ट्विंकल खन्ना ने खोला राज- ज्योतिष ने राजेश खन्ना से की थी भविष्यवाणी, कहा था मैं अक्षय कुमार से शादी करूंगी

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ऐक्ट्रेस हैं। डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और राजेश खन्ना () की बेटी हैं। अक्षय कुमार () इनके पति हैं। कई किताबें लिख चुकी हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। चर्चित मुद्दे पर लिखती रहती हैं। हाल ही में इनका और जैकी श्रॉफ () का एक इंटरव्यू आया। दोनों एक यूट्यूब चैनल पर साथ में बातचीत करते नजर आए। इस दौरान दोनों ने कुछ-कुछ ऐसी बातें बताईं, जो थोड़ी हैरान करती हैं। ट्वीक इंडिया चैनल में खास बातचीत के दौरान दोनों ही सेलेब्स ने लाइफ के कई खुलासे किए। जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने बताया, 'जब मैं 10 साल का था, तभी मेरे भाई की मौत हो गई थी। उस समय वह 17 साल का था। नदी में किसी को बचाने के लिए गया था लेकिन खुद ही डूब गया। पिता ज्योतिषि थे। उन्होंने हालांकि पहले ही बोल दिया था कि आज दिन खराब है बाहर नहीं जाना। काम पर तो वह नहीं गया लेकिन समुद्र में किसी को बचाने उतर गया और कभी लौट कर नहीं आया।' जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि उनके पिता ने का था कि वह एक दिन ऐक्टर बनेंगे। वह बात सच भी हुई। उनका कहना है कि लोग ज्योतिष का मजाक बनाते हैं, जबकि उन्होंने तो भविष्यवाणी को सच होते हुए देखा है। इसी पर ट्विंकल भी ऐसा ही किस्सा सुनाती हैं। बताती हैं उनकी अक्षय कुमार से शादी को लेकर एक ज्योतिष ने पापा राजेश खन्ना के सामने भविष्यवाणी की थी। ऐक्ट्रेस बताती हैं, 'पापा के पास एक ज्योतिष आए और उन्होंने कहा कि आपकी बेटी अक्षय कुमार से शादी करेगी। जबकि मैं तो उस समय अक्षय को जानती भी नहीं थी।' इसके बाद दोनों की 2001 में शादी हुई और आज दो बच्चे हैं। ट्विंकल बताती हैं कि शादी के बाद फिर वही ज्योतिष राजेश खन्ना अपने साथ घर ले आए थे। वहां उन्होंने भविष्य को लेकर कहा था कि ऐक्ट्रेस राइटर बनेगी। ट्विंकल का कहना था कि उन्होंने 20 सालों से कुछ लिखा नहीं था। और ज्योतिष राइटर बनने की बात कर रहा था। 'मुझे लगा कि वह इंसान पका रहा है, लेकिन अब देखो।' बता दें कि अब तक ट्विंकल खन्ना ने तीन किताबें लिखी हैं। पहली 'मिसेज फनीबोन्स'। दूसरी 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी' और तीसरी 'पायजामास आर फॉरगिविंग।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pqFpYB

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक