Jackie Shroff Birthday: जब जेब में सलमान खान की फोटो लिए घूमा करते थे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज 1 फरवरी को अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने अपने अभिनय के साथ-साथ अपने व्यवहार के दम पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग तैयार की है। हालांकि, जैकी श्रॉफ को इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा है। जैकी चॉल में रहते थे, जहां रईस परिवार की आयशा शादी के बाद उनके साथ लंबे समय तक रहीं। आयशा और जैकी श्रॉफ की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी की तरह है। जैकी जिस समय सुपरस्टार बन चुके थे उस वक्त सलमान इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में आयशा से मुलाकात का यह किस्सा खुद सुनाया था। तब आयशा केवल 13 साल की थीं और सड़क किनारे अपने स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं। टीनेज आयशा को देखते ही पहली नजर में ही जैकी उन्हें दिल दे बैठे थे। आयशा काफी अमीर घराने से हैं, लेकिन जैकी का साधारण परिवार से होना उनके बीच दीवार खड़ा नहीं कर पाया। आयशा ने जैकी से मुलाकात के बाद घर आकर अपनी मां से साफ-साफ कह दिया था, 'आज मैं उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।' साल 1987 में आयशा के बर्थडे पर जैकी ने उनसे शादी कर ली एक इंटरव्यू में जैकी ने कहा था, 'फकीर सब नहीं बन सकते बिड़ू। अपुन पैदाइशिच फकीर है। चॉल वाले घर में जाता रहता हूं, क्योंकि मैं वहां कई साल रह चुका हूं। हीरो बनने के बाद भी रहा हूं। टॉइलट जाने के लिए लाइन में लगा हूं, डब्बा पकड़कर।' जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से मिली थी। इके बाद वह पर्दे के बड़े सितारों में शुमार हो गए। इंटरव्यू में जैकी ने यह भी कहा था, 'मेरी पॉलिसी देव साहब वाली है। आगे का सोच, जो बीत गया, उस बीते हुए वक्त को क्या देखना! क्या होगा पीछे देखकर, मां को ला सकता हूं, नहीं ला सकता हूं। तो आगे चलते रहने का। मोबाइल में कम परिवार, माशूका की आंखों में ज्यादा देखने का।' जैकी ने एक बार बताया था कि 1988 में आई अपनी फिल्म 'फलक' के समय उन्होंने सलमान की कुछ तस्वीरें खींची थीं। वह इन तस्वीरों को अपनी जेब में रखकर घूमते थे और प्रड्यूसर्स से उन्हें फिल्मों में कास्ट करने के लिए कहते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय पर सलमान खान को फिल्मों में लेने के लिए उन्होंने कई फिल्म प्रड्यूसर्स से संपर्क भी किया था। जैकी ने इसी इंटरव्यू में यह कहा था कि वह उस समय ऐसा सोचते थे कि यह बच्चा (सलमान)एक दिन जरूर स्टार बनेगा। जैकी ने बताया कि एक समय पर सलमान उनके बहुत बड़े फैन थे और वह जैकी के जीन्स और बूट्स काफी पसंद करते थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/BSzOI4UL0
Comments
Post a Comment