रणबीर-आलिया ने पूरे एक साल के लिए टाल दी अपनी शादी? जानें अब कब हो सकती है इनकी शादी

पिछले काफी समय से और की शादी की खबरें चलती रहती हैं। इस साल भी कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि अब कहा है कि इन्होंने अपनी शादी टाल दी है और अब यह शादी दिसंबर 2022 में होगी। अगर ऐसा है तो इस कपल ने पूरे एक साल के लिए अपनी शादी टाल दी है। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर-आलिया के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि इन दोनों के पास इस समय इतना काम है कि इनके पास पूरे साल शादी का टाइम ही नहीं हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं जो भारत से बाहर होगा। ऐसे में इसकी तैयारी और शादी के लिए काफी टाइम लगेगा। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया शादी से पहले और शादी के बाद लंबी छुट्टियों पर भी रहेंगे। वैसे बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि वह 2020 में ही आलिया से शादी कर चुके होते अगर कोरोना वायरस की लहर नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा था कि वह जल्द ही शादी की डेट भी फिक्स कर लेना चाहते हैं। अब देखना होगा कि इनकी शादी की डेट का अनाउंसमेंट कब होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर पहली बार स्क्रीन पर अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इसके अलावा जहां रणबीर कपूर 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की एक फिल्म में काम कर रहे हैं वहीं आलिया जल्द ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'RRR' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3E1RNDj

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक