83 Movie: 'मदनलाल' बन खत्‍म हुआ हार्डी संधू का मलाल! टूटा था 'टीम इंडिया' के लिए खेलने का ख्‍वाब

कबीर खान () की मच अवेटेड फिल्म '83' () का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म 1983 के ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कपिल देव (Kapil Dev) के रोल में हैं और फैन्स उनके लुक और ऐक्टिंग की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लेकिन एक और ऐक्टर, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, वह हैं पंजाबी सिंगर और ऐक्टर हार्डी संधू। हार्डी (Harrdy Sandhu) इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं। हार्डी संधू, कबीर खान की इस फिल्म में क्रिकेटर मदनलाल () का किरदार निभा रहे हैं। फैन्स मदनलाल के लुक में हार्डी को देखकर तो इम्प्रैस हैं हीं, उनकी डायलॉग डिलिवरी और हाव-भाव भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कौन हैं मदनलाल? मदनलाल (Who is Madan Lal) को कपिल देव का राइट हैंड माना जाता था। मदनलाल ने भारत के लिए करीब 39 टेस्ट और 67 वनडे मैच खेले और 1983 के वर्ल्ड कप को मदनलाल के करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जाता है। लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज संग हुए उस मैच में भारत की टीम सिर्फ 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की शुरुआत धाकड़ थी। विवियन रिचर्ड्स आक्रामक पारी खेल रहे थे। सिर्फ 28 गेंद पर 33 रन बना दिए थे। तीसरा खिताब कैरेबियाई टीम की झोली में जाता दिख रहा था। लेकिन मदनलाल के उस ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। पढ़ें: मदनलाल के शुरुआती तीन ओवर अच्छे नहीं गए थे। कपिल सोच रहे थे कि आखिर विवियन को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए। कपिल हाथ में गेंद लेकर विचार कर ही रहे थे कि मदनलाल ने उनके हाथ से गेंद ली और रन-अप पर चले गए। मदनलाल ने कदम सिर्फ गेंदबाजी के लिए नहीं बढ़ाए थे बल्कि वो कदम इतिहास बनाने के लिए बढ़े थे और वो इतिहास बन गया। भारत ने 1983 का पहला वर्ल्ड कप जीत लिया। पिता का अधूरा सपना अब हुआ पूरा '83' में हार्डी संधू मदनलाल के रोल को लेकर बेहद ऐक्साइटेड और इमोशनल हैं। उन्हें जब मदनलाल का रोल ऑफर हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। हार्डी संधू को तब और ज्यादा खुशी हुई जब पता चला कि फिल्म क्रिकेट पर है, जिसकी कहानी 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप पर है। हार्डी संधू के पिता की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा टीम इंडिया के लिए खेले। लेकिन चोट लगने के कारण सपना अधूरा रह गया और हार्डी को क्रिकेट छोड़ना पड़ा। इसका जिक्र हार्डी संधू ने साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। अंडर-17 के लिए खेलते थे हार्डी, चोट के कारण छोड़ा क्रिकेट बता दें कि हार्डी संधू क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अंडर-17 टीम में खेला था। लेकिन एक चोट लगने के कारण हार्डी संधू को हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था। इसके बाद हार्डी संधू ने ऐक्टिंग और म्यूजिक की दुनिया में एंट्री की। आज वह सिंगिंग सेंसेशन बन गए हैं और हाल ही पलक तिवारी के साथ 'बिजली बिजली' सॉन्ग भी रिलीज किया। ऐसे मिला था मदनलाल का रोल हार्डी संधू को फिल्म '83' के लिए कैसे साइन किया गया था और किस तरह उन्हें मदनलाल का किरदार मिला, इस बारे में उन्होंने 'इंडियाटुडे' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 'क्या बात है' गाने के प्रमोशन में बिजी थे तो किसी ने उन्हें बताया कि कबीर खान फिल्म '83' बना रहे हैं जो क्रिकेट पर है। चूंकि वह क्रिकेटर रहे हैं तो इसलिए फिल्म के लिए ट्राई कर सकते हैं। तब एमी विर्क ने हार्डी संधू को बताया कि कबीर खान उनसे मिलना चाहते हैं। एमी विर्क '83' में बलविंदर सिंह संधू के रोल में हैं। बॉलिंग ऐक्शन की प्रैक्टिस, वीडियो देख कबीर खान थे इम्प्रैस हार्डी संधू ने बताया था कि जब वह कबीर खान से मिले तो उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह मदनलाल को बॉलिंग ऐक्शन कर पाएंगे? हार्डी ने तुरंत ही हां कह दिया और किरदार के बारे में भी पूछा। बाद में हार्डी संधू ने मदनलाल के बॉलिंग ऐक्शन की जमकर प्रैक्टिस की और उसका का एक वीडियो बनाकर कबीर खान को भेजा। कुछ दिनों तक कोई जवाब नहीं आया। लेकिन फिर एक दिन हार्डी संधू को बताया गया कि कबीर खान ने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया है। वर्ल्ड कप के लिए खेलना चाहते थे हार्डी संधू, टूट गया सपना उस वक्त हार्डी संधू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। जब हार्डी संधू को मदनलाल का रोल ऑफर हुआ था तो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। हार्डी संधू ने बताया था कि उनके पिता का सपना था कि बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले। वर्ल्ड कप के लिए खेलना मेरा सपना था। एक इंजरी के कारण जो मैं रियल लाइफ में नहीं कर पाया, अब रियल लाइफ में करने जा रहा हूं। मैं अपने पहले पैशन क्रिकेट पर एक फिल्म कर रहा हूं। बहुत ही इमोशनल हूं। जिस वक्त मैं अंडर-17 के लिए खेल रहा था, उस वक्त मदनलाल सर नैशनल क्रिकेट अकेडमी में बॉलिंग कोच भी थे।' 24 दिसंबर को रिलीज होगी '83' '83' 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की वाइफ रोमी का किरदार निभा रही हैं। '83' में पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम और बोमन ईरानी जैसे कई मंझे हुए ऐक्टर्स नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Mjqmb

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक