Shreyas Talpade Birthday: कभी सैंडविच खरीदने तक के नहीं थे पैसे, आज करोड़ों कमा रहे श्रेयस
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की आवाज बने ऐक्टर श्रेयस तलपड़े () का आज यानी 27 जनवरी को बर्थडे है। श्रेयस तलपड़े ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सोप और स्टेज शोज से की थी। आज उनकी गिनती टॉप के स्टार्स में होती है। लेकिन यहां तक पहुंचने का श्रेयस तलपड़े का सफर आसान नहीं रहा। श्रेयस तलपड़े 20 सालों से ऐक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्शन से लेकर प्रॉडक्शन और वॉइस ओवर तक की कमान संभाली है। बिना किसी गॉडफादर या फिल्मी कनेक्शन के अपने दम पर पहचान बनाने वाले श्रेयस की कहानी बेहद इंस्पायरिंग है। बिना गॉडफादर बनाई पहचान श्रेयस तलपड़े का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता मीना टी और जयश्री टी ऐक्ट्रेसेस के भाई थे। लेकिन इसके बावजूद श्रेयस का फिल्मी दुनिया में कोई मजबूत कनेक्शन नहीं था। श्रेयस ने जो भी पाया अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पाया। एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने कहा था कि उन्होंने अपने करियर में कभी करण जौहर या यशराज की फिल्म में काम नहीं किया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक काबिल ऐक्टर नहीं हैं। बड़े बैनर न सही बड़े स्टार्स संग किया काम भले ही श्रेयस तलपड़े को किसी बड़े बैनर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से लेकर अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, फराह खान और रोहित शेट्टी जैसी हस्तियों के साथ काम किया। जब सैंडविच खरीदने तक के नहीं थे पैसे श्रेयस तलपड़े () की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास एक सैंडविच खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे और आज वह करोड़ों में कमा रहे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ फीस लेते हैं। अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए श्रेयस तलपड़े ने 2020 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे पास किराया देने के पैसे नहीं थे। इतने भी पैसे नहीं थे कि एक सैंडविच तक खरीद सकूं। स्टूडियो के लिए बस से जाने के भी पैसे नहीं थे।' स्टारकिड्स के लिए कही थी यह बात 'इंडस्ट्री के बच्चे कभी यह नहीं जान पाएंगे कि कैसा लगता है जब सबकुछ आपको अपने दम पर करना पड़ता है। उनके पास अपने विशेषाधिकार होने दीजिए। मुझे खेद है कि उनके पास हमारी तरह खूबसूरत जर्नी नहीं है।' श्रेयस ने यह भी कहा था कि नेपोटिजम और फेवरेटिजम हमेशा रहेगा। लेकिन आगे बढ़ते हुए हम सिर्फ उसी पर फोकस नहीं कर सकते। मैंने कभी करण जौहर या यशराज की फिल्म नहीं की है। न तो मैंने कभी उन्हें अप्रोच किया और न ही उन्होंने मेरे साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा करियर खत्म हो गया है।' 'द लायन किंग' में भी आवाज दे चुके हैं श्रेयस श्रेयस तलपड़े ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें से 'इकबाल', 'वेलकम टू सज्जनपुर', 'आशाएं', 'गोलमाल सीरीज' जैसी कुछ और फिल्मों ने उनके करियर को नया आयाम दिया। श्रेयस ने ऐक्टिंग के अलावा वॉइस ओवर भी किया है। हाल ही रिलीज हुई 'पुष्पा: द राइज' में श्रेयस ने अल्लू अर्जुन के किरदार को अपनी आवाज दी। वहीं इससे पहले उन्होंने 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में हॉलिवुड ऐक्टर Billy Eichner के किरदार को आवाज दी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3KJn2Hb
Comments
Post a Comment