Ram Setu की शूटिंग पूरी, Akshay Kumar ने फिल्म के सेट से शेयर किया वीडियो, दिवाली पर होगी रिलीज
() की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) की शूटिंग पूरी हो गई है। ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। 30 सेकेंड के वीडियो में से लेकर फिल्म की पूरी टीम जहां केक काटकर सेलिब्रेट कर रही है, वहीं अक्षय कुमार ने फैंस से कहा है कि इस फिल्म को बनाने में बड़ी मेहनत की है हम सबने, अब बस आप का प्यार चाहिए। अक्षय ने वीडियो में अपनी सेना से मिलवायाअक्षय कुमार वीडियो में कह रहे हैं, 'आज मेरी फिल्म रात सेतु का आखिरी दिन है। राम सेतु को बनाने के लिए वानर सेना लगी थी। और मेरी फिल्म राम सेतु को बनाने के लिए मेरी सेना ये है।' इसके बाद वीडियो में फिल्म की पूरी टीम जोश में शोर मचाती हुई, चीयर करती हुई नजर आती है। जैकलीन फर्नांडिस भी सबके साथ मिलकर केक काट रही हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म दिवाली के मौके पर इसी साल रिलीज होने वाली है। 'यह फिर से स्कूल जाने जैसा था' अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यहां एक और अद्भुत प्रोजेक्ट #RamSetu का रैप हो गया है। इस फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, यह फिर से स्कूल जाने जैसा था। बड़ी मेहनत की है हम सब ने, अब बस आप का प्यार चाहिए।' शूट हुए हैं अंडरवाटर सीक्वेंस अक्षय कुमार इस कोरोना काल में भी काम की ललक को लेकर एक मिसाल बने हैं। संक्रमण की पहली लहर के बीच में भी उन्होंने 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी की थी, वहीं अब तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीच उन्होंने फिल्म ‘राम सेतु‘ (Ram Setu) की शूटिंग पूरी कर ली है। पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि इनडोर शूट के अलवा कुछ आउटडोर शूट भी बचे हैं। ऐसा इसलिए कि फिल्म में एक अंडरवाटर सीक्वेंस फिल्माया जाना था। फिल्म में जैकलीन और नुसरत भीअक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडिस और भी हैं। बीते साल नवंबर महीने में फिल्म का ऊटी का शेड्यूल पूरा किया गया था। अभिषेक वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इसी साल दिवाली के मौके पर अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/oBQfTezkv
Comments
Post a Comment