल और छोटी फिल्मों को मल्टीप्लैक्सों को संभालना चाहिए। आखिरकार बड़ी फिल्में तो साल में 10-15 ही आती हैं, वो ज्यादा से ज्यादा दो वीकेंड निकालती हैं। लेकिन मीडियम फिल्में सिनेमा के 30 से 35 हफ्ते चलाती हैं, अगर आप उनको नहीं संभालोगे और वे ओटीटी पर चली जाएंगी, तो आप क्या दिखाएंगे। बड़ी फिल्मों को तो सिनेमा ही चाहिए, लेकिन मीडियम और छोटी फिल्मों के पास ओटीटी का भी विकल्प है। तो अगर आप उसकी प्राइसिंग सही नहीं करेंगे, उसके प्रड्यूसर को खड़ा नहीं करोगे, उसे अच्छे शो नहीं दोगे और ग्रो नहीं करोगे तो वह डायरेक्ट ओटीटी पर जाएंगे, फिर आपको ही परेशानी होगी। ये एक दलदल है, तो इसमें सिनेमावालों को गिरना नहीं है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3exzSJn

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक