शाहिद कपूर ने कहा, वैसी फिल्में करते हैं चूज़ जिसे देख उनके बच्चों को बाद में हो गर्व महसूस

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'कबीर खान' की सफलता के बाद शाहिद ने ओटीटी वेब सीरीज़ पर भी छलांग लगाई है। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्शन राज एंड डीके (Raj & DK) कर रहे हैं। शाहिद कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने 20 साल के करियर, वेब सीरीज़ और दो रीमेक पर लंबी बातचीत की है। Bombay Times को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने करियर को लेकर दिल खोलकर ढेर सारी बातें कही हैं। शाहिद ने बताया कि फिल्मों की चॉइस अब अधिकतर वह अपनी रुचि या टेस्ट के आधार पर करते हैं। शाहिद ने बताया, 'फिल्म कबीर खान को रिलीज़ हुए करीब दो साल हो गए थे, मुझे महसूस हो रहा कि किसके पैर छू कर मैं थैंक यू बोलूं कि मेरी फिल्म फिर से थिएटर में रिलीज़ हो रही है। यह दुआ है, जो हमने हल्के में लिया था। युवा उम्र में आप कई चीजों की अहमियत नहीं समझते और वक्त के साथ उतार-चढ़ाव को देखकर आप अपने सामने आनेवाली हर चीज का सम्मान करना सीख जाते है। मैं अपनी लाइफ के उसी दौर से गुजर रहा हूं। कम से कम फिल्म कबीर सिंह करने के बाद से तो मैं यह जरूर महसूस करने लगा हूं। कबीर सिंह के कुछ महीने बाद ही हम लॉकडाउन वाले सिचुएशन में फंस गए, जिसके खत्म होने का कोई ठिकाना नहीं था।' उन्होंने बताया, 'तब 'जर्सी' की शूटिंग आधी हुई थी, शूटिंग जिसे हम हल्के में लेते थे अचानक हमें उसकी अहमियत का अहसास होने लगा। असुरक्षा और अनिश्चितता का माहौल था और हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम अब फिल्में कैसे बनाएंगे, जर्सी जैसी फिल्मों के लिए वो माहौल कैसे ढूंढ पाएंगे। मैंने जब इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी तो फिल्मों का एक अलग स्पेस था, जिससे मैं कनेक्ट नहीं हो पाता था। ये स्टोरी या कैरक्टर बेस्ड नहीं होती थीं। मैं उस तरह की फिल्में करना चाहता था जिन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं वो चीजें कर रहा था जो मैं नहीं चाहता था, लेकिन अब मैं वो चीजें कर रहा हूं जो मेरी भावनाओं के काफी करीब है।' उन्होंने वेब सीरीज में एंट्री को लेकर भी बातचीत की। 'द फैमिली मैन' सीरीज देने वाली इस डायरेक्टर जोड़ी के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर शाहिद कपूर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि यह वेब सीरीज़ उन्हैं कैसे मिली। शाहिद ने बताया कि डायरेक्ट जोड़ी ने उन्हें किसी फिल्म के लिए बुलाया था, लेकिन ऐक्टर ने उनसे डिजिटल प्रॉजेक्ट के बारे में पूछा। शाहिद का इंटरेस्ट जानकर वे हैरान थे। ऐक्टर ने बताया कि उन्होंने मेकर्स का काम देखा है, जो उन्हें काफी पसंद है, वे अपनी कहानी को अच्छी तरह से सुनाना जानते हैं। शाहिद ने अपनी फैमिली टाइम पर कुछ बातें कही। शाहिद से पूछा गया कि क्या वह ऐसे रोल करना पसंद करते हैं, जिसे देखकर उनके बच्चे बड़े होकर गर्व महसूस कर सकें? इसपर ऐक्टर ने कहा, 'हां, मैं ऐसा करता हूं। जब आपकी शादी होती है और बच्चे होते हैं तो आपको एहसास होता है कि लाइफ कहां से शुरू होती है। हर चीज एक ओर झुक जाती है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3z2BIeO

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक