Amit Sadh Corona Positive: कमल हासन के बाद अमित साध को हुआ कोरोना, पोस्ट में बताई हालत
फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर कोरोना की लहर शुरू हो गई है। ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही कमल हासन (Kamal Haasan) और ऐक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherji) कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं। अब ऐक्टर अमित साध (Amit Sadh corona) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमित साध ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और सबसे खुद का ख्याल रखने की अपील की। अमित साध ने अपने इंस्टाग्राम (Amit Sadh Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 'तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद मुझे कोविड हो गया है। लक्षण बहुत हल्के हैं। कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में ही रहूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं ताकतवर होकर लौटूंगा। प्लीज सुरक्षित रहिए। अपना और बाकी सबका ख्याल रखिए। लव यू ऑल।' वहीं कमल हासन बीते दिनों अमेरिका से वापस लौटने के बाद कोविड की चपेट में आ गए थे और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। कमल हासन फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी बेटी श्रुति हासन ने बताया था कि वह रिकवर कर रहे हैं। रजनीकांत ने भी कमल हासन को फोन करके उनकी सेहत के बारे में पूछा था। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमित साध इस साल 'जीत की जिद' वेब सीरीज में नजर आए थे। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद' का दूसरा सीजन अनाउंस किया था, जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3D9v9Yy
Comments
Post a Comment