Aaradhya Bachchan ने देशभक्ति गीत पर किया परफॉर्म, तो फैन्स बोले- यह तो Lisa की कार्बन कॉपी हैं

अभिषेक बच्चन () और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Bachchan) की बेटी अराध्या बच्चन () के डांस वीडियो अक्सर आते रहते है। ऐसे में उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'सारे जहां से अच्छा' (Saare Jahan Se Accha) और 'मां तुझे सलाम' (Maa Tujhe Salam) पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। इसमें उनके लुक्स को K-pop स्टार लीसा (K-Pop Lisa), जो कि ब्लैकपिंक (BLACKPINK) की मेंबर हैं, उनसे मिलता-जुलता हुआ बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आराध्या तिरंगे के सामने खड़ी हैं और देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करती हैं। इसी पर एक फैन ने लिखा, 'वह ब्लैकपिंक की लीसा की तरह लग रही हैं। वह बहुत सुंदर हैं।' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'लीसा की यह तो कार्बन कॉपी हैं।' वहीं एक यूजर ने कहा, 'इन्हें अपनी लाइफ में एक बार लीसा से मिलना चाहिए। क्योंकि लोग कहते हैं कि एक ही चेहरे के दुनिया में 7 लोग होते हैं।' इतना ही नहीं कइयों को अराध्या अपनी मां जैसी भी लगीं। एक ने लिखा, 'बहुत टैलेंटेड हैं, बिलकुल अपनी मां की तरह।' दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान य तो छोटी ऐश्वर्या राय हैं, बहुत क्यूट हैं ये तो।' वहीं तीसरे ने आंखों की तारीफ में लिखा, 'इन्हें तो अपनी मां की आंखें मिली हैं। सुंदर।' वैसे अराध्या का यह दूसरा वीडियो है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इसके पहले उनका क्रिसमस के दौरान एक वीडियो आया था, जिसमें वह क्रिसमस कोरल गाते और नाचते हुए दिखाई दी थीं। बता दें कि लीसा K-Pop ग्रुप ब्लैकपिंक की सदस्य हैं और खुद की भी इंडिविजुअल पर्सनालिटी है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में एल्बम लालिसा से बतौर सोलो आर्टिस्ट डेब्यू किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/NkfDSCcEs

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक