Twitter के CEO पराग अग्रवाल हैं श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त, वायरल हुई 6 साल पुरानी तस्वीर
इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) की ही चर्चा हो रही है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर (Parag Agrawal Twitter new CEO) का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पर जहां पराग अग्रवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा है, वहीं हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर पराग अग्रवाल हैं कौन? पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की और साल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं। पराग अग्रवाल 2017 से ट्विटर में सीटीओ के पद पर तैनात थे। पर क्या आप जानते हैं कि पराग अग्रवाल का मशूहर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ भी खास कनेक्शन है? इसकी पुष्टि श्रेया घोषाल के कुछ साल पुराने ट्वीट्स से हुई है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं। दरअसल पराग अग्रवाल, श्रेया घोषाल (Parag Agrawal Shreya Ghoshal viral tweets) के बचपन के दोस्त हैं। वह खाने और घूमने के बेहद शौकीन हैं। श्रेया घोषाल का 11 साल पुराना एक ट्वीट खूब वायरल है, जिसमें श्रेया ने अपने इस बचपन के दोस्त यानी पराग अग्रवाल के बारे में बताया था। इतना ही नहीं, पराग अग्रवाल, श्रेया की प्री-वेडिंग सेरिमनी में भी शामिल हुए थे, जिसकी (Shreya Ghoshal Parag Agrawal viral photo) तस्वीर भी चर्चा में है। श्रेया ने ट्वीट किया था, 'एक और बचपन का दोस्त मिला पराग अग्रवाल। फूडी और ट्रैवलर है। स्टेनफॉर्ड का स्कॉलर है। कल उसका बर्थडे था, प्लीज उसे विश करें।' इसी तरह के कुछ और ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्रेया घोषाल और पराग की बातचीत के साथ-साथ तस्वीरें भी छाई हुई हैं। हाल ही जब पराग अग्रवाल ने ट्विटर के नए सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर न्यूज शेयर की तो श्रेया घोषाल ने उन्हें विश किया। श्रेया घोषाल ने पराग की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए लिखा कि वह इसका जश्न मनाएंगी। पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की पढ़ाई के अलावा स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पराग अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xzrr9n
Comments
Post a Comment