Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार कंफर्म, जल्द होगा ऑफिशियल ऐलान!

बॉलिवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली बैक टू बैक फिल्मों की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस साल 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि अक्षय कुमार ने साउथ की सुपरहिट फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या की तमिल ब्लॉकबस्टर Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक के लिए अक्षय कुमार ने मुहर लगा दी है। बता दें ये एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी.आर. गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। 'सोरारई पोटरु' को लेकर पिछले काफी समय से बॉलिवुड गलियारों में खबरें चल रही थी। रितिक रोशन से लेकर अजय देवगन समेत कई सुपरस्टार का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है। अब अक्षय कुमार की झोली में 'सोरारई पोटरु' की आने की खबरें सामने आ रही है। Peepingmoon.co की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार ने सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरु' (Soorarai Pottru) के लिए हरी झंडी दे दी है। हालांकि अभी मेकर्स और खिलाड़ी ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस बारे में अभिनेता घोषणा कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो 'अक्षय कुमार ने ऑफिशियल तौर पर इस फिल्म के लिए हां कह दिया है। उन्हें फिल्म का हिन्दी स्क्रीनप्ले बहुत पसंद आया है। वह 'सोरारई पोटरु' की प्रेरणादायक कहानी से काफी प्रभावित हुए हैं। अक्षय कुमार का मानना है कि साउथ में जिस तरह इस प्रेरित कहानी को पसंद किया गया था ठीक वैसे ही हिंदी में भी फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आएगी।' बता दें अक्षय कुमार ने हाल में ही अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी का ऐलान किया था जिसमें पहली बार उनके साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे। फिल्म के टीजर के साथ जानकारी दी गई कि इस फिल्म को करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस तले बनाया जाएगा। अक्षय कुमार के पास फिलहाल 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'रामसेतु', 'OMG 2', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला' और 'रक्षाबंधन' समेत 8-10 फिल्में हैं। आने वाले दो साल तक बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्में फिक्स हो चुकी हैं। इसके अलावा भी वह नई फिल्मों और कहानियों पर ध्यान दे रहे हैं। जल्द ही उनकी बॉक्स ऑफिस पर 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज' देखने को मिलेगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://bit.ly/3o8dyvp

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक