यकीन नहीं होगा पर ये Nawazuddin Siddiqui हैं, 'हवा-हवाई' बन गिराई बिजली तो कंगना हुईं घायल!

नवाजद्दीन सिद्दीकी () जल्‍द ही की फिल्‍म '' () में साथ नजर आने वाले हैं। कंगना ने इंस्‍टाग्राम पर फिल्‍म के सेट से की एक BTS तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उन्‍हें पहचानना मुश्‍क‍िल है। असल में तस्‍वीर में नवाज एक लड़की के गेटअप में हैं। उनके लंबे बाल हैं, उन्‍होंने श‍िमरी गोल्‍ड गाउन पहन रखा है। कंगना () ने नवाजुद्दीन की इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हॉट।' फिल्‍म में आइटम सॉन्‍ग करेंगे नवाजुद्दीनरिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोटो (Nawazuddin Siddiqui dressed up as woman) फिल्‍म के एक गाने से है। कहानी में फिल्‍म की फीमेल लीड अवनीत कौर के किरदार का अपहरण हो जाता है। ऐसे में नवाज का किरदार लड़की बनकर गुंडों के बीच पहुंचता है और अवनीत को बचाता है। बताया यह भी जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस रूप में ढालने के लिए मेकअप आर्टिस्‍ट्स को चार घंटे का वक्‍त लगा था। यह गेटअप एक गाने के लिए है, जिसे बॉस्‍को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। अवनीत कौर कर रही हैं बॉलिवुड डेब्‍यू'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन और अवनीत कौर पहली बार साथ में नजर आएंगे। अवनीत कौर टीवी की मशहूर ऐक्‍ट्रेस हैं। वह इस फिल्‍म के साथ बॉलि‍वुड डेब्‍यू कर रही हैं, जबकि इस फिल्‍म का निर्माण कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स कर रही है। आलीशान बंगले के कारण चर्चा में नवाजनजवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते दिनों मुंबई में अपने आलीशान घर के कारण भी सुर्ख‍ियों में रहे हैं। नवाज ने मुंबई में अपने सपनों का महल तैयार करवाया है, जिसकी तुलना शाहरुख खान की 'मन्‍नत' से भी हो रही है। नवाज ने अपने बंगले का नाम पिता के नाम पर 'नवाब' रखा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन आगे 'टीकू वेड्स शेरू' के अलावा 'बोले चूड़‍ियां', 'जोगीरा सारा रा रा' और 'हीरोपंती 2' में भी नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/qaQmrMlFT

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक