Ananya Panday ने क्यों कहा उन्हें Shah Rukh Khan जैसा लवर चाहिए, इन 5 क्वालिटीज के कारण SRK हैं बेस्ट
अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों 'गहराइयां' फिल्म के चलते लाइमलाइट में हैं। शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में अनन्या पांडे एक नए अवतार में नजर आई हैं। हाल में ही एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने को लेकर बताया। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जैसा लवर चाहिए। पहली बार ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। आइए बताते हैं कि शाहरुख खान में वो कौन से पांच गुण हैं जिनकी वजह से सब उन्हें पसंद करते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने बताया कि, मैं शाहरुख खान की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मैं ऐसा ही आइडिल इंसान अपनी जिंदगी में चाहती हूं जो पागलों की तरह प्यार करें और आंखों में आंखे डाल सके। मैंने यही जाना है कि प्यार दोस्ती और कम्यूनिकेशन पर ही आधारित है। अनन्या पांडे ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि उन्होंने 'गहराइयां' फिल्म से भी यही सीखा है कि किसी के रिलेशनशिप को जज मत करो और उनके फैसले को उनपर ही छोड़ दो। बॉलिवुड के किंग शाहरुख खान के करोड़ों फैंस हैं। इंडस्ट्री में तमाम ऐक्ट्रेस हैं जो शाहरुख खान पर जान छिड़कती हैं। किंग खान वो सितारा हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में सबसे रोमांटिक हीरो के रूप में खुद को उभारा है। उनके हर अंदाज पर लड़कियां फिदा रहती हैं। आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान की उन 5 क्वालिटी के बारे में जिसकी वजह से हर कोई SRK को इतना पसंद करता है। फैमिली मैन- शाहरुख खान एक आदर्श पिता और पति दोनों हैं। उन्होंने गर्लफ्रेंड गौरी से 25 अक्टूबर, 1991 में शादी की। दोनों के तीन बच्चे हैं- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम। शाहरुख खान एक परफेक्ट फैमिली मेन हैं जिन्होंने अपने परिवार पर कभी आंच नहीं आने दी है। अगर कोई परेशानी आई भी है तो उन्होंने उसे बखूबी हैंडल किया है। बॉलिवुड में वह एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने करियर और परिवार दोनों पर पूरा ध्यान दिया है। पति के रूप में भी बेस्ट- सभी जानते हैं कि शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी बहुत ही मुश्किल रही है। गौरी से शादी करने के बाद वह 5 साल तक हिंदू तक बने रहे थे। दोनों ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया। इस सफर में एक चीज कॉमन रही कि दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। शाहरुख खान आज भी पत्नी को दोस्त मानते हैं और उनसे हर चीज शेयर करते हैं। केयरिंग पिता- शाहरुख खान कई बार विवादों में भी आए। अबराम के जन्म से लेकर आर्यन खान ड्रग्स केस में, कई बार एक पिता के रूप में उन्होंने चुनौतियों का सामना किया है। लेकिन किंग खान ने बच्चों के लिए प्यार कम नहीं होने दिया। आर्यन खान जब ड्रग्स केस में जेल में थे, तो ऐक्टर ने छवि की चिंता न करते हुए जेल में बेटे से मुलाकात की। शाहरुख खान ने बेटे को समझाया और विश्वास दिलवाया कि वह जल्द सब ठीक कर देंगे। सुहाना, आर्यन और अबराम तीनों को लेकर ही शाहरुख बहुत केयरिंग हैं। विदेश में पढ़ रही बेटी सुहाना से मिलने भी SRK समय निकाल विदेश जाते हैं या जब बेटी घर आती है तो पूरा समय देते हैं। वह परफेक्ट पिता के रूप में हमेशा खरे उतरे हैं। सबसे बड़ी खासियत- शाहरुख खान ने अपने करियर में कई हीरोइनों के साथ काम किया है। उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से लेकर तमाम कई ऐक्ट्रेस से साथ जोड़ा गया लेकिन वह हमेशा इन सब से दूर रहे। शाहरुख-गौरी की शादी को 30 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आजतक उन्होंने दोनों के बीच किसी को आने नहीं दिया है। दोनों परफेक्ट कपल के रूप में जाने जाते हैं। रोमांटिक और फन लविंग- शाहरुख खान ने रोमांटिक ऐक्टर के रूप में ऐसी छवि बनाई कि आज तक लाखों लड़कियां उनपर मरती है। उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी है कि उनपर कितना भी काम का प्रेशर हो लेकिन वह परिवार के साथ कूल रहते हैं। अपने रोमांटिक और फन लविंग नेचर की वजह से वह सबके फेवरेट हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://bit.ly/3HetNhN
Comments
Post a Comment