तेलुगू कोरियोग्राफर शिवा शंकर का कोरोना से निधन, सोनू सूद कर रहे थे इलाज में मदद

तेलुगू फिल्मों के कोरियोग्राफर को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में के चलते निधन हो गया। शिवा शंकर का कई दिनों से इलाज चल रहा था और इसमें ऐक्टर मदद कर रहे थे। शिवा के निधन पर कई ऐक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने शोक जताया है। सोनू सूद ने भी शिवा की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। से संक्रमित होने के बाद शिवा शंकर की हालत बिगड़ती जा रही थी। उनके बड़े बेटे भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका भी इलाज चल रहा है। रविवार रात शिवा शंकर के निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'शिवा शंकर मास्टर जी के निधन की खबर ने मेरा दिल तोड़ दिया है। मैंने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। मैं मास्टर जी को हमेशा मिस करूंगा। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की क्षमता दे। सिनेमा हमेशा आपको याद करेगा सर।' तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर कोरियोग्राफर शिवा शंकर मास्टर गारू का निधन हो गया। उनके साथ 'मगाधीरा' में काम करने का अनुभव यादगार रहा। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं।' बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद शिवा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आए थे। सोनू सूद के अलावा ऐक्टर धनुष भी शिवा शंकर की मदद को आगे आए थे और उन्होंने भी फाइनैंशल हेल्प की थी। शिवा शंकर ने तेलुगू और तमिल फिल्मों में कोरियोग्राफी के अलावा ऐक्टिंग भी की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3HZfkHj

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

सोनू निगम के सपॉर्ट में सलीम मर्चेंट, कहा- उन्‍होंने सब सच बोला, कंपोजर्स के लिए मुश्क‍िल दौर है

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक