पाक पीएम नवाज शरीफ को भेजा गया था रवीना टंडन के नाम का बम, ऐक्ट्रेस ने अब दिया रिऐक्शन

रवीना टंडन (Raveena Tandon) से जुड़ा यह किस्सा उन दिनों का है जब कारगिल युद्ध (Kargil War) को लेकर भारत और पाकिस्तान की सीमा पर माहौल काफी गर्म था। रवीना टंडन ने हाल ही में उस घटना पर अपनी बात रखी है जब ऐक्ट्रेस के नाम का बम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Pakistani PM Nawaz Sharif) को भेजा गया था। ट्विटर पर लाइव चैट के दौरान रवीना से इस घटना के बारे में किसी यूज़र ने सवाल किया। रवीना ने बताया कि उन्होंने यह काफी बाद में देखा था। हालांकि, अपनी बातें रखते हुए उन्होंने पूरी दुनिया को एकसाथ अपना संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्यार और बातचीत से किसी चीज का हल निकाला जा सकता है तो वही रास्ता अपनाना चाहिए। रवीना ने कहा, 'किसी भी मां को अपने बेटे या बेटियों को खोने पर कोई गर्व महसूस नहीं होगा, क्योंकि बॉर्डर के दोनों ही तरफ देश के लोगों का ही खून बहता है।' रवीना ने इसी के साथ यह भी कहा कि यदि उन्हें देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़ा होना है तो उन्हें एक बंदूक देना चाहिए और वह खड़ी रहेंगी। बताया जाता है कि रवीना टंडन नवाज शरीफ की फेवरेट बॉलिवुड ऐक्ट्रेस थीं, इसलिए कुछ फौजियों ने फैसला लिया कि वे कारगिल युद्धा के दौरान ऐक्ट्रेस के नाम का बम उन्हें बतौर गिफ्ट भेजेंगे। समय-समय पर सोशल मीडिया पर इस बम की तस्वीर वायरल भी होती रहती है, जिसमें एक बड़े से ग्रीन कलर के बम पर लिखा हुआ है- रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को। इसपर एक बड़ा सा दिल का शेप भी बनाया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना ने हाल ही में 'आरण्यक' से डिजिटल डेब्यू किया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स से उनके इस शो को जमकर तारीफ मिली है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33JMgEJ

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक