ऐक्‍ट्रेस निकिता दत्ता संग बाइक सवार 2 बदमाशों ने की छीना-झपटी, सदमे में ऐक्ट्रेस ने बताई आपबीती

शाहिद कपूर () और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' () में नजर आईं ऐक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) इस वक्त सदमे में हैं। निकिता के साथ ही हाल ही मुंबई में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके बाद से वह शौक में हैं। निकिता के साथ हाल ही मुंबई में स्नैचिंग हो गई। दो बाइक सवार लोगों ने उनके सिर में मारकर हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। निकिता दत्ता ने पूरी घटना का जिक्र अपने इंस्टाग्राम (Nikita Dutta Instagram) अकाउंट पर किया है। निकिता ने बताया है कि जब वह कल (29 नवंबर) को रात 7:45 बजे बांद्रा की सड़कों पर घूम रही थीं तो तभी दो बाइक सवार आए। उन्होंने पीछे से निकिता दत्ता के सिर पर हाथ मारा और स्नैचर्स ने हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। निकिता इससे पहले कुछ कह या कर पातीं, स्नैचर्स भाग गए। अपने साथ घटी इस घटना को शेयर करने के साथ ही निकिता दत्ता ने सभी लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा है। निकिता ने पोस्ट में आगे बताया कि उनके आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए आगे आने लगे। उनमें से कुछ ने उन स्नैचर्स को पकड़ने की भी कोशिश की। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो निकिता दत्ता ने साल 2014 में 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में दिखीं। निकिता हाल ही फिल्म 'द बिग बुल' () में अभिषेक बच्चन () की वाइफ के रोल में भी नजर आई थीं। फिल्मों के अलावा निकिता 'एक दूजे के वास्ते', 'हासिल' और 'ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी' जैसे टीवी शोज भी कर चुकी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ZDVHDn

Comments

Popular posts from this blog

'बेल बॉटम' में लारा दत्‍ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया

टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया अंकित तिवारी का नया गाना 'तारीफें'

अभिषेक बच्चन ने बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, साल 2014 में बने थे इस घर के मालिक