Gangubai Kathiawadi Release Date: इस दिन रिलीज होगी Alia Bhatt की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली () और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की एक बार फिर रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की नई रिलीज डेट 25 फरवरी 2022 है। दर्शक थिएटर्स में इस फिल्म को देख सकेंगे। इससे पहले ये फिल्म 11 सितंबर 2020 के लिए शेड्यूल की गई थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को खिसका दिया गया था। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक असल जिंदगी से प्रेरित कहानी है। मुंबई के कमाठीपुरा की माफिया क्वीन गंगूबाई पर ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने बनाई है जिसमें गंगूबाई की कहानी को दिखाया गया है। गंगूबाई को कम उम्र में कोठे पर बेच दिया गया था, तमाम संघर्ष के बाद वह मुंबई की माफिया क्वीन बनी थीं। फिल्म में इस किरदार को आलिया भट्ट ने निभाया है। वहीं अजय देवगन करीम लाला का रोल निभाते नजर आएंगे। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अब तक तमाम पोस्टर्स और ट्रेलर फैंस देख चुके हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट के दमदार अभिनय की झलक देखने को मिली थी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लीड रोल में आलिया एकदम डिफरेंट अंदाज में नजर आई हैं। जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारों ने ऐक्ट्रेस की तारीफ की थी। आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। जल्द ही 'आरआरआर' की नई रिलीज भी सामने आ सकती है। 'आरआरआर' जनवरी में रिलीज होनी थी लेकिन ओमिक्रॉन के चलते फिल्म को आगे खिसका दिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ADgDIN

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक