विक्की कौशल की बहन ने दिया झांसा? रणथंभौर में कटरीना कैफ संग शादी के लिए 45 होटल बुक

() और () की शादी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं लेकिन दोनों स्टार्स ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है। बीते दिनों विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने बताया था कि शादी नहीं हो रही है। लेकिन, रणथंबौर में का तीन दिन का कार्यक्रम है। इस तरह से लगता है कि ऐक्टर की बहन ने लोगों को झांसा दिया है। यहां तक कि रणथंभौर में शादी के लिए 45 होटल भी बुक हो चुके हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने सबसे पहले विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बारे में बताया था और साथ ही वेन्यू का खुलासा भी किया था। अब एक बार फिर ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणथंभौर के किसी होटल में फोन कर 20 लोगों के लिए बुकिंग करने पर आपको जगह नहीं मिलेगी। रणथंभौर के सोर्स का कहना है, '7 दिसंबर से यहां बहुत स्टार्स आने वाले हैं। सलमान कभी सुना था कि वो 9 दिसंबर को आएंगे लेकिन फिर सुना कि वो नहीं आ रहे। चलो अब देखते हैं कौन आएगा और कौन नहीं।' ईटाइम्स को ये भी पता चला है कि करीब 45 होटल बुक हो चुके हैं। सोर्स ने बताया, 'यहां होटल बहुत बड़े नहीं हैं। रणथंभौर में छोटे होटल हैं। इसलिए ये कोई बड़ी बात नहीं है कि शादी के लिए 40 से अधिक होटल बुक किए हैं, जिसमें बॉलिवुड सिलेब्स आ रहे हैं।' बताते चलें कि उपासना वोहरा ने मीडिया पोर्टल को बताया था, 'शादी की डेट्स की तैयारी को लेकर मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं। शादी नहीं हो रही है। अगर ऐसा कुछ होता तो वे इसकी घोषणा करेंगे। बॉलिवुड में अक्सर इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं और बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही थी। हाल ही में मेरे भाई के साथ मेरी बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। मैं अब इस मुद्दे पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती, फिलहाल शादी नहीं हो रही है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3I3x6Jt

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक