Shraddha Arya ने भी किया 'उ अंटावा' पर डांस, Pushpa के गाने पर धीरज धूपर ने भी मटकाई कमर
श्रद्धा आर्या यानी 'कुंडली भाग्य' की प्रीता पर भी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने अपना जादू चलाया है। अब श्रद्धा आर्या भी इस फिल्म के गाने 'उ अंटावा' (Oo Antava) से इतनी इम्प्रेस हो गईं कि वह भी रील्स बनाने से खुद को रोक न सकीं। प्रीता ने करण लूथरा यानी धीरज धूपर के साथ 'उ अंटावा' को कुछ इस तरह रीक्रिएट किया है। हाल ही में श्रद्धा आर्या शादी के बंधन में बंधी हैं। इस वीडियो में श्रद्धा आर्या सफेद सलवार सूट और लाल दुपट्टे के साथ परांदे में काफी प्यारी दिख रही हैं। 'कुंडली भाग्य' में प्रीता और करण की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इन दोनों पर भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पु्ष्पा ने अपना जादू चलाया है। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर इस वीडियो में 'उ अंटावा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं और अब यह वीडियो तेजी से फैन्स का दिल जीत रहा है। श्रद्धा आर्या जिस लुक में इस वीडियो में नजर आ रही हैं उसमें उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। हाल ही में श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फैन्स की खुशी को केक काटकर सेलिब्रेट भी किया था। श्रद्धा ने 16 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड राहुल नागल से शादी रचाई है। इस दौरान शादी के कई वीडियोज़ खूब चर्चा में रहे हैं। शादी के बाद मालदीव में हनीमून की भी खूब चर्चा रही, जहां की तस्वीरें और वीडियो ऐक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nYKoi8
Comments
Post a Comment