Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल के साथ डेब्यू फिल्म के सेट पर हुआ था बहुत बुरा हादसा, आज भी पैर में लगी है रॉड
(Bobby Deol) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने संघर्ष और मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया। भले ही उनकी कुछ फिल्में सक्सेसफुल नहीं रहीं, लेकिन उनकी ऐक्टिंग को हमेशा सराहा गया। जब उन्होंने डिजिटल की दुनिया में कदम रखा तो लोगों को एक अलग बॉबी देखने को मिला। आज 27 जनवरी को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं। जैसे- क्या आप उनका असली नाम जानते हैं? क्या आपको पता है कि डेब्यू मूवी की शूटिंग के दौरान उनका पैर टूट गया था और आज भी उनके पैर में रॉड लगी हुई है। आइये आपको ऐसे ही किस्सों से रूबरू कराते हैं। बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल है। उनका जन्म 27 जनवरी 1969 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ था। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर नेम और फेम कमाया है। बचपन से ऐक्टिंग का शौक क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पिता धर्मेंद्र के साथ सेट पर जाते थे। उनकी रुचि को देखते हुए ही उनके पापा ने 1977 में अपनी फिल्म 'धरम वीर' में काम करने का ऑफर दिया था। ये बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉबी की पहली फिल्म थी। पहली फिल्म के सेट पर हादसा बॉलिवुड डेब्यू की बात करें तो उनकी पहली लीड रोल मूवी 'बरसात' थी, जो 1995 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसकी शूटिंग के वक्त बॉबी के साथ सेट पर एक हादसा हो गया था। टूट गया था पैर राजकुमार संतोषी की मूवी 'बरसात' की शूटिंग करते हुए बॉबी देओल का ऐक्सीडेंट हो गया था। उनके पैर में एक रॉड डालनी पड़ी थी, जो आज भी उनके पैर में है। बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बहुत चोटिल होते थे। जब वो 3 साल के थे, तब फर्स्ट फ्लोर से गिर पड़ थे। उस वक्त घर में सिर्फ पापा धर्मेंद्र थे, जो उन्हें हॉस्पिटल लेकर दौड़े। उनके सिर पर टांके लगाए गए। इसके बाद घरवाले कभी उन्हें अकेला छोड़कर नहीं गए। बॉबी ने 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है। इनमें 'गुप्त', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू' जैसी फिल्में हैं। उनकी मूवीज 'अजनबी', 'यमला पगला दीवाना', 'दिल्लगी' और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' को काफी पसंद किया गया। बॉबी डिजिटल की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उनकी 'आश्रम' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। उन्हें जल्द ही 'अपने 2' में देखा जाएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3G3vqxl
Comments
Post a Comment