Sushmita Sen और Rohman Shawl की ब्रेकअप के 1 महीने बाद फिर हुई मुलाकात, घंटों तक की बात
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Sushmita Sen) ने अपने ऐक्स बॉयफ्रेंड (Rohman Shawl ) संग ब्रेकअप के बाद पहली बार मुलाकात की। दोनों ने घर के नीचे खड़े होकर घंटों तक बातचीत की। फिर रोहमन, सुष्मिता के घर भी गए। उन्हें कार में एक साथ जाते भी देखा गया, जिसमें उनके कुछ कॉमन फ्रेंड्स भी थे। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन करीब 1 महीने पहले उन्होंने ब्रेकअप ( Breakup) कर लिया। ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी दी थी। एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, सुष्मिता और रोहमन को ब्रेकअप के बाद फिर से साथ में देखा गया। सूत्रों ने न्यूज पोर्टल को बताया कि अलग होने के बाद ये उनकी पहली मुलाकात थी। दोनों ऐक्ट्रेस के घर से एक साथ कार से कहीं रवाना हुए, उनके साथ कॉमन फ्रेंड्स भी थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहमन ने सुष्मिता की बिल्डिंग के नीचे खड़े होकर उनसे घंटों तक बात की। इसके बाद वो उनके घर पर भी घंटों तक रुके। सूत्र ने ये भी खुलासा किया कि भले ही दोनों अलग हो चुके हैं, लेकिन रोहमन का सुष्मिता की बेटियों रेने और अलीशा से अभी भी क्लोज बॉन्ड है। वे दोनों भी रोहमन के काफी करीब हैं। सूत्रों की मानें तो रोहमन सुष्मिता की बेटियों के लिए एक फादर फिगर की तरह हैं। वे जरूरत पड़ने पर हमेशा उनके साथ मौजूद रहेंगे। सुष्मिता को भी इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। वो बच्चों के साथ उनके बॉन्ड से खुश हैं। पिछले साल दिसंबर में सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी थीं, जिसके बाद 23 दिसंबर 2021 को सुष्मिता ने रोहमन के साथ एक फोटो शेयर की और इन खबरों पर मुहर लगा दी। उन्होंने लिखा कि भले ही दोनों अलग हो रहे हैं, लेकिन उनकी दोस्ती हमेशा बने रहेगी। रिलेशनशिप नहीं है, लेकिन प्यार हमेशा बना रहेगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://bit.ly/3IQnS2L
Comments
Post a Comment