यकीन नहीं होगा पर ये Nawazuddin Siddiqui हैं, 'हवा-हवाई' बन गिराई बिजली तो कंगना हुईं घायल!
नवाजद्दीन सिद्दीकी () जल्द ही की फिल्म '' () में साथ नजर आने वाले हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से की एक BTS तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है। असल में तस्वीर में नवाज एक लड़की के गेटअप में हैं। उनके लंबे बाल हैं, उन्होंने शिमरी गोल्ड गाउन पहन रखा है। कंगना () ने नवाजुद्दीन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हॉट।' फिल्म में आइटम सॉन्ग करेंगे नवाजुद्दीन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो (Nawazuddin Siddiqui dressed up as woman) फिल्म के एक गाने से है। कहानी में फिल्म की फीमेल लीड अवनीत कौर के किरदार का अपहरण हो जाता है। ऐसे में नवाज का किरदार लड़की बनकर गुंडों के बीच पहुंचता है और अवनीत को बचाता है। बताया यह भी जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस रूप में ढालने के लिए मेकअप आर्टिस्ट्स को चार घंटे का वक्त लगा था। यह गेटअप एक गाने के लिए है, जिसे बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। अवनीत कौर कर रही हैं बॉलिवुड डेब्यू 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन और अवनीत कौर पहली बार साथ में नजर आएंगे। अवनीत कौर टीवी की...