Padma Awards 2022: वेटरन सिंगर संध्या मुखर्जी ने ठुकराया पद्म श्री, कहा- अपमान महसूस हो रहा
पॉप्युलर सिंगर () उर्फ संध्या मुखोपाध्याय ने पद्म श्री (Padma Shri) सम्मान की पेशकश को स्वीकार करने से मना कर दिया। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सम्मान के लिए उनकी सहमति की खातिर उनसे फोन पर संपर्क किया था। संध्या मुखर्जी की बेटी सौमी सेनगुप्ता ने कहा कि उनकी मां ने दिल्ली से फोन करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि वह गणतंत्र दिवस सम्मान सूची में पद्म श्री के लिए नामित होने को तैयार नहीं हैं। उनकी सहमति के लिए उनसे संपर्क किया गया था। सेनगुप्ता ने कहा, '90 साल की उम्र में, लगभग आठ दशकों से ज्यादा के सिंगिंग करियर के साथ पद्म श्री के लिए चुना जाना उनके लिए अपमानजनक है।' गायिका की बेटी ने कहा, 'पद्म श्री किसी जूनियर कलाकार के लिए अधिक योग्य है, न कि 'गीताश्री' संध्या मुखोपाध्याय के लिए। उनका परिवार और उनके गीतों के सभी प्रेमी भी यही महसूस करते हैं।' कई लोगों ने गायिका के इस फैसले का समर्थन किया है। वह एस डी बर्मन, अनिल विश्वास, मदन मोहन, रोशन और सलिल चौधरी सहित कई हिंदी फिल्म संगीत निर्देशकों के लिए भी गाना गा चुकी हैं। उन्हें 'बंग बिभूषण' समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3IBq3qR
Comments
Post a Comment