विनीत कुमार सिंह की हो गई शादी, 8 साल से रुचिरा गोरमारे को कर रहे थे डेट
की कई सफल फिल्मों में नजर आ चुके ऐक्टर ने हाल में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। विनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा करते हुए मैरिज सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। विनीत और रुचिरा की इस शादी में कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए हैं और इसकी किसी को खबर भी नहीं लगी। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए विनीत ने लिखा, '29 नवंबर, तुम्हारा हाथ थामे मैं बहुत आगे आ गया। सच में तुम्हें जिंदगी में पाकर खुशनसीब महसूस कर रहा हूं रुचिरा। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।' देखें, विनीत की शादी की तस्वीरें: बताया जा रहा है कि रुचिरा और विनीत एक-दूसरे को 8 साल से डेट कर रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए विनी ने कहा कि वह और रुचिरा काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और रुचिरा उनके स्ट्रगल टाइम में भी उनके साथ रहीं। अब लंबे समय बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया है। पहले यह शादी 2020 में होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते इसे टालना पड़ा था। शादी के बारे में बात करते हुए विनीत ने बताया कि इसमें कुछ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे। शादी में केवल दोनों की फैमिली और कुछ नजदीकी दोस्त ही शामिल हुए थे। यह शादी उत्तर भारतीय और मराठी दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3rpybpd
Comments
Post a Comment