Mouni Roy Wedding First Photo: मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की हो गई शादी, मंडप से आई पहली तस्वीर

पॉप्युलर ऐक्ट्रेस () और सूरज नाम्बियार () शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी वेडिंग सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। ये फोटो मंडप की है, जहां मौनी ने रस्मों को निभाने के बाद सूरज को गले लगा लिया है। मौनी की शादी की कई और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनकी शादी मलयालम रीति-रिवाजों से हुई है। मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें शादी होने के बाद आसपास मौजूद फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वो हूटिंग भी कर रहे हैं। ये देखकर सूरज और मौनी भी मुस्कुराने लगते हैं। बेहद खूबसूरत दिखीं मौनी रॉय दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिखीं। उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सूरज उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं और रिश्तेदार उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं। चुनी ये ड्रेस मौनी ने अपनी शादी में बंगाली स्टाइल में 'पट्टू' साड़ी को चुना। सफेद रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पर लाल बॉर्डर बना है। उन्होंने गोल्ड हैवी ज्वैलरी को चुना। वो बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं, सूरज ने क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना। ज्वैलरी ने खींचा ध्यान मौनी रॉय को दुल्हन के रूप में देखने के लिए फैंस बेताब थे और अब उनकी पहली झलक सामने आ गई है। मौनी के सिंपल लुक के साथ-साथ उनकी ज्वेलरी ने लोगों का ध्यान खींचा है। उन्होंने कमर में एथनिक कमरबंद, हाथों में हैवी चूड़ियां और गले में भी हैवी नेकपीस पहना है। मौनी और सूरज की शादी गोवा में हुई है। दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी वहीं पर हुई। उनकी हल्दी और मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस सेरेमनी में मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी सहित कई सिलेब्स शामिल हुए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3u0LZI4

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक