Posts

Showing posts from January, 2022

यकीन नहीं होगा पर ये Nawazuddin Siddiqui हैं, 'हवा-हवाई' बन गिराई बिजली तो कंगना हुईं घायल!

Image
नवाजद्दीन सिद्दीकी () जल्‍द ही की फिल्‍म '' () में साथ नजर आने वाले हैं। कंगना ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म के सेट से की एक BTS तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उन्‍हें पहचानना मुश्‍क‍िल है। असल में तस्‍वीर में नवाज एक लड़की के गेटअप में हैं। उनके लंबे बाल हैं, उन्‍होंने श‍िमरी गोल्‍ड गाउन पहन रखा है। कंगना () ने नवाजुद्दीन की इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हॉट।' फिल्‍म में आइटम सॉन्‍ग करेंगे नवाजुद्दीन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो (Nawazuddin Siddiqui dressed up as woman) फिल्‍म के एक गाने से है। कहानी में फिल्‍म की फीमेल लीड अवनीत कौर के किरदार का अपहरण हो जाता है। ऐसे में नवाज का किरदार लड़की बनकर गुंडों के बीच पहुंचता है और अवनीत को बचाता है। बताया यह भी जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस रूप में ढालने के लिए मेकअप आर्टिस्‍ट्स को चार घंटे का वक्‍त लगा था। यह गेटअप एक गाने के लिए है, जिसे बॉस्‍को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। अवनीत कौर कर रही हैं बॉलिवुड डेब्‍यू 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन और अवनीत कौर पहली बार साथ में नजर आएंगे। अवनीत कौर टीवी की...

Saba Azad और Hrithik Roshan की ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, समय बिताने के लिए साथ में गए थे Goa

Image
सबा आजाद (Who is Saba Azad/ Saba Singh Grewal) हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आई थीं। दोनों के हाथ थामे हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इसके बाद लोगों के मन में काफी कुलबुलाहट हो रही थी कि आखिर इनके बीच आखिर चल क्या रहा है। कुछ ने तो दावा तक कर दिया था कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। खैर, शुरू से शुरू करते हैं और जानते हैं कि इनकी मुलाकात कैसे हुई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक और सबा अपने किसी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इस मीटिंग के बाद दोनों एक-दूसरे के टच में रहने लगे। और बात तब सामने आई, जब इन्हें डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया, जहां ये अपने किसी काम के सिलसिले में मिले थे। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों अपनी छुट्टियां मनाने के लिए साथ में गोवा भी गए थे। और वहां कुछ दिन साथ रहकर आए थे। एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू के दौरान जब सबा से पूछा गया कि क्या वह ऐक्टर को डेट कर रही हैं, तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। लेकिन बॉलिवुड हंगामा का दावा है कि ये दोनों डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात ...

Jackie Shroff Birthday: जब जेब में सलमान खान की फोटो लिए घूमा करते थे जैकी श्रॉफ

Image
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज 1 फरवरी को अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने अपने अभिनय के साथ-साथ अपने व्यवहार के दम पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। हालांकि, जैकी श्रॉफ को इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा है। जैकी चॉल में रहते थे, जहां रईस परिवार की आयशा शादी के बाद उनके साथ लंबे समय तक रहीं। आयशा और जैकी श्रॉफ की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह है। जैकी जिस समय सुपरस्टार बन चुके थे उस वक्त सलमान इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में आयशा से मुलाकात का यह किस्सा खुद सुनाया था। तब आयशा केवल 13 साल की थीं और सड़क किनारे अपने स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं। टीनेज आयशा को देखते ही पहली नजर में ही जैकी उन्हें दिल दे बैठे थे। आयशा काफी अमीर घराने से हैं, लेकिन जैकी का साधारण परिवार से होना उनके बीच दीवार खड़ा नहीं कर पाया। आयशा ने जैकी से मुलाकात के बाद घर आकर अपनी मां से साफ-साफ कह दिया था, 'आज मैं उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।' साल 1987 में आयशा के बर्थडे पर जैकी ने उनसे शादी कर...

प्रेग्नेंट रिहाना ने बेबी बम्प में कराया फोटोशूट , बॉयफ्रेंड Rocky भी खूब लुटाते दिख रहे प्यार

Image
सुपरस्टार सिंगर रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंट हैं। रिहाना अपने आर्टिस्ट बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के बच्चे की मां बनने वाली हैं। रिहाना के बेबी बम्प की तस्वीरें इस वक्त काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें न्यू यॉर्क में एक वीक पहले ही खींची गईं, जो सोमवार 31 जनवरी को पब्लिश हुई हैं। इन तस्वीरों में कपल का प्यार और रिहाना का बेबी बम्प नजर आ रहा है। बता दें कि रिहाना और रॉकी के रोमांस की अफवाहें दो साल पहले आई थीं। रिहाना और रॉकी के प्यार का किस्सा सिंगर का हसीन जमील से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही सुर्खियों में था। रिहाना और रॉकी न्यू यॉर्क में साथ वक्त बिताते नजर आए थे। हालांकि उस वक्त कहा जा रहा था कि हसीन जमील से ब्रेकअप के बाद वह टूट गई हैं और वह अचानक इस तरह का कोई फैसला नहीं लेंगी। खबरें थीं कि वह रॉकी के साथ वक्त बिता रही हैं लेकिने वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे। साल 2021 सितम्बर में दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर साथ-साथ नजर आए। उन्हें सबके सामने आने का एहसास तब हुआ जब किसी ने उन्हे टोका और कहा- आप अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, यह सुनकर रिहाना के मुंह से निकला था O...

Ram Setu की शूटिंग पूरी, Akshay Kumar ने फिल्‍म के सेट से शेयर किया वीडियो, दिवाली पर होगी रिलीज

Image
() की फिल्‍म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग पूरी हो गई है। ऐक्‍टर ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म के सेट से सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। 30 सेकेंड के वीडियो में से लेकर फिल्‍म की पूरी टीम जहां केक काटकर सेलिब्रेट कर रही है, वहीं अक्षय कुमार ने फैंस से कहा है कि इस फिल्‍म को बनाने में बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए। अक्षय ने वीडियो में अपनी सेना से मिलवाया अक्षय कुमार वीडियो में कह रहे हैं, 'आज मेरी फिल्‍म रात सेतु का आख‍िरी द‍िन है। राम सेतु को बनाने के लिए वानर सेना लगी थी। और मेरी फिल्‍म राम सेतु को बनाने के लिए मेरी सेना ये है।' इसके बाद वीडियो में फिल्‍म की पूरी टीम जोश में शोर मचाती हुई, चीयर करती हुई नजर आती है। जैकलीन फर्नांडिस भी सबके साथ मिलकर केक काट रही हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्‍म दिवाली के मौके पर इसी साल रिलीज होने वाली है। 'यह फिर से स्‍कूल जाने जैसा था' अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यहां एक और अद्भुत प्रोजेक्ट #RamSetu का रैप हो गया है। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह फिर से स...

Looop Lapeta से लेकर Gehraiyaan तक, फरवरी में OTT पर रिलीज हो रही हैं ये 9 फिल्‍में और सीरीज

Image
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में अब जहां हालात फिर से काबू में दिख रहे हैं, वहीं अभी भी इंडस्‍ट्री की कई फिल्‍में थ‍िएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज () हो रही हैं। फरवरी 2022 के 28 दिन, ओटीटी के तमाम प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एंटरटेनमेंट के फुल टू डोज से सराबोर होने वाले हैं। दीपिका पादुकोण () की 'गहराइयां' (Gehraiyaan) से लेकर तापसी पन्‍नू () की 'लूपप लपेटा' (Looop Lapeta) जैसी फिल्‍में फरवरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी। जबकि इसके अलावा वेब शोज और वेब सीरीज की भी जबरदस्‍त लाइनअप है। एक नजर डालिए और अभी तय कर लीजिए कि इनमें से कौन सी फिल्‍म या सीरीज आप जरूर देखने वाले हैं। लूप लपेटा (4 फरवरी) तापसी पन्‍नू और ताहिर राज भसीन की फिल्‍म 'लूप लपेटा' (Loop Lapeta) महीने की शुरुआत में 4 फरवरी को ही नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होने वाली है। यह एक थ्र‍िलर-साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍म है। आकाश भाटिया के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म असल में 1998 में रिलीज जर्मन फिल्‍म 'रन लोला रन' का रीमेक है। फिल्‍म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है। फिल्‍म में तापसी को अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए 20 म...

ओह तेरी! Tiger Shroff ने 220 Kg के डेडलिफ्ट को ऐसे उठाया जैसे हो रूई, Disha Patani भी कम नहीं

Image
बॉलिवुड ऐक्टर (Triger Shroff) के अक्सर जिम करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वह अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फैन्स भी उनकी फिटनेस के कायल हैं। हाल ही में ऐक्टर ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। इसमें उन्होंने सीधे 220 किलो का डेडलिफ्ट कर सबको हैरान कर दिया है। टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चंद सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एकदम आसानी से 220 किलो का भार उठा रहे हैं और ऐसे खड़े हैं जैसे कि वह बस एक-दो किलो का हो। वीडियो देखने के बाद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम ट्रेनर के साथ ब्लैकफ्लिप और कार्टव्हील कर रही हैं। इस वीडियो पर टाइगर ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, 'क्लीन।' और साथ में वह खुशी जाहिर करने वाले इमोजी भी शेयर की है। एक्टर ने अपनी एक और फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके बाइसेप्स और ऐब्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं। इसे देख फैंस उनकी फिटनेस के दीवाने हो गए हैं। इस शर्टलेस फोटो पर उनके चाहने वालों ने फायर इमोज...

बर्थडे गर्ल Amrita Arora पर गर्ल गैंग ने बरसाया प्‍यार, Kareena-Karisma और Malaika संग Arjun भी पहुंचे

Image
ऐक्‍ट्रेस और की बहन अमृता अरोड़ा 31 जनवरी 2022 को 44 साल () की हो गई हैं। सिनेमाई पर्दे से दूर अमृता अब अपनी पर्सनल शादीशुदा जिंदगी का लुत्‍फ उठा रही है, वहीं रविवार देर रात को बर्थडे गर्ल ने अपनी गैंग के साथ जमकर पार्टी की है। इस पार्टी में खान (), कर‍िश्‍मा कपूर (), मलाइका अरोड़ा () और मल्‍ल‍िका भट्ट भी पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं। दिलचस्‍प है कि अर्जुन कपूर () भी सहेलियों की इस मंडली को जॉइन करने पहुंचे थे। करीना कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर पार्टी की कई क्‍यूट तस्‍वीरें शेयर की हैं। इन तस्‍वीरों में गर्ल गैंग ने जहां बर्थडे केक के साथ पोज दिया है, वहीं सब अमृता अरोड़ा पर पप्‍प‍ियां-झप्‍प‍ियां लुटा रहे हैं। एक फोटो में सभी ने मजेदार अंदाज में बर्थडे वाला कैप भी पहन रखा है। करीना नेतस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'हैप्‍पी बर्थडे टू माय BFF. तुम्‍हारे जैसा कोई नहीं है। ये हम हैं।' मलाइका ने भी सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें शेयर की हैं। उन्‍होंने लिखा है, 'हमारे गैंग की ग्‍लू... मेरी प्‍यारी छोटी बहन को जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।...

Aaradhya Bachchan ने देशभक्ति गीत पर किया परफॉर्म, तो फैन्स बोले- यह तो Lisa की कार्बन कॉपी हैं

Image
अभिषेक बच्चन () और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Bachchan) की बेटी अराध्या बच्चन () के डांस वीडियो अक्सर आते रहते है। ऐसे में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Accha) और 'मां तुझे सलाम' (Maa Tujhe Salam) पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। इसमें उनके लुक्स को K-pop स्टार लीसा (K-Pop Lisa), जो कि ब्लैकपिंक (BLACKPINK) की मेंबर हैं, उनसे मिलता-जुलता हुआ बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आराध्या तिरंगे के सामने खड़ी हैं और देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करती हैं। इसी पर एक फैन ने लिखा, 'वह ब्लैकपिंक की लीसा की तरह लग रही हैं। वह बहुत सुंदर हैं।' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'लीसा की यह तो कार्बन कॉपी हैं।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'इन्हें अपनी लाइफ में एक बार लीसा से मिलना चाहिए। क्योंकि लोग कहते हैं कि एक ही चेहरे के दुनिया में 7 लोग होते हैं।' इतना ही नहीं कइयों को अराध्या अपनी मां जैसी भी लगीं। एक ने लिखा, 'बहुत टैलेंटेड हैं, बिलकुल अपनी मां की तरह।' दूसरे ने लिखा, ...

Lata Mangeshkar ने COVID-19 को दी मात, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया अब कैसी है सिंगर की तबीयत

Image
दिग्‍गज सिंगर के स्‍वास्‍थ्‍य () को लेकर एक अच्‍छी खबर है। उन्‍होंने कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) को मात दे दी है। लता मंगेशकर बीते 24 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती हैं। उन्‍हें 8 जनवरी को निमोनिया की श‍िकायत के बाद अस्‍पताल लाया गया था, जहां बाद के जांच में पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हो गई हैं। अब महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे (Maharashtra Health Minister ) ने रविवार को बताया कि लता मंगेशकर की तबीयत अब स्‍थ‍िर है। उनका कोविड-19 टेस्‍ट रिजल्‍ट नेगेटिव आ चुका है। निमोनिया के भी कोई लक्षण अब उनमें दिखाई नहीं दे रहे हैं। राजेश टोपे ने कहा, 'मैंने डॉ. प्रतीत समदानी से बात की है, वह अस्‍पताल में लता मंगेशकर इलाज कर रहे हैं। लता जी रिकवर कर रही हैं। वह कुछ दिनों तक वेंटिलेटर पर थीं। अब वह अच्‍छा महसूस कर रही हैं। उन्‍हें अब वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। अब सिर्फ ऑक्‍स‍िजन दिया जा रहा है। वह इलाज पर रेस्‍पॉन्‍ड कर रही हैं।' सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर को 2001 में भारतीय नागरिक के सर्वोच्‍च सम्‍मान 'भारत रत्‍न' से सम्‍मानित किया गया। लता मंग...

Pushpa Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने 6 हफ्तों में तोड़ दिया 'बाहूबली' का रिकॉर्ड

Image
अल्लू अर्जुन () की '' ( The Rise) सुपरडुपर हिट फिल्मों में एक रही। इसने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया। सुकुमार (Pushpa Director Sukumar) द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस भी पर खूब धमाल मचा रखा है। 17 दिसंबर को थिएटर्स यह हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। लेकिन इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया था। नतीजा ये है कि इसने कमाई के मामले में प्रभास (Prabhas)और एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali: The Conclusion Box Office Collection) को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल, फिल्म की कहानी के साथ-साथ एक्टिंग, डायलॉग्स और इसके गाने सब हिट हुए। साउथ सिनेमा की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसने टॉप पर अपनी जगह बना ली है। और यही वजह है कि इसने छह हफ्ते में ही 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने अब तक 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि प्रभास की फिल्म ने अपनी रिलीज से 6 हफ्तों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर 5.38 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। बता दें कि फिल्म के गानों पर आए द...

Urmila Matondkar का छलका दर्द, बोलीं- 'Rangeela' के लिए नहीं कभी मिला क्रेडिट, हुईं भद्दी बातें

Image
(Urmila Matondkar) ने 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। फिर 1992 में आई फिल्म ‘चमत्कार’ में वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई और धीरे-धीरे उन्होंने अपने करियर ( Carrer/ Struggle) को एक मुकाम पर ले गईं। लेकिन उन्होंने जो 'रंगीला' (Rangeela) करके पॉप्यूलैरिटी हासिल की, वैसा रिस्पॉन्स शायद ही उन्हें किसी फिल्म में मिला हो। लेकिन ऐक्ट्रेस को इस फिल्म को लेकर आज भी एक शिकायत है। उनका कहना है कि उन्हें इस फिल्म का क्रेडिट ही नहीं मिला। ऐक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में फिल्म का जिक्र करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में जो किया वह 'सेक्स अपील' थी, उसका एक्टिंग से कुछ लेना देना नहीं था। ETimes से हुई खास बातचीत के दौरान उनसे उनके करियर को लेकर काफी सवाल किए गए। और सभी का ऐक्ट्रेस ने खुलकर जवाब भी दिया। ऐक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद करते हुए बताया, 'मैंने बहुत स्ट्रगल किया है। मैं कभी भी अपनी फोटो लेकर किसी प्रड्यूसर के ऑफिस नहीं गई। मेरी फैमिली भी दूर-दूर तक किसी फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्टेड नहीं थी। मैं एक सिंप...

रियाद पहुंचे सलमान खान ने दिया हॉलिवुड ऐक्टर जॉन ट्रैवोल्टा को अपना परिचय, VIDEO देख आपको हो जाएगा प्यार

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो () इंटरनेट तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हाल ही में सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां सलमान ने अमेरिकी अभिनेता जॉन ट्रैवोल्टा (John Travolta) से मुलाकात की0. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें दोनों एक दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि सलमान खान खुद का परिचय हॉलिवुड स्टार को देते दिख रहे हैं। यही वजह है कि इंटरनेट जगत पर तेजी से ये वीडियो वायरल हो रहा है। देश में भला सलमान खान को कौन नहीं जानता है, लेकिन एक वाक्या ऐसा हुआ है जहां सलमान खान को अपना परिचय देना पड़ा। जी हां, रियाद में आयोजित कार्यक्रम में सलमान खान को अपना इंट्रोडक्शन अमेरिकन ऐक्टर जॉन ट्रैवोल्टा को देते दिख रहे हैं। वह हॉलीवुड स्टार के पास जाते हैं और सलमान खान कहते हैं कि, मैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करता हूं, मेरा नाम सलमान खान है। सलमान खान के इस काइंड नेचर की सोशल मीडिया पर फैंस तारीफ कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मि...

Hrithik Roshan संग वो Mystery Girl निकली Saba Azad, जानिए कौन है ये हसीन मोहतरमा

Image
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) बेशक फिल्मों से दूर हैं लेकिन आजकल वह अलग-अलग ऐक्टर्स और मॉडल्स के साथ स्पॉट होकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। पहले वह सामंथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) के साथ दिखाई दिए थे और अब वह सबा आजाद () के साथ हाथ थामे हुए नजर आए। दोनों ही मुलाकात से ऐक्टर ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया था। लोगों में यह जानने की खलबली मच गई थी कि आखिर वह कौन हैं, जिनके साथ ऋतिक टाइम स्पेंड कर रहे हैं। साथ ही मन में सवाल भी उठने लग गए थे कि कहीं वह डेट तो नहीं कर रहे। हालांकि अभी डेटिंग वाली बात पर तो पुष्टि नहीं हो पाई है। जब होगी, तो इसकी जानकारी हम आपको पहुंचाते रहेंगे। लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह खूबसूरत अदाकारा हैं कौन, क्यों चारों तरह इनकी चर्चाएं हो रही हैं। कौन हैं सबा आजाद? 1 नवंबर,1990 को जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी सबा ने स्कूलिंग खत्म करने के बाद बतौर थिएटर आर्टिस्ट जर्नी शुरू की थी। थिएटर में काम करने और ट्रेनिंग लेने के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया। सबा आजाद एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हैं। इन्होंने साल 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' से डेब्यू किया। इसमें इन्होंने राहुल ...

Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने घर पर रखी शानदार पार्टी, ये लोग हुए शामिल

Image
ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान () और सैफ अली खान () ने हाल ही अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें उनकी फैमिली के अलावा (Kareena Kapoor Saif Party photos) करीबी दोस्त शामिल हुए। करीना की पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें बेबो और सैफ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पार्टी में करीना की बहन करिश्मा कपूर () भी मौजूद थीं। तस्वीरें देखकर लग रहा है कि पार्टी की थीम ब्लैक थी, क्योंकि सभी लोग ब्लैक कलर के आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। करीना और सैफ हाल ही एक विज्ञापन में भी नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। सैफ और करीना सालों बाद स्क्रीन पर दोबारा साथ नजर आए हैं। इस जोड़ी को एक बार स्क्रीन पर फिर से साथ देख फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। इसी हफ्ते करीना कपूर दोस्तों करण जौहर (Karan Johar), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra)और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ पार्टी करती नजर आई थीं। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। बता दें कि करीना कपूर बीते साल क्रिसमस पार्टी में शामिल होने के बाद कोरोना ...

Corona की चपेत में आईं Kajol, बेटी न्यासा पर बरसाया प्यार तो Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस काजोल (Kajol) कोरोना वायरस की चपेत में आ गई हैं। रविवार सुबह काजोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव () आई है। ऐक्ट्रेस ने बेटी न्यासा देवगन की फोटो शेयर करते हुए कहा कि वह बेटी को मिस कर रही हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। काजोल के इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) ने भी कमेंट किया। दरअसल काजोल ने कैप्शन में लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं अपनी लाल हो चुकी नाक को किसी को दिखाना नहीं चाहती हूं तो मैंने दुनिया की सबसे स्वीट स्माइल को शेयर करना सही समझा। मिस यू न्यासा देवगन। काजोल के इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया। ऐक्ट्रेस ने लिखा, ये शानदार हैं। बता दें प्रियंका चोपड़ा भी हाल में ही मां बनी हैं। उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला लिया। बताया जा रहा है कि प्रियंका की बेटी अभी प्री मैच्यौर है और इसी वजह से वह अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं बात करें काजोल की बेटी न्यासा की तो वह फिलहाल पढ़ाई के सिलसिले में सिंगापुर में हैं। काजोल और अजय देवगन को दो बच्चे हैं, न्यासा और युग। युग...

'पुष्पा' हीरो Allu Arjun 16 दिन बाद लौटे घर तो बेटी अरहा ने यूं किया स्वागत, जीता पिता का दिल

Image
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) में अपनी जबरदस्त ऐक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हाल ही 16 दिन बाद अपनी दुबई के सफर से वापस लौटे। लेकिन वापसी पर अल्लू अर्जुन का उनके घर बेटी ने जो स्वागत किया, उसे देख उनका दिल पसीज गया। अल्लू अर्जुन 'पुष्पा: द राइज' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से नैशनल सेंसेशन बन गए हैं। ऑडियंस से लेकर फैंस, फिल्मी और क्रिकेटर हस्तियां तक 'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल और 'श्रीवल्ली' व 'ऊं अंटावा' गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं। अल्लू अर्जुन इस कदर मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं, लेकिन जो प्यार और स्वागत उन्हें अपनी बिटिया से मिला, वह उनके दिल को छू गया। बता दें कि अल्लू अर्जुन की वाइफ का नाम स्नेहा रेड्डी है और उनके दो बच्चे हैं-अल्लू अरहा और अल्लू अयान। अल्लू अर्जुन वैसे तो अपने बच्चों से जुड़ी प्यारी-प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन बिटिया की लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस का भी दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अल्लू अरहा की एक तस्वीर शेयर की। इ...

Dance With Me Song Out: सलमान खान का नया गाना आउट, ठुमके लगाते नजर आए आमिर खान, संजय दत्त, कटरीना कैफ

Image
सलमान खान (Salman Khan) का नया गाना 'डांस विद मी' (Dance With Me) रिलीज हो चुका है। 4.29 मिनट के इस वीडियो को आधे घंटे के अंदर-अंदर 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐक्टर ने गाने को खुद गाया है। इसमें उन्होंने अपने हर रिश्तेदार को इंट्रोड्यूस करवाया है। फैन्स से लेकर अपने दादा-दादी और नाना-नानी के मम्मी-पापा तक का जिक्र किया है। भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan)और सोहेल खान (Sohail Khan), मम्मी सुशीला चरक (Sushila Charak), पापा सलीम खान (Salim Khan) के साथ-साथ अपनी बहनों, भतीजों और भांजो को भी अपने इस गाने में जोड़ा है। वहीं फैन्स और दोस्तों के साथ कटरीना कैफ (Katrina Kaif)और आमिर खान (Aamir Khan) भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। हाल में ही प्रज्ञा के साथ 'मैं चला' रिलीज हुआ था जिसे यूलिया और गुरु रंधावा ने गाया था। और अब उनका दूसरा गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने की शुरुआत में पहले सलमान अपना ब्रेसलेट और लुक फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई देते हैं। फिर वह अपने बॉडीगार्ड और परिवार के हर एक सदस्य के साथ ठुमके लगाते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, इनके इस वीडियो में कई बॉलिव...

Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार कंफर्म, जल्द होगा ऑफिशियल ऐलान!

Image
बॉलिवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली बैक टू बैक फिल्मों की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस साल 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि अक्षय कुमार ने साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या की तमिल ब्लॉकबस्टर Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक के लिए अक्षय कुमार ने मुहर लगा दी है। बता दें ये एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। 'सोरारई पोटरु' को लेकर पिछले काफी समय से बॉलिवुड गलियारों में खबरें चल रही थी। रितिक रोशन से लेकर अजय देवगन समेत कई सुपरस्टार का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है। अब अक्षय कुमार की झोली में 'सोरारई पोटरु' की आने की खबरें सामने आ रही है। Peepingmoon.co की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार ने सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि अभी मेकर्स और खिलाड़ी ने ऑफिशियल...

Ananya Panday ने क्यों कहा उन्हें Shah Rukh Khan जैसा लवर चाहिए, इन 5 क्वालिटीज के कारण SRK हैं बेस्ट

Image
अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों 'गहराइयां' फिल्म के चलते लाइमलाइट में हैं। शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में अनन्या पांडे एक नए अवतार में नजर आई हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने को लेकर बताया। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसा लवर चाहिए। पहली बार ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। आइए बताते हैं कि शाहरुख खान में वो कौन से पांच गुण हैं जिनकी वजह से सब उन्हें पसंद करते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने बताया कि, मैं शाहरुख खान की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मैं ऐसा ही आइडिल इंसान अपनी जिंदगी में चाहती हूं जो पागलों की तरह प्यार करें और आंखों में आंखे डाल सके। मैंने यही जाना है कि प्यार दोस्ती और कम्यूनिकेशन पर ही आधारित है। अनन्या पांडे ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि उन्होंने 'गहराइयां' फिल्म से भी यही सीखा है कि किसी के रिलेशनशिप को जज मत करो और उनके फैसले को उनपर ही छोड़ दो। बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के करोड़ों फैंस हैं। इंडस्ट्री में तमाम...

Ibrahim Ali Khan के साथ कश्मीर पहुंचीं Sara Ali Khan, बर्फीली वादियों में कही ये बात

Image
हाल में ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को पूरा किया है। सारा अली खान फिल्म से फ्री होकर फैमिली के साथ वेकेशन () पर निकल चुकी हैं। वह घुमने फिरने की काफी शौकिन हैं। सारा अली खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं। वह भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और दोस्तों के साथ कश्मीर घूमने गई हैं। सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि घर वही जहां भाई हो साथ। ऐक्ट्रेस के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। सैफ अली खान और अमृता के दो बच्चे हैं इब्राहिम और सारा। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों कई मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवा चुके हैं। अक्सर वेकेशन पर भी सारा और इब्राहिम साथ में ही नजर आते हैं। सारा अली खान जहां बॉलिवुड में अपना करियर संवार रही हैं वहीं इब्राहिम अभी फिल्मों से दूर हैं। हाल में ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे। इब्राहिम को श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया गया था। जहां पलक तिवारी मीडिया से मुंह छिपाती नजर आ रही थीं...

Sushmita Sen और Rohman Shawl की ब्रेकअप के 1 महीने बाद फिर हुई मुलाकात, घंटों तक की बात

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Sushmita Sen) ने अपने ऐक्स बॉयफ्रेंड (Rohman Shawl ) संग ब्रेकअप के बाद पहली बार मुलाकात की। दोनों ने घर के नीचे खड़े होकर घंटों तक बातचीत की। फिर रोहमन, सुष्मिता के घर भी गए। उन्हें कार में एक साथ जाते भी देखा गया, जिसमें उनके कुछ कॉमन फ्रेंड्स भी थे। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन करीब 1 महीने पहले उन्होंने ब्रेकअप ( Breakup) कर लिया। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी थी। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, सुष्मिता और रोहमन को ब्रेकअप के बाद फिर से साथ में देखा गया। सूत्रों ने न्यूज पोर्टल को बताया कि अलग होने के बाद ये उनकी पहली मुलाकात थी। दोनों ऐक्ट्रेस के घर से एक साथ कार से कहीं रवाना हुए, उनके साथ कॉमन फ्रेंड्स भी थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहमन ने सुष्मिता की बिल्डिंग के नीचे खड़े होकर उनसे घंटों तक बात की। इसके बाद वो उनके घर पर भी घंटों तक रुके। सूत्र ने ये भी खुलासा किया कि भले ही दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन रोहमन का सुष्मिता की बेटियों रेने और अलीशा से अभी भी क्लोज बॉन्ड है। वे दोनों भी रोहमन के काफी करीब हैं। सूत्रों की मानें ...

Video: रितिक रोशन हुए स्पॉट, लेकिन लड़की का हाथ थामे देख फैंस के मन में खटका सवाल, पूछा- गर्लफ्रेंड है?

Image
(Hrithik Roshan) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वो इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। इस बीच उन्हें मुंबई () में एक जगह पर स्पॉट किया गया तो फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए, लेकिन वो खुश होने से ज्यादा हैरान हैं, क्योंकि रितिक एक लड़की () का हाथ थामे दिखाई दिए। यही नहीं, वो उसके साथ अपनी लग्जीरियस कार में बैठकर चले गए। अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। इस वीडियो में रितिक रोशन एक रेस्त्रां से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन फैंस के लिए हैरानी की बात ये है कि उन्होंने एक लड़की का हाथ थामा हुआ है। रितिक उसका हाथ थामे ही अपनी कार की तरफ बढ़ते हैं और लड़की को कार में पहले बैठाते हैं और फिर चले जाते हैं। अब एक तरफ तो फैंस रितिक को लंबे समय बाद किसी पब्लिक प्लेस पर देखकर बहुत खुश हैं। उनका लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है। वो Comfy लुक में हैं और बालों को पीछे बांधा भी हुआ है। फैंस उन्हें इस अंदाज में देखकर फिदा हो गए हैं। दूसरी तरफ फैंस के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। वो पूछ रहे हैं कि आखिर ये लड़की कौन है? क्या ये रितिक की ...

सिनेमा टिकट हुए महंगे, OTT हुआ सस्ता, बॉक्स ऑफिस पर इसलिए नहीं की फिल्मों ने कमाई?

Image
पिछले साल दिवाली पर करीब डेढ़ साल बाद सिनेमाघरों पर फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन उनमें भी 'सूर्यवंशी' के अलावा कोई दूसरी फिल्म धमाल नहीं कर पाई। जानकारों का मानना है कि बॉलिवुड फिल्मों के महंगे टिकट रेट की वजह से फिल्मों को यह नाकामी झेलनी पड़ी थी। पेश है एक रिपोर्ट : पिछले साल के आखिरी हफ्ते में अचानक कोरोना के केस बढ़ने के कारण राजधानी दिल्ली में सिनेमाघर बंद कर दिए गए और देश के दूसरे राज्यों में तमाम पाबंदियां लगा दी गईं। इसी के साथ फिल्मों की रिलीज का सिलसिला भी थम गया और जनवरी में रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों 'जर्सी', 'आरआरआर', 'राधे श्याम', 'पृथ्वीराज' और 'अटैक' को पोस्टपोन कर दिया गया। लेकिन अब दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सिनेमाघरों को सरकारी पाबंदियों से कुछ राहत मिलने की उम्मीद के चलते तमाम निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज घोषित कर रहे हैं। इनमें 11 फरवरी को बधाई दो, 18 मार्च को 'बच्चन पांडे', 25 मार्च को 'भूल भुलैया 2' और 14 अप्रैल को 'लाल सिंह चड्ढा' अभी तक घोषि...

Gangubai Kathiawadi Release Date: इस दिन रिलीज होगी Alia Bhatt की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

Image
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली () और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की एक बार फिर रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की नई रिलीज डेट 25 फरवरी 2022 है। दर्शक थिएटर्स में इस फिल्म को देख सकेंगे। इससे पहले ये फिल्म 11 सितंबर 2020 के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को खिसका दिया गया था। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक असल जिंदगी से प्रेरित कहानी है। मुंबई के कमाठीपुरा की माफिया क्वीन गंगूबाई पर ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई है जिसमें गंगूबाई की कहानी को दिखाया गया है। गंगूबाई को कम उम्र में कोठे पर बेच दिया गया था, तमाम संघर्ष के बाद वह मुंबई की माफिया क्वीन बनी थीं। फिल्म में इस किरदार को आलिया भट्ट ने निभाया है। वहीं अजय देवगन करीम लाला का रोल निभाते नजर आएंगे। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अब तक तमाम पोस्टर्स और ट्रेलर फैंस देख चुके हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट के दमदार अभिनय की झलक देखने को मिली थी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लीड रोल में आलिया एकदम...

करीना कपूर संग 22 साल पुरानी 'अनबन' पर अमीषा पटेल ने अब तोड़ी चुप्पी, 'कहो ना प्यार है' से जुड़ा है मामला

Image
साल 2000 में रितिक रोशन ( Hrithik Roshan) की डेब्यू मूवी 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa... Pyaar Hai) रिलीज हुई थी। इसे रितिक के पापा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने डायरेक्ट किया था और इसमें रितिक अपोजिट फीमेल लीड में (Ameesha Patel) नज़र आई थीं। बताया जाता है कि सोनिया सक्सेना के रोल के लिए पहले करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को सिलेक्ट किया गया था, लेकिन किन्हीं वजहों से बात बन नहीं पाई और ये फिल्म अमीषा की झोली में आ गई। कहा जाता है कि तबसे ही अमीषा और करीना (Kareena Kapoor Feud) के बीच में अनबन है। अमीषा पटेल को 'कहो ना प्यार है' फिल्म में ऐक्टिंग के लिए सराहा गया था। उनकी परफॉर्मेंस लोगों को बहुत पसंद आई थी। इसके बाद उनकी हिट फिल्मों में 'रेस 2' और 'भुल भुलैया' जैसी मूवीज हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है, लेकिन करीना कपूर संग उनकी अनबन की चर्चा भी खूब होती है। अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' फिल्म से ही बॉलिवुड में कदम रखा था। ये रितिक की भी डेब्यू मूवी थी, जो उस साल सुपरहिट हुई थी। बताया जाता ह...

4 साल में बदले Krushna Abhishek के सुर, Kapil Sharma को कहा 'दोस्‍त', झगड़े पर कही ये बात

Image
क्‍या (Kapil Sharma) से नाराज चल रहे हैं कृष्‍णा अभ‍िषेक? क्‍या () छोड़ने वाले हैं ? क्‍या कपिल शर्मा और कृष्‍णा अभिषेक में हो गया है झगड़ा? ये और न जाने ऐसे ही कितने सवाल और चर्चाएं आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख‍ियां बटोरने लगती हैं। कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्‍तों को लेकर कृष्‍णा अभ‍िषेक ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा है कि उनके और कपिल के बीच कोई राइवलरी (Kapil-Krushna Rivalry) यानी होड़ या प्रतिस्‍पर्धा नहीं है। कृष्‍णा ने इसके साथ ही उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसमें कहा जाता है कि 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में फूट (Feud In ) पड़ गई है। वैसे, दिलचस्‍प है कि अब ऐसी बातें करने वाले कृष्‍णा ने चार साल पहले इस बारे में कुछ और ही कहा था। यानी अब सुर बदल गए हैं। 'पापा की मौत हुई तो सबसे पहले कपिल ने किया फोन' 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्‍णा अभ‍िषेक कई किरदारों में नजर आते हैं। कभी वह पार्लर वाली सपना बन जाते हैं, तो कभी अमिताभ बच्‍चन से लेकर धर्मेंद्र तक के डुप्‍ल‍िकेट। कपिल और कृष्‍णा की दोस्‍ती आज से नहीं है। दोनों कॉमेडी सर्कस के दिनों से स...

Watch: जमीन पर गिरे पपाराजी की मदद के लिए दौड़ पड़ीं सान्या मल्होत्रा, बोलीं- आपको लगी तो नहीं?

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ( ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी फोटोज क्लिक कर रहे एक कैमरापर्सन अचानक लड़खड़ाकर सड़क पर गिर पड़े तो सान्या तुरंत उनकी हेल्प करने के लिए दौड़ पड़ीं। उन्होंने उस फोटोग्राफर को उठने के लिए न सिर्फ सहारा दिया, बल्कि ये भी पूछा कि उन्हें कहीं चोट तो नहीं लग गई। सान्या की इस अच्छाई पर फैंस फिदा हो गए हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि सान्या किसी जगह से बाहर निकल रही हैं। उनकी फोटो क्लिक कर रहे फोटोग्राफर का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर पड़ते हैं। उन्हें गिरता देख सान्या दौड़ पड़ती हैं। उनकी मदद करती हैं। उनसे पूछती हैं, 'आप ठीक है ना?' उनका यूं चिंता करना फैंस को पसंद आ रहा है। फैंस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'वो उनके लिए बहुत कंसर्न थी।' दूसरे फैन ने लिखा, 'वो बहुत ही केयरिंग पर्सन है।' वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें 'डाउन टू अर्थ' भी बताया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या को विक्की कौशल के साथ 'सैम बहादुर' में देखा...

पद्म श्री ठुकराने वाली सिंगर संध्या मुखर्जी को हुआ कोरोना, हॉस्पिटल में कराया गया ऐडमिट

Image
पॉप्युलर सिंगर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। सिंगर से हॉस्पिटल में मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये जानकारी दी। संध्या मुखर्जी को संध्या मुखोपाध्याय के नाम से भी जाना जाता है। 90 साल से ज्यादा उम्र की सिंगर संध्या ने सांस फूलने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए 'ग्रीन कॉरिडोर' के जरिए से दक्षिण कोलकाता स्थित आवास से सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया। सीएम ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल पूछा। संध्या बनर्जी ने पत्रकारों को बताया, 'संध्या दी (दीदी) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें दिल का रोग भी हैं। चूंकि एसएसकेएम अस्पताल में कोविड के मरीजों का इलाज नहीं होता है, इसलिए हम उन्हें निजी अस्पताल में भेजेंगे। हम चाहते हैं कि संध्या दी का सबसे अच्छा इलाज हो।' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उस निजी अस्पताल से बात की है, जहां कोविड मरीजों का इलाज होता है। बनर्जी ने कहा, 'वह बहुत बुजुर्ग हैं, हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते। मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करती हूं।...

Shruti Haasan Birthday: नागा चैतन्य के प्यार में थीं श्रुति हासन, बहन की वजह से तोड़ा रिश्ता

Image
साउथ सिनेमा के शानदार ऐक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti haasan) आज 28 जनवरी को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रुति उन ऐक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलिवुड की फिल्मों तक में अच्छा नाम कमाया है। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा ऐक्टर हो जिनके अफेयर्स को लेकर अफवाहें न उठी हों और ऐसा ही श्रति हासन (Shruti Haasan) के साथ भी हुआ है। श्रुति का नाम कभी रणबीर कपूर के साथ तो कभी सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ जुड़ा। हालांकि, श्रुति रणबीर के साथ अपने अफेयर की खबरों को खुद गलत बता चुकी हैं। बता दें कि इन दिनों नागा चैतन्या सामंथा से अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं श्रुति फिलहाल शांतनु (Santanu Hazarika) को डेट कर रही हैं। श्रुति और नागा के प्यार का यह किस्सा उन दिनों का है जब नागा और सामंथा की शादी नहीं हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा है कि साल 2013 में दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे और शादी तक को लेकर अफवाहें उठने लगी थीं। एक अवॉर्ड शो में भी दोनों के ...

विक्की कौशल संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बोलीं सारा अली खान- ये सफर यादगार बनाने के लिए शुक्रिया

Image
() और () की एक रोमांटिक तस्वीर इस वक्त चर्चा में हैं। सारा और विक्की पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आनेवाले हैं और यह तस्वीर भी उनकी इसी फिल्म की है। विक्की और सारा की इस तस्वीर पर फैन्स दीवाने हुए जा रहे हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। विक्की कौशल ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'नाम में क्या रखा है, अभी तो रैप (Wrap) हुआ है।' इसी के साथ विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई खूबसूरत और यादगार पलों के लिए सबको थैंक्स कहा है। की इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। विक्की ने लिखा है, 'मैं बहुत मिस करने वाला हूं आप सबको दोस्तो और इस दौरान हुए पागलपन को भी। और इंदौर के उन सभी लोगों को शुक्रिया जिन्होंने प्यार और पूरा साथ दिया। थैंक यू।' इसके आगे उन्होंने लिखा है, 'बात ये दिल की है जो घर-घर तक पहुंचेगी, या शायद बात घर की है जो हर दिल को छूएगी।' वहीं सारा अली खान ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'विक्की कौशल, हर दिन आपके साथ सेट पर बिताया पल ब्लास्ट रहा है। पंजाबी गाने को इंजॉय करने से लेकर हर सुबह क...

Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल के साथ डेब्‍यू फिल्‍म के सेट पर हुआ था बहुत बुरा हादसा, आज भी पैर में लगी है रॉड

Image
(Bobby Deol) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने संघर्ष और मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया। भले ही उनकी कुछ फिल्में सक्सेसफुल नहीं रहीं, लेकिन उनकी ऐक्टिंग को हमेशा सराहा गया। जब उन्होंने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा तो लोगों को एक अलग बॉबी देखने को मिला। आज 27 जनवरी को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। जैसे- क्या आप उनका असली नाम जानते हैं? क्या आपको पता है कि डेब्यू मूवी की शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था और आज भी उनके पैर में रॉड लगी हुई है। आइये आपको ऐसे ही किस्सों से रूबरू कराते हैं। बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। उनका जन्म 27 जनवरी 1969 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर नेम और फेम कमाया है। बचपन से ऐक्टिंग का शौक क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पिता धर्मेंद्र के साथ सेट पर जाते थे। उनकी रुचि को देखते हुए ही उनके पापा ने 1977 में अपनी फिल्म 'धरम वीर' में काम करने क...

Shreyas Talpade Birthday: कभी सैंडविच खरीदने तक के नहीं थे पैसे, आज करोड़ों कमा रहे श्रेयस

Image
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आवाज बने ऐक्टर श्रेयस तलपड़े () का आज यानी 27 जनवरी को बर्थडे है। श्रेयस तलपड़े ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सोप और स्टेज शोज से की थी। आज उनकी गिनती टॉप के स्टार्स में होती है। लेकिन यहां तक पहुंचने का श्रेयस तलपड़े का सफर आसान नहीं रहा। श्रेयस तलपड़े 20 सालों से ऐक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्शन से लेकर प्रॉडक्शन और वॉइस ओवर तक की कमान संभाली है। बिना किसी गॉडफादर या फिल्मी कनेक्शन के अपने दम पर पहचान बनाने वाले श्रेयस की कहानी बेहद इंस्पायरिंग है। बिना गॉडफादर बनाई पहचान श्रेयस तलपड़े का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता मीना टी और जयश्री टी ऐक्ट्रेसेस के भाई थे। लेकिन इसके बावजूद श्रेयस का फिल्मी दुनिया में कोई मजबूत कनेक्शन नहीं था। श्रेयस ने जो भी पाया अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पाया। एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में कभी करण जौहर या यशराज की फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक काबिल ऐक्टर नहीं हैं। बड़े ब...

Mouni Roy Wedding First Photo: मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की हो गई शादी, मंडप से आई पहली तस्वीर

Image
पॉप्युलर ऐक्ट्रेस () और सूरज नाम्बियार () शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी वेडिंग सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। ये फोटो मंडप की है, जहां मौनी ने रस्मों को निभाने के बाद सूरज को गले लगा लिया है। मौनी की शादी की कई और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनकी शादी मलयालम रीति-रिवाजों से हुई है। मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें शादी होने के बाद आसपास मौजूद फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वो हूटिंग भी कर रहे हैं। ये देखकर सूरज और मौनी भी मुस्कुराने लगते हैं। बेहद खूबसूरत दिखीं मौनी रॉय दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिखीं। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सूरज उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं और रिश्तेदार उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। चुनी ये ड्रेस मौनी ने अपनी शादी में बंगाली स्टाइल में 'पट्टू' साड़ी को चुना। सफेद रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पर लाल बॉर्डर बना है। उन्होंने गोल्ड हैवी ज्वैलरी को चुना। वो बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं, सूरज ने क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना। ज्वैलरी ने खींचा ध्यान मौनी...

हार्दिक पांड्या पर चढ़ा 'पुष्पा' का खुमार, नानी संग 'श्रीवल्ली' पर किया डांस तो Allu Arjun ने भी कह दी ये बात

Image
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के गाने और डायलॉग सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि जाने-माने सिलेब्स की जुबां पर भी चढ़े हुए हैं। नेहा कक्कड़, सपना चौधरी, आरती सिंह, जन्नत जुबैर सहित कई हस्तियों पर 'पुष्पा' का खुमार देखने को मिला, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेटर्स भी इसके रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं। सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा ही नहीं अब ( Dance On Pushpa) पर भी इसकी दीवानगी देखने को मिली है। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी नानी के साथ 'पुष्पा' के फेमस 'श्रीवल्ली' सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। उनकी नानी भी वैसे ही मूव्स दिखा रही हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। फैंस तो क्या अल्लू अर्जुन भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। हार्दिक पांड्या ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारी अपनी नानी पुष्पा।' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, अल्लू अर्जुन ने कमेंट किया, 'बहुत प्यारी... इन...

फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने Google CEO सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज कराई FIR, इस कारण पहुंचे कोर्ट

Image
फिल्ममेकर सुनील दर्शन () ने यूट्यूब पर अपनी फिल्म '' () के कॉपीराइट उल्लंघन को रोकने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया है। सुनील दर्शन ने गूगल, इसके सीईओ सुंदर पिचाई ( CEO ) और कुछ अधिकारियों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। सुनील दर्शन ने आरोप लगाया है कि यूट्यूब पर कई यूजर्स उनकी फिल्मों और म्यूजिक के जरिए खूब कमाई कर रहे हैं और इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। एफआईआर में सुनील दर्शन ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई समेत गूगल के 6 कर्मचारियों का नाम लिया है। यह है मामला इस मामले को लेकर सुंदर पिचाई ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया, 'मेरी फिल्म जिसे मैंने कहीं भी अपलोड नहीं किया है और न ही दुनिया भर में किसी और को बेचा है, उसे यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है। मैं गूगल से रिक्वेस्ट करता रहा कि उस फिल्म को यूट्यूब से हटा दें। इसके लिए दर-दर भटकता रहा। मैं इस कदर तंग आ गया और निराश हो गया था कि मेरे पास कोर्ट जाने के सिवाय और कोई रास्ता ही नहीं बचा। खुशकिस्मती से कोर्ट ने मेरे पक्ष में आदेश दिया और पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।' '1 अरब से...

बेटी ऐश्वर्या और धनुष को फिर से एक करने में जुटे रजनीकांत, पहले भी कई बार करवाई है सुलह

Image
साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और उनकी ऐक्स वाइफ ऐश्वर्या (Aishwaryaa ) तबसे ही चर्चा में हैं, जबसे उन्होंने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। फैंस 18 साल बाद उनकी शादी टूटने की न्यूज से बहुत निराश थे और सोशल मीडिया पर अपना दुख भी साझा कर रहे थे। फैंस की तरह ही रजनीकांत (Rajinikanth) भी यही चाहते हैं कि उनकी बेटी का घर दोबारा बस जाए। इसीलिए उन्होंने दोनों को मिलाने के लिए खुद की कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि वो बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष को फिर से एक करने में जुट गए हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिससे सभी को गहरा धक्का लगा। इस पोस्ट में उनकी 18 साल की शादी टूटने और अलग होने की अनाउंसमेंट थी। लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये प्यारा जोड़ा अब साथ में नहीं रहेगा। ऐश्वर्या के पिता यानी सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी का घर टूटने नहीं देना चाहते हैं। इस अलगाव का उनके दोनों बेटों पर भी बुरा असर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि धनुष और ऐश्वर्या की शादी टूटने की नौबत पहले भी कई बार आई। दोनों में पहले भी कई बार अनबन हुई, लेकिन रजनीकांत ...

रवीना टंडन ने सबसे छुपाकर गोद ली थीं बेटियां, बोलीं- तब बहुत गंद था लोगों के दिमाग में

Image
ऐक्ट्रेस रवीना टंडन () ने 90 के दशक में दो बेटियों-छाया और पूजा को गोद लिया था। उस वक्त रवीना की उम्र 21 साल थी। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उन्होंने 'चुपके से' बेटियां गोद ली थीं क्योंकि उन्हें डर था कि पता नहीं यह खबर उस वक्त अखबारों में किस तरह छपेगी। लोग किस तरह रिऐक्ट करेंगे। रवीना के मन में डर था कि क्या उन पर कुंवारी रहते हुए बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया जाएगा? आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में रवीना टंडन (Raveena Tandon adopted daughters) ने बेटियां गोद लेने के फैसले पर बात की। रवीना 46 साल की उम्र में नानी भी बन चुकी हैं। 10वीं होने तक छुपाकर रखी थी गोद लेने की बाद रवीना टंडन ने कहा, 'शुरुआत में यह टैब्लॉइडिज्म और येलो जर्नलिज्म का युग था। उस वक्त कट्टर लेखक थे जो सिर्फ गंद लिख रहे थे और हेडलाइन भी गंदी होती थीं। उन दिनों किसी भी चीज से स्कैंडल बनाया जा सकता था। जब मैंने बेटियां गोद ली थीं तो शुरुआत में मैंने उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की। खासकर तब तक, जब तक कि उन्होंने 10वीं पास नहीं कर ली और मेरे साथ शूट पर आना शुरू नहीं कर दिया। तब सबने पूछना शुरू...

पाक पीएम नवाज शरीफ को भेजा गया था रवीना टंडन के नाम का बम, ऐक्ट्रेस ने अब दिया रिऐक्शन

Image
रवीना टंडन (Raveena Tandon) से जुड़ा यह किस्सा उन दिनों का है जब कारगिल युद्ध (Kargil War) को लेकर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर माहौल काफी गर्म था। रवीना टंडन ने हाल ही में उस घटना पर अपनी बात रखी है जब ऐक्ट्रेस के नाम का बम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Pakistani PM Nawaz Sharif) को भेजा गया था। ट्विटर पर लाइव चैट के दौरान रवीना से इस घटना के बारे में किसी यूज़र ने सवाल किया। रवीना ने बताया कि उन्होंने यह काफी बाद में देखा था। हालांकि, अपनी बातें रखते हुए उन्होंने पूरी दुनिया को एकसाथ अपना संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्यार और बातचीत से किसी चीज का हल निकाला जा सकता है तो वही रास्ता अपनाना चाहिए। रवीना ने कहा, 'किसी भी मां को अपने बेटे या बेटियों को खोने पर कोई गर्व महसूस नहीं होगा, क्योंकि बॉर्डर के दोनों ही तरफ देश के लोगों का ही खून बहता है।' रवीना ने इसी के साथ यह भी कहा कि यदि उन्हें देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़ा होना है तो उन्हें एक बंदूक देना चाहिए और वह खड़ी रहेंगी। बताया जाता है कि रवीना टंडन नवाज शरीफ की फेवरेट बॉलिवुड ऐक्ट्रेस थीं, इसलिए कुछ फौजि...

Hazel Keech और युवराज सिंह ने बेटे के जन्म की दी खुशखबरी, कहा-हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेजल कीच () और इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह () पेरेंट्स चुके हैं। उन्हें एक बेटा हुआ है। इस खुशखबरी को खुद दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। उन्होंने फैन्स को बताया है कि घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वह मम्मी- पापा बन गए हैं। साथ ही उन्होंने प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की भी अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सभी फैन्स, परिवार और दोस्तों, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया कहते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। प्यार, हेजल और युवराज।' इस पोस्ट के बाद बॉलिवुड सेलिब्रिटी बिपाशा बासू, आयुष्मान खुराना, गट्टा कपूर, ऋचा चड्ढा समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है और इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि कपल ने 12 नवंबर 2015 में सगाई और 30 नवंबर 2016 में शादी की थी। हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐड शूट से की थी। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' में बतौर सेकेंड लीड ऐक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। इसमें उनके ...

Padma Awards 2022: वेटरन सिंगर संध्या मुखर्जी ने ठुकराया पद्म श्री, कहा- अपमान महसूस हो रहा

Image
पॉप्युलर सिंगर () उर्फ संध्या मुखोपाध्याय ने पद्म श्री (Padma Shri) सम्मान की पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सम्मान के लिए उनकी सहमति की खातिर उनसे फोन पर संपर्क किया था। संध्या मुखर्जी की बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा कि उनकी मां ने दिल्ली से फोन करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि वह गणतंत्र दिवस सम्मान सूची में पद्म श्री के लिए नामित होने को तैयार नहीं हैं। उनकी सहमति के लिए उनसे संपर्क किया गया था। सेनगुप्ता ने कहा, '90 साल की उम्र में, लगभग आठ दशकों से ज्यादा के सिंगिंग करियर के साथ पद्म श्री के लिए चुना जाना उनके लिए अपमानजनक है।' गायिका की बेटी ने कहा, 'पद्म श्री किसी जूनियर कलाकार के लिए अधिक योग्य है, न कि 'गीताश्री' संध्या मुखोपाध्याय के लिए। उनका परिवार और उनके गीतों के सभी प्रेमी भी यही महसूस करते हैं।' कई लोगों ने गायिका के इस फैसले का समर्थन किया है। वह एस डी बर्मन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, रोशन और सलिल चौधरी सहित कई हिंदी फिल्म संगीत निर्देशकों के लिए भी गाना गा चुकी हैं। उन्हें 'बंग बिभूषण' समेत कई प्रतिष...

Shraddha Arya ने भी किया 'उ अंटावा' पर डांस, Pushpa के गाने पर धीरज धूपर ने भी मटकाई कमर

Image
श्रद्धा आर्या यानी 'कुंडली भाग्य' की प्रीता पर भी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने अपना जादू चलाया है। अब श्रद्धा आर्या भी इस फिल्म के गाने 'उ अंटावा' (Oo Antava) से इतनी इम्प्रेस हो गईं कि वह भी रील्स बनाने से खुद को रोक न सकीं। प्रीता ने करण लूथरा यानी धीरज धूपर के साथ 'उ अंटावा' को कुछ इस तरह रीक्रिएट किया है। हाल ही में श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी हैं। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टे के साथ परांदे में काफी प्यारी दिख रही हैं। 'कुंडली भाग्य' में प्रीता और करण की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इन दोनों पर भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पु्ष्पा ने अपना जादू चलाया है। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर इस वीडियो में 'उ अंटावा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं और अब यह वीडियो तेजी से फैन्स का दिल जीत रहा है। श्रद्धा आर्या जिस लुक में इस वीडियो में नजर आ रही हैं उसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। हाल ही में श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फैन्स की खुशी को केक काटकर सेलिब्रेट भी किया था। श्रद्धा ...

Republic Day 2022: देशभक्ति से सराबोर वो गाने, जिन्हें सुनकर दोगुना हो जाता है देशप्रेम का जज्बा

Image
26 जनवरी को हर साल पूरा देश () मनाता है। इस बार देश अपना मना रहा है। देश के स्वतंत्र होने के बाद 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू किया गया था। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बॉलिवुड फिल्मों के देशभक्ति गीतों (Bollywood ) सुनने का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसे गाने बता रहे हैं जो आपके देशप्रेम का जज्बा दोगुना कर देंगे। 1- ये देश है वीर जवानों का 2- जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया 3- भारत का रहने वाला हूं 4- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 6- मां तुझे सलाम 6- ऐ मेरे वतन के लोगों 7- तेरी मिट्टी 8- ऐ वतन 9- ये जो देश है तेरा 10-रंग दे बसंती 11- भारत हमको जान से प्यारा है 12- ऐ वतन तेरे लिए 13- हम लाए हैं तूफान 14- ऐसा देश है मेरा 15- मेरा रंग दे बसंती चोला 16- मां तुझे सलाम 17- आई लव माय इंडिया 18- चक दे इंडिया 19- वंदे मातरम 20- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nYIgqG

अल्लू अर्जुन नहीं थे Pushpa के लिए पहली पसंद, इन ऐक्‍टर्स ने ठुकराया Flower से Fire बनने का मौका

Image
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa:The Rise) ने केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि देश भर के सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही है। फिल्म 'पुष्पा' की सफलता ने एक नया आयाम हासिल किया है, एक लीड ऐक्टर्स के तौर पर, फिल्म की कहानी, डायलॉग्स, इसके गाने...हर एक चीज़ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ऐसे में यकीनन उन सितारों के लिए ये किसी अफसोस से कम नहीं, जिन्होंने इस फिल्म 'पु्ष्पा' के डायलॉग की ही तरह इसे 'फ्लावर' समझ लिया, लेकिन यह वाकई 'फायर' निकला। आइए, जानें, किन-किन सितारों ने तेलुगु फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट-1' के ऑफर को ठुकरा कर अपना नुकसान किया है। साल 2021 की यह हिट फिल्म हिनदी बेल्ट पर भी तहलका मचा रही है। महेश बाबू इस फिल्म को ठुकराने वालों में सबसे पहला नाम महेश बाबू का है। बताया जाता है कि डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी। कहा जाता है कि महेश बाबू इस फिल्म के ग्रे शेड्स वाले रोल के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू वैसे...

प्रियंका चोपड़ा नहीं करेंगी Jee Le Zara में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ संग काम, क्‍या ये है कारण?

Image
हाल में ही ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज सुनाई है। प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी (Priyanka Chopra surrogacy) के जरिए मां बनी हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। हालांकि इस बीच खबरें आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काम से थोड़ा ब्रेक ले सकती हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' के मेकर्स चिंता में आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' (Jee le zara) का ऐलान किया था जिसमें वह पहली बार बॉलिवुड की तीन-तीन ऐ-लिस्टर ऐक्ट्रेस को लेकर आ रहे हैं।'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी बच्ची की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 'जी ले जरा' के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रियंका चोपड़ा की जगह एक नए ऑप्शन की तलाश ...

नुसरत जहां के पार्टनर को लेकर विकीपीडिया ने लिखा ये नाम, यश दासगुप्ता को लेकर ऐक्ट्रेस ने दिया बेबाक बयान

Image
() प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी जिंदगी, पार्टनर और बेटे से जुड़े तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। उनके विकीपीडिया पर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) को 'डोमेस्टिक पार्टनर' (Domestic Partner) बताया गया है, जिस पर अब ऐक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शादी को लेकर भी कहा कि 'आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?' नुसरत ने बताया कि उनकी जिंदगी अब बहुत बदल गई है। वो पहले टाइम पर पहुंच जाती थी, लेकिन अब जब वो घर से निकलने वाली होती हैं और उनका बेटा उन्हें देखता है तो वो रुक जाती हैं। उसके साथ समय बिताने के कारण अब वो लेट हो जाया करती हैं। नुसरत जहां ने बेटे यिशान के पिता के नाम का खुलासा कभी नहीं किया। यिशान के बर्थ सर्टिफिकेट पर यश का नाम लिखा हुआ है, लेकिन नुसरत ने कभी सामने आकर इस बात को स्वीकार नहीं किया। वो अभी भी यही कहती हैं कि भारत में कुछ कानून के मुताबिक वो कई सवालों का जवाब नहीं देने के लिए स्वतंत्र हैं। नुसरत जहां के विकीपीडिया पर यश दासगुप्ता को 'डोमेस्टिक पार्टनर' के रूप में पेश किया ...