Hazel Keech और युवराज सिंह ने बेटे के जन्म की दी खुशखबरी, कहा-हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेजल कीच () और इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह () पेरेंट्स चुके हैं। उन्हें एक बेटा हुआ है। इस खुशखबरी को खुद दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। उन्होंने फैन्स को बताया है कि घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वह मम्मी- पापा बन गए हैं। साथ ही उन्होंने प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की भी अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सभी फैन्स, परिवार और दोस्तों, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया कहते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। प्यार, हेजल और युवराज।' इस पोस्ट के बाद बॉलिवुड सेलिब्रिटी बिपाशा बासू, आयुष्मान खुराना, गट्टा कपूर, ऋचा चड्ढा समेत अन्य ने उन्हें बधाई दी है और इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है। बता दें कि कपल ने 12 नवंबर 2015 में सगाई और 30 नवंबर 2016 में शादी की थी। हेजल कीच ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐड शूट से की थी। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' में बतौर सेकेंड लीड ऐक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। इसमें उनके साथ करीना कपूर खान भी नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने 'मैक्सिम', 'धर्म संकट' और 'बांके की क्रेजी बाराज' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं वह 'बिग बॉस 7' की सदस्य भी रह चुकी हैं। हालांकि पहले ही हफ्ते यह एविक्ट हो गई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33RV8YL
Comments
Post a Comment