प्रियंका चोपड़ा नहीं करेंगी Jee Le Zara में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ संग काम, क्‍या ये है कारण?

हाल में ही ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज सुनाई है। प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी (Priyanka Chopra surrogacy) के जरिए मां बनी हैं। बताया जा रहा है कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। हालांकि इस बीच खबरें आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काम से थोड़ा ब्रेक ले सकती हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'जी ले जरा' के मेकर्स चिंता में आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म 'जी ले जरा' (Jee le zara) का ऐलान किया था जिसमें वह पहली बार बॉलिवुड की तीन-तीन ऐ-लिस्टर ऐक्ट्रेस को लेकर आ रहे हैं।'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी बच्ची की परवरिश पर ध्यान देना चाहती हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 'जी ले जरा' के निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रियंका चोपड़ा की जगह एक नए ऑप्शन की तलाश भी शुरू कर दी है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने 'जी ले जरा' को अपने निजी कारणों की वजह से छोड़ा तो मेकर्स इस फिल्म में किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपना पूरा फोकस बेटी पर लगाना चाहती हैं। वह न्यू बॉर्न बेबी को पूरा समय देना चाहती हैं। हालांकि इस तरह की खबरों पर फिलहाल मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। बता दें प्रियंका चोपड़ा ने 'जी ले जरा' का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। साथ ही आलिया-कैटरीना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। ये एक रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म होगी। फरहान अख्तर इस फिल्म में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा को एक साथ लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। फरहान अख्तर दोस्ती को लेकर इससे पहले भी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल चाहता है' जैसी कई शानदार फिल्में पहले भी बना चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3tVDnSZ

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक