83 Movie Day 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी '83', तीन दिन में कमाए इतने करोड़
कबीर खान () की फिल्म '83' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर ने उम्मीदें और बढ़ा दी थीं। यही वजह रही कि जब '83' रिलीज हुई, तो उसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने फिल्म और कलाकारों की ऐक्टिंग को सराहा। '83' को 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि क्रिसमस वीकेंड ( bixके कारण फिल्म को फायदा होगा और अच्छी कमाई होगी। लेकिन यह फिल्म 3 दिन में करीब 44 करोड़ की कमाई कर पाई है। 'Box Office India' की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर '83' ने रविवार को कुल 16.50-17 करोड़ की कमाई की, जोकि शनिवार की कमाई के मुकाबले थोड़ी सी ही ज्यादा थी। शनिवार को फिल्म ने 15.50 करोड़ रुपये कमाए थे। '83' फिल्म 125 करोड़ में बनकर तैयार हुई, लेकिन लागत वसूल करने में अभी बहुत पीछे है। 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की कहानी बताती इस फिल्म ने मेट्रो शहरों में भी अच्छी कमाई की, लेकिन रविवार को यहां भी गिरावट दिखी। रिपोर्ट के मुताबिक, '83' का पहले वीकेंड का कलेक्शन तकरीबन 45 करोड़ रहने वाला है। लेकिन जितने बड़े स्केल और बजट की यह फिल्म है, उस हिसाब से वीकेंड की कमाई का आंकड़ा बहुत कम है। हालांकि रविवार को हुई कमाई में ज्यादा गिरावट नहीं दिखी। '83' ने रविवार को गुजरात समेत कई राज्यों में ठीकठाक कमाई की। लेकिन अब '83' के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है। उम्मीद है कि सोमवार को फिल्म ठीक-ठीक कमाई कर ले ताकि पहले हफ्ते का कलेक्शन 50 करोड़ तक पहुंच सके।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FDvjcM
Comments
Post a Comment