Posts

Showing posts from November, 2021

Video: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कियारा आडवाणी ने मंच पर मचाया धमाल, दिल्ली में हुई यह ग्रैंड वेडिंग

Image
इन दिनों वेडिंग सीज़न का फीवर हर तरफ नजर आ रहा है। बॉलिवुड सितारों से लेकर टीवी स्टार्स तक शादियों में मशगूल चल रहे हैं। जहां बॉलिवु़ड में कुछ शादियों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ शादियां ऐसी भी हैं जिनमें फिल्मी सतारे धमाल मचाते दिख रहे हैं। दिल्ली में ऐसी ही एक शादी में बॉलिवुड के तमाम सितारे शामिल हुए और सबने शानदार परफॉर्मेंस में दिखाया। इस फंक्शन में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, नोरा फतेही, कृति सेनन जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की। रणवीर सिंह ने स्टेज पर अपनी ही फिल्म 'पद्मावत' के गाने 'खलीबली' पर धमाकेदार डांस दिखाया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म सिम्बा के 'आंख मारे' सॉन्ग पर जमकर धमाल मचाया। इतनी ही नहीं, उन्होंने रैप सुनाकर अपने अंदर के 'गली बॉय' की झलक भी दिखाई। वहीं आलिया भट्ट ने 'तम्मा तम्मा', 'बदरी की दुल्हनिया' और 'लड़की ब्यूटिफुल' पर डांस दिखाया। 'शेरशाह' ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इस शादी में खूब रंग जमाया। कृति सैनन ने 'कोका कोला तू' गाने पर डांस दिखाया और नोरा फतेही ने 'साकी साकी...

'अपने बच्चों की जासूसी करने के लिए आए हैं', बोनी कपूर के इंस्टा अकाउंट पर बोले अर्जुन कपूर

Image
के मशहूर प्रड्यूसर ने फाइनली सोशल मीडिया ऐप पर अपना अकाउंट ओपन कर लिया है। बोनी कपूर अभी तक केवल ट्विटर पर ऐक्टिव थे लेकिन अब वह इंस्टाग्राम पर भी अपडेट करते रहेंगे। बोनी कपूर के इंस्टाग्राम पर जॉइन करने की खबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स के साथ शेयर की है। बोनी कपूर के अकाउंट की लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'यह भी हो गया। डैड फाइनली अपने बच्चों की जासूसी करने और दुनिया को अपनी फैशनेबल साइड दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर आ गए हैं।' अर्जुन की तरह जान्हवी, खुशी और सोनम कपूर सहित कई लोगों ने बोनी कपूर का इंस्टाग्राम पर वैलकम किया है। अभी तक बोनी कपूर का अकाउंट वैरिफाइड नहीं हुआ है लेकिन 24 घंटे से कम समय में ही उनके 3 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। यह अकाउंट 30 नवंबर को बनाया गया है और इसमें बोनी ने अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो बोनी कपूर जल्द ही ऐक्टिंग डेब्यू भी करने वाले हैं। वह जल्द ही लव रंजन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। बोन...

कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर करने की मांग

Image
कंगना रनौत () पिछले काफी वक्त से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ वक्त में वह कई बार विवादित बयान देकर मुश्किल में फंस चुकी हैं। अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कंगना ने हाल ही किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद जहां कंगना ने एफआईआर () दर्ज करवाई तो अब ऐक्ट्रेस के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी गई है। पढ़ें: एएनआई के मुताबिक, कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में अपील की गई है कि भविष्य में कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया पोस्ट को सेंसर किया जाए। ताकि देश में कानूनी व्यवस्था बनी रहे। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह याचिका किसने दायर की है। कंगना को हालिया पोस्ट पर मिली जान से मारने की धमकी वहीं कंगना ने सोशल मीडिया पर हाल ही एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि भटिंडा के एक व्यक्ति ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में कंगना ने कहा था, 'मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।' from B...

सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड संग लिविंग रूम में की शादी, यूनीक वरमाला पर अटकीं सबकी नजरें

Image
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों का सीजन जोरों पर है। एक बाद एक सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब सिंगर शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade) ने भी सात फेरे ले लिए हैं। 'मैं परेशान', 'बलम पिचकारी' और 'लत लग गई' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वालीं शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड फरहान शेख (Farhan Shaikh) के साथ शादी की। कौन हैं फरहान शेख? बता दें कि शाल्मली, फरहान शेख को 6 साल से डेट कर रही थीं। फरहान एक साउंड इंजिनियर हैं। दोनों ने बेहद सिंपल तरीक से शादी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शादी में न तो ज्यादा बराती थे और न ही घराती। शाल्मली और फरहान ने 22 नवंबर को एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सिंपल शादी, ना घराती और ना बराती शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार यानी 30 नवंबर को अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी के लिए शाल्मली ने बेहद सिंपल लुक रहा। भारी-भरकम लहंगे के बजाय उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी में फेरे लिए। फरहान शेख ने भी सिर्फ ऑरेंज कुर्ता पहना था। वरमाला पर अटकी निगाहें शाल्मली ...

विनीत कुमार सिंह की हो गई शादी, 8 साल से रुचिरा गोरमारे को कर रहे थे डेट

Image
की कई सफल फिल्मों में नजर आ चुके ऐक्टर ने हाल में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। विनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा करते हुए मैरिज सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। विनीत और रुचिरा की इस शादी में कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए हैं और इसकी किसी को खबर भी नहीं लगी। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए विनीत ने लिखा, '29 नवंबर, तुम्हारा हाथ थामे मैं बहुत आगे आ गया। सच में तुम्हें जिंदगी में पाकर खुशनसीब महसूस कर रहा हूं रुचिरा। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' देखें, विनीत की शादी की तस्वीरें: बताया जा रहा है कि रुचिरा और विनीत एक-दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए विनी ने कहा कि वह और रुचिरा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और रुचिरा उनके स्ट्रगल टाइम में भी उनके साथ रहीं। अब लंबे समय बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया है। पहले यह शादी 2020 में होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते इसे टालना पड़ा था। शादी के बारे में बात करते हुए विनीत ने बताया कि इसमें कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे। शादी में केवल दोन...

सलमान खान के फैन्स ने सिनेमाहॉल के अंदर ये क्या कर डाला, ऐक्टर ने जोड़े हाथ और कहा- ऐसा मत करो प्लीज

Image
सलमान खान ने हाल में आई अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गई आतिशबाजी का एक वीडियो शेयर किया और अपने फैन्स से ऐसा न करने का अनुरोध किया, जिससे 'भयंकर आग' लगने का खतरा हो। खान ने अपने को इंस्टाग्राम पर से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की। सलमान ने हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपने फैन्स से सिनेमाघरोंके भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।' खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी अंदर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा, 'सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए। बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी फैन्स से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया।' 'अंतिम' महेश मांजरेकर के निर्देशन वाली ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसमें आयुष शर्म...

'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं सलमान खान, बोले- अच्छी स्क्रिप्ट वाली फिल्में ही चलती हैं

Image
बॉलिवुड के सुपरस्टार का कहना है कि अगर फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी हो तो लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आते हैं। सलमान की फिल्म ': द फाइनल ट्रूथ' हाल में रिलीज हुई है। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म में सलमान के बहनोई और लोकप्रिय टीवी ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना ने भी काम किया है। यह मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है और इसमें किसानों की समस्याओं को दिखाया गया है। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'केवल एक चीज, स्क्रिप्ट ही लोगों को सिनेमाघरों तक लाती है। यह पूरी तरह से प्रोमो, ट्रेलर पर निर्भर करता है और एक बार लोग पसंद करने लगते हैं तो वे सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखते हैं। इसके बाद एक-दूसरे से बातचीत के जरिये फिल्म का प्रचार होता है।' सलमान ने कहा, 'फिल्म कितनी भी बड़ी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, अगर वह अच्छी नहीं है तो अच्छा बिजनस नहीं करेगी। स्क्रिप्ट के कारण छोटी फिल्में भी अच्छा बिजनस करती हैं। इस तरह व्यावसायिक रूप से फिल्में सफल होती हैं।' सलमान ने कहा कि डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम' को मिले रिस्पॉन्स से वह खुश हैं। इस फिल्म में सलमान ने पुलिस...

Amit Sadh Corona Positive: कमल हासन के बाद अमित साध को हुआ कोरोना, पोस्ट में बताई हालत

Image
फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना की लहर शुरू हो गई है। ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही कमल हासन (Kamal Haasan) और ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherji) कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं। अब ऐक्टर अमित साध (Amit Sadh corona) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमित साध ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और सबसे खुद का ख्याल रखने की अपील की। अमित साध ने अपने इंस्टाग्राम (Amit Sadh Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद मुझे कोविड हो गया है। लक्षण बहुत हल्के हैं। कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में ही रहूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ताकतवर होकर लौटूंगा। प्लीज सुरक्षित रहिए। अपना और बाकी सबका ख्याल रखिए। लव यू ऑल।' वहीं कमल हासन बीते दिनों अमेरिका से वापस लौटने के बाद कोविड की चपेट में आ गए थे और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। कमल हासन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी बेटी श्रुति हासन ने बताया था कि वह रिकवर कर रहे हैं। रजनीकांत ने भी...

होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकेंगे विक्की कौशल-कटरीना कैफ, लाखों में है एक रात की कीमत

Image
में आजकल केवल और की शादी की चर्चा है। अभी तक दोनों की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है मगर कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है। अब खबर है कि दोनों शादी के बाद एक बेहद महंगे होटल स्वीट में रुकने वाले हैं जिसकी कीमत सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। खबर है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने वाली है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो यहां विक्की और कटरीना होटल के सबसे महंगे स्वीट में रुकने वाले हैं। इस स्वीट में रुकने की एक रात की कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। यह होटल का सबसे आलीशान स्वीट है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विक्की और कटरीना के इस स्वीट में एक प्राइवेट गार्डन और स्वीमिंग पूल भी होगा। इस स्वीट से अरावली रेंज का बेहतरीन व्यू भी नजर आने वाला है। विक्की कौशल, कटरीना कैफ और मेहमानों के कमरे बुक होने के बाद रिजॉर्ट की सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है। अब उस इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। कहा जा रहा है कि विक्की और कटरीना 6 दिसंबर को रिजॉर्ट में पहुंचने वाले हैं। वर्क फ्रंट की बात करें ...

ऐक्‍ट्रेस निकिता दत्ता संग बाइक सवार 2 बदमाशों ने की छीना-झपटी, सदमे में ऐक्ट्रेस ने बताई आपबीती

Image
शाहिद कपूर () और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' () में नजर आईं ऐक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) इस वक्त सदमे में हैं। निकिता के साथ ही हाल ही मुंबई में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके बाद से वह शौक में हैं। निकिता के साथ हाल ही मुंबई में स्नैचिंग हो गई। दो बाइक सवार लोगों ने उनके सिर में मारकर हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। निकिता दत्ता ने पूरी घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम (Nikita Dutta Instagram) अकाउंट पर किया है। निकिता ने बताया है कि जब वह कल (29 नवंबर) को रात 7:45 बजे बांद्रा की सड़कों पर घूम रही थीं तो तभी दो बाइक सवार आए। उन्होंने पीछे से निकिता दत्ता के सिर पर हाथ मारा और स्नैचर्स ने हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। निकिता इससे पहले कुछ कह या कर पातीं, स्नैचर्स भाग गए। अपने साथ घटी इस घटना को शेयर करने के साथ ही निकिता दत्ता ने सभी लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा है। निकिता ने पोस्ट में आगे बताया कि उनके आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे। उनमें से कुछ ने उन स्नैचर्स को पकड़ने की भी कोशिश की। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो निकिता दत्ता ने स...

'तड़प' से डेब्यू कर रहे अहान शेट्टी बोले- पापा ने कहा है, फ्राइडे से कभी मत डरना

Image
जाने-माने अभिनेता के बेटे निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' में अभिनेत्री के साथ अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान प्रेशर तो महसूस कर रहे हैं, मगर नर्वस नहीं हैं। उन्होंने हीरो बनने के लिए काफी तैयारी की है। इस खास मुलाकात में वे अपनी फिल्म, पिता सुनील शेट्टी, और शुक्रवार के प्रेशर जैसे मुद्दों पर बात करते हैं। आपकी फिल्म 'तड़प' रिलीज होने जा रही है। आपको सबसे ज्यादा किस चीज की तड़प है? निश्चित तौर पर सफलता, प्यार और खुशी वो चीजें हैं, जिनकी तड़प सबसे ज्यादा होती है। कामयाबी का अंदाजा तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा और प्यार और ख़ुशी उम्मीद करता हूं, भविष्य में मिले। सिनेमा हॉल 2 साल बाद गुलजार हो चुके हैं। दोबारा शुक्रवार मेक या ब्रेक साबित हो सकता है, विशेष रूप से आप जैसे डेब्यूटेंट एक्टर के लिए। आप नर्वस हैं? प्रेशर तो है, मगर मैं उस प्रेशर को हैंडल करने की कोशिश कर रहा हूं। पापा (उनके अभिनेता पिता सुनील शेट्टी) हमेशा कहते हैं, फ्राइडे से कभी मत डरना। अगर तुम्हारी फिल्म नहीं चले, तो उसका बोझ कैरी फॉरवर्ड मत करना। शुक्रवार से डरने की जरूरत नहीं है। नर्वस ...

रेड कार्पेट पर बीवी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस ठीक करते दिखे निक जोनस, वीडियो देख फैन्स हुए कायल

Image
पिछले कुछ दिनों से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रहीं प्रियंका चोपड़ा () को पति निक जोनस () को हाल ही एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान साथ में देखा गया। यहां कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद फैन्स उन पर खूब प्यार बरसा रहे है। प्रियंका हाल ही निक जोनस के साथ ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2021 में पहुंचीं। दोनों ने रेड कार्पेट पर खूब रोमांटिक पोज दिए। लेकिन इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस रेड कार्पेट पर अटक गई। निक ने जब यह देखा तो वह तुरंत ही उनकी ड्रेस ठीक करने लगे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो देख फैन्स निक जोनस की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें 'जेंटलमैन' बता रहे हैं। बता दें कि इस अवॉर्ड सेरिमनी में प्रियंका चोपड़ा पूरी तरह छाई हुई थीं। निक ने भी उन्हें 'स्टार ऑफ द शो' बताया। निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा हाल ही 'जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट' को लेकर भी चर्चा में थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए इस शो में प्रियंका, पति निक को रोस्ट करती दिखी थीं। उसी शो में प्रियंका ने इस शो में प्रियंका ने निक को रोस्ट करने के साथ-साथ उनके साथ बच्चों को लेक...

निक जोनस और नोरा फतेही मचाएंगे धमाल, अबू धाबी के विडकॉन में करेंगे परफॉर्म

Image
की डांस सनसनी जल्द ही पहली बॉलिवुड सिलेब्रिटी बनने जा रही हैं जो अबुधाबी में होने वाले विडकॉन में परफॉर्म करेंगी। 3 दिसंबर को होने वाले इस विडकॉन में इंटरनैशनल पॉप स्टार और कहलानी जैसे बड़े सिलेब्स भी परफॉर्म करेंगे। बताया जा रहा है कि नोरा इसमें कुछ अपने सबसे सुपरहिट बॉलिवुड गानों पर परफॉर्म करेंगी। नोरा फतेही इससे पहले पैरिस में लिओलिंपिया ब्रूनो क्वॉट्रिक्स में परफॉर्म करके वहां इंटरनैशनल लेवल पर परफॉर्म करने वाली पहली बॉलिवुड सिलेब्रिटी बन गई हैं। वहां पर नोरा ने अरेबिक और इंडियन डांस का फ्यूजन पेश किया था। नोरा के अलावा ओलिंपिया के मंच पर अभी तक कोई भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी नहीं पहुंचा है। अब एक बार फिर नोरा अंतरराष्ट्रीय मंच पर इंटरनैशनल स्टार्स के बीच परफॉर्म करने जा रही हैं। हाल में नोरा फतेही का गाना 'कुसु कुसु' भी खूब हिट हुआ है। यह गाना फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का हिस्सा है जिसमें लीड रोल में जॉन अब्राहम हैं। इससे पहले नोरा फतेही कई सुपरहिट गानों के अलावा सलमान खान की फिल्म 'भारत' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में ऐक्टिंग भी कर चुकी हैं। from ...

