सारा अली खान ने दिखाए 2021 के खूबसूरत पल, ऐक्ट्रेस ने शेयर किया खास वीडियो

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों रिलीज हुई उनकी इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने अपना एक वीडियो () शेयर किया है। उन्होंने साल को अलविदा कहते हुए ये पोस्ट शेयर किया है। सारा अली खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सारा अली खान ने अपने इस वीडियो में साल 2021 के खास पलों को दिखाया। इसके बैकग्राउंड में फरहान अख्तर की आवाज में कविता चल रही है। उन्होंने इसके साथ लिखा है, '2021 के पल जिन्होंने मुझे जिंदा होना महसूस कराया।' बताते चलें कि सारा अली खान इस समय विक्की कौशल के साथ मध्य प्रदेश में शूटिंग कर रही हैं, जिसके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। तस्वीरों में सारा अली खान की मांग में सिंदूर दिख रहा है। वहीं अन्य तस्वीरों और वीडियो में वह विक्की कौशल के साथ बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' में बिहार की लड़की 'रिंकू' का किरदार निभाया। फिल्म में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और धनुष भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EEoyWD

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक