Video: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कियारा आडवाणी ने मंच पर मचाया धमाल, दिल्ली में हुई यह ग्रैंड वेडिंग
इन दिनों वेडिंग सीज़न का फीवर हर तरफ नजर आ रहा है। बॉलिवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स तक शादियों में मशगूल चल रहे हैं। जहां बॉलिवु़ड में कुछ शादियों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ शादियां ऐसी भी हैं जिनमें फिल्मी सतारे धमाल मचाते दिख रहे हैं। दिल्ली में ऐसी ही एक शादी में बॉलिवुड के तमाम सितारे शामिल हुए और सबने शानदार परफॉर्मेंस में दिखाया। इस फंक्शन में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कृति सेनन जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की। रणवीर सिंह ने स्टेज पर अपनी ही फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'खलीबली' पर धमाकेदार डांस दिखाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म सिम्बा के 'आंख मारे' सॉन्ग पर जमकर धमाल मचाया। इतनी ही नहीं, उन्होंने रैप सुनाकर अपने अंदर के 'गली बॉय' की झलक भी दिखाई। वहीं आलिया भट्ट ने 'तम्मा तम्मा', 'बदरी की दुल्हनिया' और 'लड़की ब्यूटिफुल' पर डांस दिखाया। 'शेरशाह' ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस शादी में खूब रंग जमाया। कृति सैनन ने 'कोका कोला तू' गाने पर डांस दिखाया और नोरा फतेही ने 'साकी साकी...