नुसरत जहां के पार्टनर को लेकर विकीपीडिया ने लिखा ये नाम, यश दासगुप्ता को लेकर ऐक्ट्रेस ने दिया बेबाक बयान
() प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी जिंदगी, पार्टनर और बेटे से जुड़े तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया है। उनके विकीपीडिया पर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) को 'डोमेस्टिक पार्टनर' (Domestic Partner) बताया गया है, जिस पर अब ऐक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शादी को लेकर भी कहा कि 'आपको कैसे पता कि मैं शादीशुदा नहीं हूं?' नुसरत ने बताया कि उनकी जिंदगी अब बहुत बदल गई है। वो पहले टाइम पर पहुंच जाती थी, लेकिन अब जब वो घर से निकलने वाली होती हैं और उनका बेटा उन्हें देखता है तो वो रुक जाती हैं। उसके साथ समय बिताने के कारण अब वो लेट हो जाया करती हैं। नुसरत जहां ने बेटे यिशान के पिता के नाम का खुलासा कभी नहीं किया। यिशान के बर्थ सर्टिफिकेट पर यश का नाम लिखा हुआ है, लेकिन नुसरत ने कभी सामने आकर इस बात को स्वीकार नहीं किया। वो अभी भी यही कहती हैं कि भारत में कुछ कानून के मुताबिक वो कई सवालों का जवाब नहीं देने के लिए स्वतंत्र हैं। नुसरत जहां के विकीपीडिया पर यश दासगुप्ता को 'डोमेस्टिक पार्टनर' के रूप में पेश किया गया है। इस पर ऐक्ट्रेस का कहना है वो इस शब्द को नहीं बदलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, 'हम परिवार हैं।' वहीं, शादी से जुड़े सवाल पर वो बोलती हैं, 'आपको कैसे पता कि मेरी शादी नहीं हुई है?' नुसरत जहां ने खुद को मजबूत बताया और कहा कि अच्छा फैसला हो या फिर बुरा, सबकी जिम्मेदार वो खुद हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fXNCOx
Comments
Post a Comment