83 Movie: 'मदनलाल' बन खत्‍म हुआ हार्डी संधू का मलाल! टूटा था 'टीम इंडिया' के लिए खेलने का ख्‍वाब

Image
कबीर खान () की मच अवेटेड फिल्म '83' () का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में हैं और फैन्स उनके लुक और ऐक्टिंग की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन एक और ऐक्टर, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, वह हैं पंजाबी सिंगर और ऐक्टर हार्डी संधू। हार्डी (Harrdy Sandhu) इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं। हार्डी संधू, कबीर खान की इस फिल्म में क्रिकेटर मदनलाल () का किरदार निभा रहे हैं। फैन्स मदनलाल के लुक में हार्डी को देखकर तो इम्प्रैस हैं हीं, उनकी डायलॉग डिलिवरी और हाव-भाव भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कौन हैं मदनलाल? मदनलाल (Who is Madan Lal) को कपिल देव का राइट हैंड माना जाता था। मदनलाल ने भारत के लिए करीब 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले और 1983 के वर्ल्ड कप को मदनलाल के करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जाता है। लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज संग हुए उस मैच में भारत की टीम सिर्फ 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ...

अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया वॉरंट, जानें क्या है पूरा मामला

Image
ऐक्ट्रेस के खिलाफ की एक अदालत ने जमानती जारी किया है। अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस का केस चल रहा है जिसमें उन्हें अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। अमीषा के खिलाफ यह वॉरंट सोमवार को जारी किया गया है। 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीषा को 4 दिसंबर को भोपाल की कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होना है। अमीषा के खिलाफ इस अदालत में 32.25 लाख रुपये के चेक बाउंस होने का मामला चल रहा है। अमीषा के खिलाफ यह केस यूटीएफ टेलिफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अमीषा ने उनसे फिल्म बनाने के लिए पैसे लिए थे। इसके बदल जो दो चेक उन्होंने दिए थे वे बाउंस हो गए। अमीषा अगर 4 दिसंबर को कोर्ट में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब हैं। अब वह अपनी सुपरहिट फिल्म 'गदर' के सीक्वल में एक बार फिर सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह अर्जुन रामपाल और डेजी शाह के साथ फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में भी काम कर रही...

कंगना रनौत ने ट्विटर के CEO जैक डोर्सी की विदाई पर जताई खुशी, कहा- बाय चाचा जैक

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस को अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स के कारण से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। उस समय ट्विटर के सीईओ थे जिन्हें कंगना ने खूब टारगेट भी किया था। अब जैक डोर्सी की सीईओ के तौर पर ट्विटर से विदाई हो चुकी है और सोमवार को ट्विट के नए सीईओ बन गए हैं। कंगना ने जैक डोर्सी के जाने की खुशी सोशल मीडिया पर मनाई है। पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने पर कंगना ने खुशी जताते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'बाय चाचा जैक।' जैक डोर्सी ट्विटर के को-फाउंडर रहे हैं। उनकी जगह आईआईटी से पढ़े पराग अग्रवाल नए सीईओ बने हैं। पराग अग्रवाल 2011 से ट्विटर से जुड़े हुए हैं और अक्टूबर 2017 से चीफ टेक्निकल ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन और बंगाल चुनावों के बाद हुई हिंसा के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से कई विवादित वीडियो और ट्वीट शेयर किए थे। इसके बाद ट्विटर ने उनकी पॉलिसी की अनदेखी करने और नफरत भरे ट्वीट करने के लिए कंगना के अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया था। अपना ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर कंगना रनौत काफी भड़क भी गई थीं। from Bollyw...

Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त, वायरल हुई 6 साल पुरानी तस्वीर

Image
इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की ही चर्चा हो रही है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर (Parag Agrawal Twitter new CEO) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पर जहां पराग अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है, वहीं हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर पराग अग्रवाल हैं कौन? पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की और साल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं। पराग अग्रवाल 2017 से ट्विटर में सीटीओ के पद पर तैनात थे। पर क्या आप जानते हैं कि पराग अग्रवाल का मशूहर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ भी खास कनेक्शन है? इसकी पुष्टि श्रेया घोषाल के कुछ साल पुराने ट्वीट्स से हुई है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। दरअसल पराग अग्रवाल, श्रेया घोषाल (Parag Agrawal Shreya Ghoshal viral tweets) के बचपन के दोस्त हैं। वह खाने और घूमने के बेहद शौकीन हैं। श्रेया घोषाल का 11 साल पुराना एक ट्वीट खूब वायरल है, जिसमें श्रेया ने अपने इस बचपन के दोस्त यानी पराग अग्रवाल के बारे में बताया था। इतना ही नहीं,...

संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रैंड ऐंबेसडर, फिल्ममेकर राहुल मित्रा होंगे ब्रैंड अडवाइजर

Image
बॉलिवुड के सिलेब्रिटीज अक्सर केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से जुड़ जाते हैं। पहले भी कई बड़े सुपरस्टार सरकारी योजनाओं के बनते रहे हैं। अब अरुणाचल प्रदेश के ब्रैंड ऐंबेसडर बने हैं। यह कदम राज्य की 50 साल पूरे होने के गोल्ड जुबिली सेलिब्रेशन के मौके पर लिया गया है। संजय दत्त के साथ ही अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर को ब्रैंड अडवाइजर के तौर पर अपॉइंट किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असेंबली के स्पीकर पसांग सोना दोर्जी ने संजय और राहुल को अपॉइंट किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संजय और राहुल दोनों मौजूद थे जो मुंबई से एक प्राइवेट प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मेचुका घाटी में सोमवार दोपहर पहुंचे। इस मौके पर राहुल मित्रा फिल्म्स का बनाया और ऐड फिल्ममेकर शिराज भट्टाचार्या का शूट किया गया एक मीडिया कैंपन भी जारी किया गया। इसमें संजय दत्त एक यूथ आइकन, नेचर लवर, नशामुक्ति के प्रतीक के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस कैंपेन के जरिए राज्य में टूरिजम को बढ़ावा दिए जाने का प्लान बनाया गया है। इसके साथ ही संजय दत्त स्थानीय युवाओं के साथ नशामुक्ति के लिए भी ...

कमीडियन मल्लिका दुआ के पिता विनोद दुआ की हालत गंभीर, बोलीं- निधन की अफवाह न फैलाएं

Image
मशहूर कमीडियन और ऐक्टर के पिता मशहूर पत्रकार इस समय गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। सोमवार को मल्लिका दुआ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता की हालत के बारे में बताया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पर विनोद दुआ के निधन की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं। मल्लिका ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से गुजारिश की है कि सोशल मीडिया पर उनके पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहें न फैलाएं। मल्लिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'मेरे पापाजी गंभीर हालत में आईसीयू में हैं। उनका स्वास्थ्य अप्रैल से तेजी से बिगड़ता जा रहा है। वह अपने जीवन की किरण खो जाने के सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने बेहतरीन जिंदगी जी है और हमें भी दी है। वह इस दर्द के हकदार नहीं हैं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें कम से कम दर्द का अनुभव हो।' मल्लिका के इस पोस्ट के बाद विनोद दुआ के निधन की अफवाहें फैलने लगीं। इसके बाद मल्लिका ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मेरे पिता के निधन की अफवाहें न फैलाएं। वह आईसीयू में हैं और अभी भी लड़ रहे...

कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, हिमाचल प्रदेश में दर्ज कराई एफआईआर

Image
ऐक्ट्रेस अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। कई विवादित बयान देने के बाद अब कंगना रनौत को मिली है। इसके बाद कंगना ने हिमाचल प्रदेश में पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। कंगना का कहना है कि पंजाब के बठिंडा के एक व्यक्ति ने उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। कंगना ने एफआईआर की कॉपी के साथ पंजाब के स्वर्ण मंदिर की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है। कंगना ने अपने इस नोट में लिखा, 'मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की घटना में देश के अंदरूनी देशद्रोही गद्दारों का हाथ होता है। देशद्रोही गद्दारों ने कभी पैसे के लालच में तो कभी पद व सत्ता के लालच में भारत मां को कलंकित करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़ा, देश के अंदरूनी जयचंद और गद्दार षड्यंत्र रच देश विरोधी ताकतों को मदद करते रहे, तभी इस तरह की घटनाएं होती हैं। मेरे इसी पोस्ट पर मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है।...

रणबीर-आलिया ने पूरे एक साल के लिए टाल दी अपनी शादी? जानें अब कब हो सकती है इनकी शादी

Image
पिछले काफी समय से और की शादी की खबरें चलती रहती हैं। इस साल भी कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि अब कहा है कि इन्होंने अपनी शादी टाल दी है और अब यह शादी दिसंबर 2022 में होगी। अगर ऐसा है तो इस कपल ने पूरे एक साल के लिए अपनी शादी टाल दी है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि इन दोनों के पास इस समय इतना काम है कि इनके पास पूरे साल शादी का टाइम ही नहीं हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं जो भारत से बाहर होगा। ऐसे में इसकी तैयारी और शादी के लिए काफी टाइम लगेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया शादी से पहले और शादी के बाद लंबी छुट्टियों पर भी रहेंगे। वैसे बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि वह 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते अगर कोरोना वायरस की लहर नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं। अब देखना होगा कि इनकी शादी की डेट का अनाउंसमेंट कब होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर अयान मुखर्जी के डायर...

83 Movie Trailer: फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, रणवीर-दीपिका ने जीत लिया दिल

Image
रणवीर सिंह () और दीपिका पादुकोण () स्टारर मच अवेटेड फिल्म '83' (83 trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देख वाकई सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म की कहानी 1983 के उस ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जिसमें कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर पहला वर्ल्ड कप जीता था। '83' में रणवीर सिंह, कपिल देव के रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण, कपिल की वाइफ रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं। 3.49 मिनट लंबे इस ट्रेलर में रणवीर सिंह और दीपिका पूरी तरह छा गए हैं। कुछ ही देर में इस ट्रेलर को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं। फैन्स यूं बरसा रहे प्यार फैन्स भी खूब तारीफें कर रहे हैं। उनका कहना है कि रणवीर सिंह को कुछ भी किरदार दे दो और वो इम्प्रैस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। यहां पढ़िए कॉमेंट्स: इस सीन ने जीता दिल वैसे तो पूरा ट्रेलर ही सीधा दिल को टच करता है, लेकिन एक सीन बेहद अहम है। इस सीन में टीम के सभी लोग कपिल देव यानी रणवीर सिंह से कहते हैं, 'हम यहां 1983 में वेस्ट इंडीज में हैं और कैप्टन कहता है कि हम जीतेंगे। हम...

Video: गार्ड ने पपाराजी को दिया धक्का तो नाराज हुईं सारा, डांटा और मांगी माफी

Image
सारा अली खान () इस वक्त अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' () को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही इस फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। लेकिन जब सारा इवेंट खत्म होने के बाद वापस अपनी कार में बैठने के लिए निकलीं तो कुछ ऐसा हुआ कि सारा को गुस्सा आ गया। सारा ने इसके लिए पपाराजी (Sara says sorry to paparazzi) से माफी भी मांगी। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं। दरअसल, सारा की कार को पपाराजी ने घेरा हुआ था। सारा जब कार की ओर बढ़ रही थीं तो एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने पपाराजी को धक्का मारा। सारा को जब यह बात पता चली तो वह नाराज हो गईं। वह तुरंत वहां आईं और पपाराजी से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड से भी माफी मांगने के लिए कहा। सारा ने खुद मांगी माफी, फिर गार्ड से बोलीं- माफी मांगना उनसे सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा कह रही हैं, 'किधर है वो? आपने गिराया किसको? जिसे गिराया वो चले गए। सॉरी बोलना प्लीज उनको। आप ऐसा नहीं करिए। आप धक्का नहीं दे सकते किसी को।' इसके बाद सारा सभी पपाराजी को सॉरी बोलती हैं और कार मैं बैठ जाती हैं। लो...

शादी की खबरों के बीच कटरीना कैफ के घर के बाहर नजर आए विक्की कौशल, देखें तस्वीरें

Image
() और () की शादी को लेकर खबर है कि दोनों दिसंबर में राजस्थान के रणथंभौर में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, कपल की तरफ से शादी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। शादी के खबरों के बीच विक्की कौशल अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ के घर के बाहर स्पॉट हुए हैं। विक्की कौशल सोमवार को कटरीना कैफ के घर बाहर नजर आए। पपाराजियों ने विक्की कौशल को कैमरे में कैद किया है। विक्की कौशल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह कार के अंदर बैठे हुए हैं और फोन में बिजी हैं। विक्की कौशल ने ग्रे टी-शर्ट पहने हुए थे। वहीं, दिन में सुबह कटरीना कैफ अपनी मां के साथ शॉपिग करते हुए स्पॉट हुई थीं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल कथित तौर पर अपनी शादी के लिए राजस्थान जाने से पहले अगले हफ्ते मुंबई के एक कोर्ट में शादी करेंगे। कपल की टीमें पहले से ही शादी से पहले की सभी तैयारियां कर रही हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कथित तौर पर चल रही महामारी और अपने प्रॉजेक्ट्स के कारण इंटरनैशनल डेस्टिनेशन वेडिंग को चुना है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। इसक...

'अंतिम' के इंस्पेक्टर 'राजवीर' सलमान खान ने बताया अपना पसंदीदा कॉप

Image
बॉलिवुड के सुपरस्टार () का इंडस्ट्री में अलग ही जलवा है। वह जिस भी रोल में नजर आएं, फैंस को सभी पसंद आते हैं लेकिन सलमान खान को कॉप के रोल में फैंस ज्यादा ही पसंद करते हैं। सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' () 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल किया है। सलमान खान ने हाल ही मीडिया से फिल्म की सफलता को और अपने किरदार को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पसंदीदा कॉप कौन है। सलमान खान से सवाल किया गया कि उन्होंने 'औजार', 'पत्थर के फूल', 'वॉन्टेड', 'गर्व', 'दबंग', 'राधे' और 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' में पुलिस वाले की भूमिका निभाई है, आपका पर्सनल पसंदीदा कॉप कौन रहा है? इस पर सलमान खान ने कहा, 'ये सभी बेहतरीन कॉप ड्रामा हैं। किक में मेरा किरदार बाद में पुलिस वाला बन जाता है। इसलिए मैं तुलना नहीं कर सकता। मैंने अभी तक अपने पसंदीदा पुलिस वाले को नहीं देखा है। मेरे दादा अब्दुल रशीद मेरे पसंदीदा पुलिस वाले हैं। जब मेरे पिता 9 साल के थे तब उनका निधन हो गया। वे मध्...

'अंतिम' की रिलीज के बाद गांधी आश्रम पहुंचे सलमान खान, भाईजान ने काता बापू का चरखा

Image
() की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' () बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी हैं। हाल ही में सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल, सलमान खान देश भर के शहर के लिए टूर पर निकले हैं। वहीं, अहमदाबाद के गांधी आश्रम से सलमान खान की तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें वह चरखा चलाते नजर आ रहे हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने सलमान खान को अपने कैमरे में कैद किया है। इन तस्वीरों में सलमान खान को एयरपोर्ट पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की फुल-स्लीव टीशर्ट और डेनिम पैंट पहन रखी है। उन्होंने चश्मा पहन रखा है। वहीं, सलमान खान चरखा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके चहरे पर एक मुस्कान दिखाई दे रही है। सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सलमान खान ने वही चरखा चलाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई राष्ट्राध्यक्षों ने सूत काता है। सलमान खान साबरमती आश्रम में 10 से 15 मिनट रुके। सलमान खान ने विजिटर बुक में अपने विचार लिखे। सलमान खान ने लिखा है, 'मुझ...

Inside Edge 3 Promo में दिखे रवि शास्त्री, टीम के 'नए कैप्टन' को लेकर कही ये बात

Image
ऐमजॉन प्राइम वीडियो की पॉप्युलर वेब सीरीज '' () का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो में पूर्व क्रिकेटर () दिखाई दे रहे हैं। वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग 3 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट बनी यह वेब सीरीज खेल में होने पावर, मनी, फेम के गेम को उजागर करती है। इसके पिछले दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया था। वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 3' के प्रोमो में रवि शास्त्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तनुज विरवानी की मुंबई मावेरिक्स की कप्तानी के बारे में उनके विचार पूछे। रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये बहुत अच्छा है। ये बहुत अच्छी नियुक्ति है। वह बहुत आक्रामक है और उसे अपनी क्षमता के बारे में बहुत आत्मविश्वास है। मुझे जो पसंद है वह अपने साथियों के साथ उसकी उर्जा है। जब वह बाहर होता है तो दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आनंद लेता है। ये एक कप्तान के क्वॉलिटी में से एक है, आपको अपनी टीम को अपने साथ ले जाने की क्षमता होनी चाहिए।' इसके बाद रवि शास्त्री मराठी में कहते हैं, 'वह टीम के लिए बहुत उत्साहित होंगे। वह मुंबईकर हैं। वह तेज और प्रति...

अजय देवगन की 'मेडे' का बदला नाम, अब इस टाइटल से रिलीज होगी फिल्म

Image
बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन () ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब '' () होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन () और रकुल प्रीत सिंह () अभिनय कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'मेडे' () रखा गया था। अजय देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर शेयर कर फिल्म का नया नाम बताया। वह खुद भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेडे अब रनवे 34 हो गई है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।' टीम ने पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में अजय देवगन पायलट की भूमिका में और रकुल प्रीत सिंह उनके सह पायलट होंगे। वहीं, निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन के किरदार के बारे में जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। इस फिल्म में बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, अंगिरा धर और कैरी मिनाती भी हैं। बताते चलें कि ये तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म 'यू मी और हम' तथा साल 2016 में फिल्म 'शिवाय' का भी निर्देशन कर च...

करण जौहर ने दिखाई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की झलक, रणवीर-आलिया की फिल्म इस डेट को होगी रिलीज

Image
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फिल्म '' () का टीजर आउट किया है। इस फिल्म में () और () लीड रोल में हैं। करण जौहर ने फिल्म के टीजर में फिल्म के सेट से बीटीएस पलों कि दिखाया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। करण जौहर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर शेयर किया है। फिल्म के टीजर में धर्मेंद्र के शबाना आजमी के साथ फन सीन से लेकर जया बच्चन की कभी खुशी कभी गम के थाली वाले सीन और आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के रोमांटिक पलों तक दिखाया गया है। करण जौहर ने टीजर के साथ लिखा, '7 लंबे वर्षों के बाद मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी और कृतज्ञता महसूस हो रही है कि मेरी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पारिवारिक मूल्यों की आत्मा के साथ एक प्रेम कहानी दर्शाएगी। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज हो रही है। आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।' फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र और जया बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, फिल्म एक उत्तर भारतीय लड़के औ...

कंगना रनौत को प्‍यार में फिर मिला धोखा, क्‍या फिर टूटा दिल? पोस्ट देख अंदाजा लगा रहे हैं फैन्स

Image
अक्सर चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस ने पिछले दिनों तब सनसनी मचा दी थी जब उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही अपने प्रेमी के बारे में लोगों को बताएंगी। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर कंगना रनौत किसके साथ रिलेशनशिप में हैं। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे उनका प्यार में दिल टूट गया है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में लिखा है, 'तेरे लिए हम हैं जिये...कितने सितम हम पे सनम।' कंगना के इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कंगना का एक बार फिर प्यार में दिल टूट गया है। खैर सच्चाई क्या है इस बारे में तो कंगना ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। वैसे कंगना रनौत इससे पहले आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और रितिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पिछली बार 'थलाइवी' में नजर आई थीं। अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों 'धाकड़' और 'तेजस' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इन फिल्मों के अलावा कंगना 'मणिकर्णिका रिटर्न्स', 'सीता- द इनकार्नेशन' और ...

83 New Poster: मां कपिल देव से हमेशा कहती थीं- जीत के आना, दीपिका ने शेयर किया '83' का नया पोस्टर

Image
पिछले काफी समय से कबीर खान के डायरेक्शन में बनी के लीड रोल वाली फिल्म '' काफी चर्चा में है। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के पूरे सफर को दिखाने वाली है। रणवीर सिंह फिल्म में टीम के कैप्टन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कपिल देव की वाइफ रोमी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले दीपिका ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए दीपिका ने कपिल देव का एक बयान भी शेयर किया है। दीपिका ने पोस्टर का शेयर करते हुए कपिल का 1983 का वह बयान शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां उन्हें क्या सीख देती थीं। उन्होंने लिखा, 'बचपन से मेरी मां मुझे सिर्फ एक चीज कहती आई हैं- बेटा जीत कर आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं। बस जी कर आना।' दीपिका का के अलावा कबीर खान और रणवीर सिंह ने भी यह नया पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि यह फिल्म काफी समय पहले बनकर तैयार हो गई थी। इसे अप्रैल 2020 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज टलती रही। अब यह फिल्म फाइनली 24 दिसंब...

सलमान खान कर रहे हैं भांजी अलिजे अग्निहोत्री के बॉलिवुड लॉन्च की तैयारी, अगले महीने करेंगे घोषणा?

Image
स्टार अभी तक कई नए लोगों को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके हैं। अब सलमान खान अपनी भांजी की बॉलिवुड लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। अलिजे सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं और अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कहा जा रहा है कि सलमान अपनी भांजी का ग्रैंड लॉन्च करने वाले हैं। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अगले महीने अपनी 21 साल की भांजी अलिजे की लॉन्चिंग की घोषणा कर सकते हैं। इस फिल्म को सलमान खान के साथ अतुल अग्निहोत्री और निखिल नमित प्रड्यूस करेंगे। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अलिजे 2 साल पहले से ही ऐक्टिंग, डांसिंग और ड्रामा की क्लासेज ले रही हैं। अब अलिजे के पैरंट्स और सलमान को लगता है कि वह बॉलिवुड फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं। कहा जा रहा है कि अलिजे की लॉन्चिंग में सलमान पर्सनली इंट्रेस्ट ले रहे हैं। वह अलिजे को काफी पसंद करते हैं और उनकी ट्रेनिंग की पूरी जानकारी समय-समय पर लेते रहते हैं। अभी अलिजे की डेब्यू फिल्म के लिए डायरेक्टर और बाकी की कास्ट पर काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि सलमान खुद ही अलिजे ...

जब नरगिस ने वादा करने के बाद भी शम्मी कपूर को Kiss करने से कर दिया था इनकार

Image
बॉलिवुड में कुछ जोड़ियां हमेशा सुपरहिट रही हैं। ऐसी ही एक जोड़ी और की रही है। इन दोनों की जोड़ी ने 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' जैसी कई सुपरहिट फिल्में साथ में दीं। 1949 में आई 'बरसात' के सुपरहिट होने के बाद 'आवारा' में भी राज कपूर के साथ नरगिस काम करना चाहती थीं। हालांकि तभी राज कपूर और नरगिस के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं जिसके बाद नरगिस का परिवार नहीं चाहता था कि वह 'आवारा' में काम करें। उस समय की खबरों की मानें तो जब नरगिस 'बरसात' में काम कर रही थीं तब स्कूल में पढ़ा करते थे। शम्मी ने एक बार नरगिस को काफी परेशान देखा क्योंकि वह राज कपूर के सा 'आवारा' में काम करना चाहती थीं लेकिन उनकी फैमिली इसके सपोर्ट में नहीं थी। इसके बाद शम्मी कपूर ने नरगिस से कहा कि वक्त के साथ उनका परिवार इसके लिए मान जाएगा और इस फिल्म को करने का मौका उनके हाथ से नहीं जाएगा। शम्मी कपूर की बात सुनकर नरगिस खुश हो गई थीं और उन्होंने शम्मी कपूर से वादा किया था कि अगर ऐसा हुआ तो वह उन्हें किस करेंगी। इसके बाद फिल्म 'बरसात' आई जिसमें नरगिस ह...

कमीडियन मुनव्वर फारुकी के सपोर्ट में आईं स्वरा भास्कर, बोलीं- यह शर्मनाक है, हमें माफ करना

Image
स्टैंडअप कमीडियन ने हाल में सोशल मीडिया में इस बात पर बेहद दुख जताया था कि बेंगलुरु में उनका 12वां शो भी कैंसल कर दिया गया। मुन्नवर फारुकी इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो के चलते जेल भी गए थे जिस पर कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था। लगातार कैंसल होते शोज के बाद मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की घोषणा कर दी। इसके बाद , और कमीडियन कुणाल कामरा सहित कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं। इसके बाद मुनव्वर के सपोर्ट में आते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'नफरत और कट्टरता का प्रोजेक्ट हमेशा एक मुखर, तार्किक, पढ़े-लिखे और प्रतिभाशाली 'अन्य' से नफरत करती है जो लोगों से अपनी पहचान से परे जुड़ते हैं। कोई गलती मत करना मुनव्वर, उमर खालिद और अन्य। ऐसी मुखर मुस्लिम हमेशा हिंदुत्व के लिए खतरा हैं।' एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा, 'यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि एक समाज के तौर पर हमने कैसे ऐसी बदमाशी को नॉर्मल समझ लिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।' मुनव्वर के सपोर्ट में ऐक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक समाज के ...

तेलुगू कोरियोग्राफर शिवा शंकर का कोरोना से निधन, सोनू सूद कर रहे थे इलाज में मदद

Image
तेलुगू फिल्मों के कोरियोग्राफर को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में के चलते निधन हो गया। शिवा शंकर का कई दिनों से इलाज चल रहा था और इसमें ऐक्टर मदद कर रहे थे। शिवा के निधन पर कई ऐक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने शोक जताया है। सोनू सूद ने भी शिवा की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। रविवार रात शिवा शंकर के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'शिवा शंकर मास्टर जी के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैंने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मैं मास्टर जी को हमेशा मिस करूंगा। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की क्षमता दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।' तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर गारू का निधन हो गया। उनके साथ 'मगाधीरा' में काम करने का अनुभव यादगार रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के लिए मेरी संवे...

'अंतिम' में अपने रोल को लेकर डरे हुए थे सलमान खान, बोले- मुझे लगा कि मैं कुछ कर नहीं पा रहा

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार और की फिल्म '' को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान और आयुष बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद सलमान खान एक बार फिर मीडिया से बात करते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। सलमान ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा कि वह 'अंतिम' में एक पुलिस अधिकारी का रोल करते हुए काफी नर्वस थे। सलमान का कहना है कि उन्होंने पहले जो पुलिसवाले के किरदार निभाए थे वे काफी अलग थे और 'अंतिम' का किरदार बिल्कुल अलग था। यह किरदार काफी छोटा मगर काफी दमदार है। अपने इस किरदार के बारे में सलमान ने कहा, 'मुझे अपने मन में पता था कि मुझे इस किरदार में कैसे काम करना है। मैं इसे बिल्कुल वैसा निभाना चाहता था जैसा कि यह मुझे बताया गया था। महेश के मन में भी इस किरदार को लेकर अपनी सोच थी। लेकिन जब मैंने इसे निभाना शुरू किया तो मुझे बहुत डर लगा कि यार मैं कर नहीं रहा हूं। जब मैंने आयुष को अपना किरदार निभाते देखा तो मुझे विश्वास आया कि मैं भी अपना किरदार निभा सकता हूं।' सलमान ने आगे बात करते हुए ...

पोज देने को लेकर अनुपम खेर को पड़ी दुलारी की डांट, मां-बेटे की मीठी नोकझोंक का वीडियो वायरल

Image
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अनुपम खेर के उनकी मां दुलारी खेर के साथ फनी वीडियोज फैंस को खूब पंसद आते हैं। अनुपम खेर ने एक बार फिर अपनी मां दुलारी खेर के साथ का एक वीडियो () शेयर किया है। मां से डांट खाते हुए अनुपम खेर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी मां दुलारी खेर को कैमरे सामने पोज देने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह सीधे खड़े होकर मुस्कुराने लगती हैं। अनुपम खेर कहते हैं कि कुछ करो स्माइल करो। इस पर मां गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें फटकार लगाते हुए कहती हैं कि क्या करूं। फोटो खिंचवा-खिंचवा कर बदनाम कर रहे हो कि देखो ये उनकी मां है। अनुपम खेर कहते हैं कि बदनाम कर रहा हूं? अरे पूरी दुनिया में नाम हो रहा है आपका। अनुपम खेर मां से पूछते हैं उनसे ज्यादा फेमस हो क्या आप? जिस पर मां हां कहती हैं। वीडियो में आगे दुलारी खेर अपने दूसरे बेटे राजू खेर को भी खूब डांट लगाती हैं। वे राजू खेर से कहती हैं कि न कमी...

विक्की कौशल की बहन ने दिया झांसा? रणथंभौर में कटरीना कैफ संग शादी के लिए 45 होटल बुक

Image
() और () की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं लेकिन दोनों स्टार्स ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बीते दिनों विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने बताया था कि शादी नहीं हो रही है। लेकिन, रणथंबौर में का तीन दिन का कार्यक्रम है। इस तरह से लगता है कि ऐक्टर की बहन ने लोगों को झांसा दिया है। यहां तक कि रणथंभौर में शादी के लिए 45 होटल भी बुक हो चुके हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने सबसे पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बारे में बताया था और साथ ही वेन्यू का खुलासा भी किया था। अब एक बार फिर ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणथंभौर के किसी होटल में फोन कर 20 लोगों के लिए बुकिंग करने पर आपको जगह नहीं मिलेगी। रणथंभौर के सोर्स का कहना है, '7 दिसंबर से यहां बहुत स्टार्स आने वाले हैं। सलमान कभी सुना था कि वो 9 दिसंबर को आएंगे लेकिन फिर सुना कि वो नहीं आ रहे। चलो अब देखते हैं कौन आएगा और कौन नहीं।' ईटाइम्स को ये भी पता चला है कि करीब 45 होटल बुक हो चुके हैं। सोर्स ने बताया, 'यहां होटल बहुत बड़े नहीं हैं। रणथंभौर में छोटे होटल हैं। इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है कि शादी के लिए 4...

मीता वशिष्ठ को 20 साल बाद पता चला फिल्म 'दृष्टि' के लिए मिला था अवॉर्ड, ऐक्ट्रेस ने किया खुलासा

Image
दिग्गज अभिनेत्री () को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने एक लंबा सफर तय कर लिया है लेकिन वह आज भी अपने सभी किरदारों के लिए होमवर्क करने में विश्वास करती हैं। मीता वशिष्ठ जल्द ही नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म 'छोरी' (Chhorii) में भान्नो देवी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर तमाम बातें बताई हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में मीता वशिष्ठ ने एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है। मीता वशिष्ठ ने अवॉर्ड मिलने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैंने साल 1991 में आई फिल्म दृष्टि के लिए बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस के तौर पर फिल्म जर्नलिस्ट्स असोसिएशन का अवॉर्ड जीता था। लेकिन मजेदार बात ये है कि मुझे पता ही नहीं था कि मैंने अवॉर्ड जीता था।' मीता वशिष्ठ ने आगे बताया, 'मुझे करीब 20-25 साल बाद पढ़ने के बाद पता चला कि मैंने अवॉर्ड जीता है। मैंने कन्फर्म करने के लिए डायरेक्टर गोविंद निहलानी को फोन किया। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। मैं कुछ गुगल करने वाली थी...

Yami Gautam Birthday: शादी के बाद बदली यामी गौतम की लाइफ, पति आदित्य धर संग ऐसे गुजरते हैं दिन

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Yami Gautam) 28 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन () मना रही हैं। 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में कम रहीं यामी गौतम के लिए ये साल अपनी लाइफ का सबसे अच्छा साल रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल राइटर और डायरेक्टर () के साथ शादी की है। वहीं, यामी गौतम की पाइपलाइन में तमाम फिल्में हैं। यामी गौतम ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से खास बातचीत की है। यामी गौतम से उनके पति आदित्य धर को लेकर सवाल किया गया। यामी गौतम से पूछा गया कि आपने एक फिल्ममेकर से शादी कर ली है तो क्या आप घर पर आइडिया पर बात करते हैं? इस पर यामी गौतम ने कहा, 'हम बहुत सारे आइडिया पर बात करते हैं। हम चीजों को एक साथ देखना पसंद करते हैं और फिर हम उन सभी पर चर्चा करते हैं और ये मजेदार है। हम कुछ अच्छा देखते हैं और इस तरह दिन खत्म होता है। उनका या मेरा दिन कितना भी लंबा क्यों न हो, उन्हें कुछ अच्छा देखते हुए खत्म करना है और हम उस पर चर्चा करते हैं।' यामी गौतम ने आगे कहा, 'अगले दिन हम ऐक्टर्स के इमोशन्स और परफॉर्मेंसेस पर भी चर्चा करते हैं। हम न सिर्फ उस फिल्म के लिए बल्कि आम तौर पर किसी भी चीज पर चर्चा करते हैं। ये ...

रणवीर और दीपिका ने शेयर किया फिल्म '83' का नया पोस्टर, इस डेट को आएगा ट्रेलर

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () की मचअवेटेड फिल्म '83' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर आउट हुआ था और 30 नवंबर को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इसी बीच रणवीर सिंह और उनकी पत्नी () ने फिल्म का नया पोस्टर () शेयर किया है। बताते चलें कि दीपिका पादुकोण फिल्म '83' में भी उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जैसे कैप्शन के साथ फिल्म '83' का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में रणवीर सिंह टीम के कैप्टन के तौर पर दिख रहे हैं। वह एक हाथ में अपना बैट और दूसरे हाथ में अपना हेलमेट पकड़ कर खुशी के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे पूरी टीम उत्साह के साथ दौड़ती दिखाई दे रही है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जैसे लोग कहते हैं कि एक बार सफलता का स्वाद चखने के बाद जुबान को और चाहिए- कपिल देव, 1983। 2 दिन बाद फिल्म ट्रेलर आएगा। फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को हिंदी, तमिल तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म 3डी में भी रिलीज होगी।...

दिशा पाटनी, पूजा हेगड़े, एली अवराम... लहराकर दिल से गुजरीं बिकिनी बेब्‍स, मन हुआ 'बंजारा'

Image
हफ्ते भर की थकान, काम की परेशानियां... वीकेंड आते ही हम सभी एक ऐसे मोड में चले जाते हैं, जहां दिल ढूंढ़ता है तो बस सुकून। कभी ये सुकून हमें नसीब होता है, तो कभी सिर्फ पुरानी यादों के सहारे हम खुद को इसका एहसास देते हैं। यह हर किसी के साथ होता है। हमारे सिलेब्रिटीज के साथ भी। तभी तो वो वीकेंड पर रिलैक्‍स मोड में दिखते हैं। इसी की एक झलक हमें इंस्‍टाग्राम पर भी देखने को मिली। (), () और ()... इन तीनों हसीनाओं ने इस वीकेंड अपनी तस्‍वीरें शेयर की हैं। बिक‍िनी में हसीनाओं की तस्‍वीरें (Bikini Photos) फैंस के दिलों पर ठंडी हवा के झोंके की तरह ऐसे लहराकर गुजरी कि दिल बंजारा हो चला है... ठीक उसी तरह जैसे 'एक था टाइगर' में सलमान का दिल कटरीना के लिए बंजारा हो जाता है और वो गाने लगते हैं- बंजारा... बंजारा... उसकी धुन में दिल बंजारा... दिशा पाटनी ने वीकेंड पर अपने मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक तस्‍वीर शेयर की है। रेड प्रिंटेड बिकिनी में () समंदर की ओर निहारती दिशा जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, 'मिसिंग...' वैसे मालदीव का नजारा ऐसा है कि इसे मिस करन...

धमाकेदार होगी कटरीना कैफ-विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी, कोरियोग्राफर और गेस्‍ट के नाम आए सामने

Image
बॉलिवुड में अगर इस समय किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह है और की शादी। अभी तक इस शादी के बारे में बहुत सी बातें सामने आ चुकी हैं। हालांकि विक्की और कटरीना की तरफ से किसी भी रिपोर्ट पर कन्फर्म नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों की शादी दिसंबर में राजस्थान में हो सकती है। अभी तक इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। फिर भी रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में करण जौहर, फराह खान, जोया अख्तर जैसे बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज शामिल हो सकते हैं। अब 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की की आने वाली फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' के डायरेक्टर शशांक खेतान भी शामिल होने वाले हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के संगीत को और कोरियोग्राफ करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 7 दिसंबर को होने वाले इस संगीत में फराह खान कटरीना कैफ की तरफ से जबकि करण जौहर विक्की कौशल की तरफ से संगीत को कोरियोग्राफ करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली है। खबर है कि शादी में कटरीना की खास दोस्त सलमान खान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता ...

'अंतिम' के पोस्‍टर को फैंस ने दूध से नहलाया, सलमान खान बोले- बर्बादी से बेहतर गरीब बच्‍चों को पिला दो

Image
() मौजूदा दौर में बॉलिवुड के ऐसे स्‍टार हैं, जिनके फैंस उनके लिए किसी भी हद तक चले जाने को तैयार रहते हैं। थ‍िएटर में सलमान की फिल्‍म की रिलीज किसी त्‍योहार जैसी होती है। लेकिन इसी दौरान फैंस कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे खुद 'दबंग खान' भी परेशान हो जाते हैं। शनिवार रात को ही सलमान ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जहां कुछ फैंस थ‍िएटर के अंदर पटाखे फोड़ रहे थे। रविवार को सलमान ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस सिनेमाघर के बाहर लगे 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के पोस्‍टर को दूध से नहला (Fans bathe Antim poster with milk) रहे हैं। सलमान इससे खासे नाराज हो गए हैं। उन्‍होंने फैंस को नसीहत देते हुए कहा कि यदि उन्‍हें दूध देना ही है तो उन गरीब बच्‍चों को दें, जिन्‍हें दूध पीने को नहीं मिलता। 'उन बच्‍चों को पिलाएं, जिन्‍हें दूध नहीं मिलता' सलमान खान ने रविवार दोपहर 29 सेकेंड का यह वीडियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें भाईजान के फैंस ढोल-नगाड़े के साथ 'अंतिम' देखने थ‍िएटर पहुंचे हैं। फैंस का उत्‍साह ऐसा है कि वह सिनेमाघर के बाहर किसी त्‍योहार की तरह शोर ...

CAA पर पाकिस्‍तान को अदनान सामी की नसीहत- भारत के मामलों में पड़ोसी न घुसाएं अपनी नाक

Image
पॉप्युलर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने पिछले दिनों राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों सम्मान लिया था। एक बड़ा पाकिस्तानी तबका अदनान सामी के खिलाफ है क्योंकि उन्होंने अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ भारतीय नागरिकता ले ली है। पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर अक्सर अदनान को ट्रोल करते रहते हैं। अब पद्म श्री अवॉर्ड मिलने के बाद एक बार फिर अदनान पाकिस्तानी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में अदनान सामी ने अपने उस ट्वीट के बारे में बात की जो उन्होंने 2019 में विवादित कानून पर किया था। तब इस ट्वीट पर काफी विवाद हो गया था। इस ट्वीट के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे आसपास के लोगों का CAA से कोई लेना देना नहीं है। मुझे मिली नागरिकता का भी इस कानून से कोई लेना देना नहीं है।' इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए अदनान ने कहा, 'दरअसल मैंने पाकिस्तानी लोगों को कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। यह भारत का अंदरूनी मामला है और उन्हें अपनी नाक इससे बाहर रखनी चाहिए।' अदनान सामी से ऐक्ट्रेस के उस विवादित बयान के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को आज...

Video: जान्हवी कपूर की मेकअप आर्टिस्ट संग हुई 'गंदी लड़ाई', अर्जुन कपूर के उड़े होश

Image
सोशल मीडिया पर अकसर अपने मजेदार वीडियो और रील्स के कारण चर्चा में बटोरने वालीं जान्हवी कपूर () इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में जान्हवी अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिविरा लिन () के साथ बर्तन पटकने पर लड़ाई करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। पूरा किस्सा क्या है, आइए आपको बताते हैं। दरअसल जान्हवी ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर 'बिग बॉस 5' (Bigg Boss 5) की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) और शोनाली नागरानी () के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया था। इस दौरान जान्हवी, पूजा मिश्रा के किरदार में थीं और उनकी मेकअप-आर्टिस्ट शोनाली नागरानी के किरदार में। जान्हवी कपूर ने लड़ाई के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम ()अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में जान्हवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग हो रही है। जान्हवी, पूजा मिश्रा के बोलने के अंदाज को कॉपी करते हुए लड़ रही हैं और उनकी मेकअप आर्टिस्ट भी शोनाली की कॉपी कर रही हैं। जान्हवी कपूर जिस तरह से पूजा मिश्रा की हूबहू नकल उतारती हैं...

अपनी शादी में घोड़ी से नीचे गिर गए थे आयुष शर्मा, सुनाया आमिर खान से जुड़ा ये मजेदार किस्‍सा

Image
बॉलिवुड स्टार और के लीड रोल वाली फिल्म '' रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा कमीडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस शो पर आयुष ने साल 2014 में हुई अपनी शादी का एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। आयुष की शादी सलमान की बहन से नवंबर 2014 में हुई थी। अपनी बारात के दौरान घटी एक घटना को याद करते हुए आयुष ने बताया, 'जब मैं घोड़ी पर जा रहा था, तो फाइनली जब मैं एंड तक पहुंचा और मुझे बीच बीच में मेसेज आ रहे हैं अर्पिता के कि वो अभी रेडी नहीं है- घोड़ी थोड़ा सा स्लो चलाओ। मेरे हाथ में थोड़ी ना है।' आयुष ने आगे कहा, 'जैसे ही मैं वहां पहुंचा, आमिर भाई, वो आए और उन्होंने बोला- आपको मैं घोड़ी से उतारता हूं। वो सलवार अटक गई मेरे पैरों में और जाकर मैं आमिर भाई के ऊपर ही गिर गया। वो मुझे हाय बोलने आए ते और मैं उनके ऊपर ही गिर गया। मैं खुद की शादी में शर्म के मारे चेहरा बार-बार छुपा रहा था कि उनको याद आएगा कि ये लड़का उनके ऊपर ही गिरा था।' बता दें कि आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी में के अलावा कटरीना ...

जब अमिताभ बच्चन को 'बुरा इंसान' समझने लगी थीं करीना कपूर, ऐक्टर ने सेट पर धोए थे पैर

Image
अमिताभ बच्चन () सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं और अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मों से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। एक बार अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'पुकार' () से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था, जिसके कारण (Kareena Kapoor) उन्हें 'बुरा आदमी' समझने लगी थीं। इस चक्कर में करीना को तब चोट भी लग गई थी। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पुकार' 18 नवंबर 1983 में रिलीज हुई थी और हाल ही इस फिल्म को रिलीज हुए 38 साल पूरे हुए। इसी मौके पर अमिताभ बच्चन का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'पुकार' फिल्म का करीना से जुड़ा किस्सा सुनाया था। अमिताभ बच्चन ने मई 2019 में अपने इंस्टाग्राम (Amitabh Bachchan Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने 'पुकार' के सेट से छोटी करीना कपूर की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अमिताभ रोती हुई करीना का पैर धोते और दवाई लगाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पूरा किस्सा भी शेयर किया था। डर गई थीं करीना, रोने लगीं अमिताभ ने बताया था कि फिल्म 'पुकार' में उन...

कोरोना पॉजिटिव हुईं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, बॉलिवुड में फिर से सामने आ रहे मामले

Image
ऐक्ट्रेस की छोटी बहन उन सिलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह पॉजिटिव हो गई हैं। हाल के दिनों में एक बार फिर कई सिलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। तनीषा से पहले उर्मिला मातोंडकर और साउथ के ऐक्टर कमल हासन भी को कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में लिखा, 'हेलो एवरीवन, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और अब मुझे कुछ दिन आइसोलेशन में रहने की जरूरत है।' बता दें कि तनीषा कुछ उन गिने-चुने कलाकारों में रही हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी काम किया है। उन्होंने इसी साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग भी की थी। बता दें कि तनीषा ने साल 2003 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'नील ऐंड निक्की', 'सरकार', 'सरकार राज' और 'टैंगो चार्ली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अभी तनीषा अपनी आने वाली फिल्म 'कोड नेम अब्दुल' में काम कर रही हैं जिसमें वह रॉ एजेंट के किरदार में नजर आ ...

इसलिए शादी नहीं कर रहे सलमान खान! आयुष शर्मा ने बताया, किस काम में है दिलचस्पी

Image
हाल में बॉलिवुड सुपरस्टार और की '' रिलीज हुई है। यह पहला मौका है जबकि आयुष शर्मा स्क्रीन पर सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल में आयुष शर्मा से सलमान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। आयुष से सलमान खान की शादी के बारे में भी सवाल पूछा गया। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए आयुष शर्मा ने कहा कि वह सलमान खान से शादी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं। आयुष ने कहा कि जिस तरह सलमान अपनी जिंदगी जी रहे हैं, काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि सलमान के पास शादी करने का वक्त ही नहीं है। आयुष ने कहा, 'मुझे केवल ऐसा लगता है कि वह जैसे हैं, खुश हैं। वह अपना फैसला खुद ही लेंगे।' आयुष से जब सलमान खान की लाइफस्टाइल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सलमान बेहद साधारण तरीके से रहते हैं। आयुष ने कहा कि अगर आप सलमान खान के फोन के बारे में भी बात करेंगे तो पता चलेगा कि वह 2-3 साल पुराना फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें नए गैजेट्स में कोई खास इंट्रेस्ट नहीं है। आयुष ने यह भी कहा कि सलमान को नई कारों, कपड़ों जैसी चीजों में भी कोई इंट्रेस्ट नही...