Video: जान्हवी कपूर की मेकअप आर्टिस्ट संग हुई 'गंदी लड़ाई', अर्जुन कपूर के उड़े होश
सोशल मीडिया पर अकसर अपने मजेदार वीडियो और रील्स के कारण चर्चा में बटोरने वालीं जान्हवी कपूर () इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में जान्हवी अपनी मेकअप आर्टिस्ट रिविरा लिन () के साथ बर्तन पटकने पर लड़ाई करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। पूरा किस्सा क्या है, आइए आपको बताते हैं। दरअसल जान्हवी ने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ मिलकर 'बिग बॉस 5' (Bigg Boss 5) की कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) और शोनाली नागरानी () के बीच की लड़ाई को रीक्रिएट किया था। इस दौरान जान्हवी, पूजा मिश्रा के किरदार में थीं और उनकी मेकअप-आर्टिस्ट शोनाली नागरानी के किरदार में। जान्हवी कपूर ने लड़ाई के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम ()अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में जान्हवी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट के बीच जुबानी जंग हो रही है। जान्हवी, पूजा मिश्रा के बोलने के अंदाज को कॉपी करते हुए लड़ रही हैं और उनकी मेकअप आर्टिस्ट भी शोनाली की कॉपी कर रही हैं। जान्हवी कपूर जिस तरह से पूजा मिश्रा की हूबहू नकल उतारती हैं, उसे देख फैन्स के साथ-साथ अर्जुन कपूर भी हैरान रह गए। इस वीडियो को शेयर कर जान्हवी ने लिखा है, 'क्या आपको लगता है कि मुझे मदद की जरूरत है?' इस वीडियो के जरिए जान्हवी ने उन हेटर्स को भी जवाब दे दिया है, जो अनाप-शनाप बोलने से बाज नहीं आते। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो जान्हवी 'दोस्ताना 2', 'गुड लक जैरी' और 'मिली' में नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cTI7Pp
Comments
Post a Comment