सिंगर शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड संग लिविंग रूम में की शादी, यूनीक वरमाला पर अटकीं सबकी नजरें
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों का सीजन जोरों पर है। एक बाद एक सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध रहे हैं। अब सिंगर शाल्मली खोलगड़े (Shalmali Kholgade) ने भी सात फेरे ले लिए हैं। 'मैं परेशान', 'बलम पिचकारी' और 'लत लग गई' जैसे ब्लॉकबस्टर गाने देने वालीं शाल्मली खोलगड़े ने बॉयफ्रेंड फरहान शेख (Farhan Shaikh) के साथ शादी की। कौन हैं फरहान शेख? बता दें कि शाल्मली, फरहान शेख को 6 साल से डेट कर रही थीं। फरहान एक साउंड इंजिनियर हैं। दोनों ने बेहद सिंपल तरीक से शादी की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। शादी में न तो ज्यादा बराती थे और न ही घराती। शाल्मली और फरहान ने 22 नवंबर को एक निजी समारोह में सात फेरे लिए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सिंपल शादी, ना घराती और ना बराती शाल्मली खोलगड़े ने मंगलवार यानी 30 नवंबर को अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी के लिए शाल्मली ने बेहद सिंपल लुक रहा। भारी-भरकम लहंगे के बजाय उन्होंने ऑरेंज कलर की साड़ी में फेरे लिए। फरहान शेख ने भी सिर्फ ऑरेंज कुर्ता पहना था। वरमाला पर अटकी निगाहें शाल्मली और फरहान की शादी एकदम प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी ही शामिल थे। शादी की तस्वीरों में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी शाल्मली और फरहान शेख की यूनीक वरमाला। दरअसल दूल्हा-दुल्हन की वरमाला को उनके कुछ यादगार पलों की तस्वीरों और पॉमपॉम बॉल्स को जोड़कर बनाया गया था। घर पर लिविंग रूम में शादी, निकाह भी किया शादी की तस्वीरें शेयर कर शाल्मली ने बताया कि उन्होंने और फरहान ने 22 नवंबर को घर के लिविंग रूम में ही शादी की। तब वहां उनके पैरंट्स के अलावा कजन और कुछ आंटियां थीं। शालमली ने यह भी बताया कि वह अपनी शादी में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम रीति-रिवाज भी फॉलो करना चाहती थीं। इसलिए शाल्मली और फरहान ने हिंदू रीति-रिवाजों से अग्निकुंड के चारों ओर सात फेरे लेने के अलावा निकाह भी किया। निकाह के लिए फरहान के ब्रदर-इन-लॉ ने दुआ पढ़ी और फिर निकाह करवाया। वहीं शाल्मली के पिता ने उनके और फरहान के सात फेरे और लाजा होम यानी विवाह संस्कार करवाया। 16 की उम्र में करियर शुरू प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शाल्मली खोलगड़े ने 16 साल की उम्र में करियर शुरू किया था। उनकी मां उमा भी एक क्लासिकल सिंगर और थिअटर आर्टिस्ट हैं। शाल्मली ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3EcTazd
Comments
Post a Comment