4 साल में बदले Krushna Abhishek के सुर, Kapil Sharma को कहा 'दोस्त', झगड़े पर कही ये बात
क्या (Kapil Sharma) से नाराज चल रहे हैं कृष्णा अभिषेक? क्या () छोड़ने वाले हैं ? क्या कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक में हो गया है झगड़ा? ये और न जाने ऐसे ही कितने सवाल और चर्चाएं आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगती हैं। कपिल शर्मा के साथ अपने रिश्तों को लेकर कृष्णा अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनके और कपिल के बीच कोई राइवलरी (Kapil-Krushna Rivalry) यानी होड़ या प्रतिस्पर्धा नहीं है। कृष्णा ने इसके साथ ही उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसमें कहा जाता है कि 'द कपिल शर्मा शो' की टीम में फूट (Feud In ) पड़ गई है। वैसे, दिलचस्प है कि अब ऐसी बातें करने वाले कृष्णा ने चार साल पहले इस बारे में कुछ और ही कहा था। यानी अब सुर बदल गए हैं। 'पापा की मौत हुई तो सबसे पहले कपिल ने किया फोन' 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा अभिषेक कई किरदारों में नजर आते हैं। कभी वह पार्लर वाली सपना बन जाते हैं, तो कभी अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक के डुप्लिकेट। कपिल और कृष्णा की दोस्ती आज से नहीं है। दोनों कॉमेडी सर्कस के दिनों से साथ हैं। 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में कृष्णा कहते हैं, 'कपिल सिर्फ मेरे बहुत अच्छे दोस्त नहीं, बल्कि भाई की तरह हैं। हमें हमेशा एक-दूसरे के राइवल के तौर पर दिखाया गया है, लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे याद है कि जब मेरे पापा का निधन हुआ था, तब कपिल ही वह पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे फोन किया था। हम दोनों हमेशा ही मुश्किल वक्त में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।' कृष्णा आगे कहते हैं कि वह करीब चार साल से कपिल के साथ शो कर रहे हैं और इतने दिनों में समय के साथ यह रिश्ता मजबूत ही हुआ है। चार साल पहले कहा था- हां, हमारे बीच राइवलरी है यह दिलचस्प है कि कृष्णा जहां आज कपिल से कभी कोई राइवलरी होने की बात को खारिज कर रहे हैं, वहीं चार साल पहले 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कुछ और ही कहा था। तब कृष्णा ने बताया था कि कैसे 'कॉमेडी सर्कस' के दिनों से ही उनमें और कपिल में एक होड़ रही है। कृष्णा ने तब कपिल के लिए कहा था, 'उन्होंने कॉमेडी सर्कस शो छोड़ दिया और नया शो शुरू किया। उनका शो पसंद किया जाने लगा और वह लाइमलाइट में आ गए। हम तब 'कॉमेडी क्लासेज' शो कर रहे थे। लोग हमसे ये कहने लगे कि हम भी वैसा ही कोई शो क्यों नहीं शुरू करते हैं। कपिल एक राइटर भी हैं और यह उनकी ताकत है। वह हर जगह हैं।' 'हम जहां गए, कपिल वहां से छोड़ गए शो'कृष्णा ने तब यह भी कहा था कि कपिल के साथ प्रोफेशनल राइवलरी के कारण वह भी नया शो शुरू करना चाहते थे। कृष्णा कहते हैं, 'हम नया शो लेकर कलर्स टीवी पर आए और तभी कपिल ने वह शो छोड़ दिया। यहां तक कि कलर्स के राज नाइक ने भी इस बारे में बात की थी। उसके बाद मैंने और भारती सिंह ने उस शो को आगे बढ़ाया। इसके बाद वो सोनी टीवी पर चले गए। प्रीति सिमोन्स ने मुझे साइन किया। उसके बाद हमने 'ड्रामा कंपनी' शुरू की, तो उन्होंने सोनी टीवी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह सोनी टीवी पर तभी लौटेंगे जब 'ड्रामा कंपनी' शो बंद होगा। इसके बाद उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शुरू कर दिया।' अब बोले- TKSS की टीम में किसी का कोई झगड़ा नहींखैर, चार साल बाद अब कृष्णा के सुर बदल गए हैं। उन्होंने न सिर्फ राइवलरी की बात को खारिज किया है, बल्कि यह भी कहा कि उनका, भारती सिंह, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर जैसे दूसरे साथी कलाकारों के साथ भी एक बेहतरीन रिश्ता है। कृष्णा कहते हैं, 'हम सभी शो की बेहतरी के लिए काम करते हैं। अगर शो सुपरहिट होता है तो हम भी सफल होते हैं। यदि हम शो में पर्सनल फुटेज के बारे में झगड़ना शुरू कर दें तो शो पर इसका बुरा असर पड़ेगा। यह हम सभी के लिए भी सबकुछ खत्म कर देगा।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3o1K8Pm
Comments
Post a Comment